तैयार है योजना, 4 अक्टूबर को होगा शिलान्यास; बिहार में गंगा किनारे बनेंगी ₹17000 करोड़ की 3 सड़कें

बिहार सरकार ने गंगा किनारे बनने वाली तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. करीब 17,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ये सड़कें हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल (HAM) के तहत विकसित होंगी. इन सड़कों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 अक्टूबर को इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. यह कदम बिहार के बुनियादी ढांचे और विकास की दिशा में अहम माना जा रहा है.

बिहार सड़क परियोजना Image Credit: Freepik.com

Bihar road project: बिहार सरकार ने राज्य में आर्थिक गतिविधियों और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा नदी के किनारे बनने वाली तीन प्रमुख सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है. राज्य के सड़क निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने बताया कि इन तीनों परियोजनाओं को हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल (HAM) के तहत लगभग 17,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि ये सड़कें न केवल कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी बल्कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण पर्यटकों को भी आकर्षित करेंगी, क्योंकि ये गंगा नदी के समानांतर होंगी.

कहां होगा निर्माण

हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल (HAM) क्या है?

इस मॉडल के तहत, सरकार परियोजना लागत का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा वहन करती है, जबकि शेष 60 प्रतिशत धनराशि निजी डेवलपर द्वारा लगाई जाती है. निर्माण के बाद, डेवलपर एक निर्धारित कंसेशन अवधि के लिए सड़क का संचालन करता है. इससे निजी निवेशकों पर बोझ कम हो जाता है.

4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास

मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. विशेष रूप से, मुंगेर-भागलपुर-सबौर का लगभग 84 किमी लंबा गंगापथ मुंगेर, सुल्तानगंज और भागलपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़कर बिहार की एक प्रमुख जीवनरेखा बन जाएगा.

यह गंगापथ भागलपुर और मुंगेर के लिए एक रिंग रोड का भी काम करेगा, जिससे शहरों में यातायात जाम की स्थिति में काफी सुधार होगा. उन्होंने बताया कि तीनों सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और स्वीकृति पत्र जारी कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 अक्टूबर को इनमें से एक परियोजना का शिलान्यास करेंगे.

जल्द ही होने वाला है चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम बिहार में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेगी. उम्मीद है कि टीम के दौरे के तुरंत बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी, क्योंकि 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

यह भी पढ़ें: 5 साल में 17000% का रिटर्न! ₹1 लाख को बना दिया ₹1.75 करोड़, अब किया दो कंपनी का अधिग्रहण; शुक्रवार को रखें नजर