नोएडा & ग्रेटर नोएडा में क्या हैं अपार्टमेंट्स की लेटेस्ट कीमतें, यहां है सबसे कम दाम, जानें अलग-अलग सेक्टर के प्राइस
अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा में अपार्टमेंट लेने की योजना बना रहे हैं और अलग-अलग सेक्टर की कीमतों को लेकर जानकारी लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. हमने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टर में इन दिनों चल रही अपार्टमेंट की कीमतों की लिस्ट तैयार की है जिससे आपको अपने बजट के हिसाब से लोकेशन चुनने में मदद मिलेगी.
अपना घर लेना हर किसी का सपना होता है लेकिन प्रॉपर्टी की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते अब घर लेना आसान काम नहीं रहा है. दिल्ली NCR में इन दिनों रियल एस्टेट सेक्टर में काफी तेजी देखी जा रही है और कई बिल्डर्स अपने नये-नये प्रोजेक्ट्स लांच कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुनियादी ढांचे के विकास से पिछले 5 साल में अपार्टमेंट्स की कीमतें 2.5 गुना बढ़ी हैं जबकि प्लॉट्स की कीमतें छह गुना से अधिक बढ़ी हैं. Timesproperty.com ने मैजिकब्रिक्स रिसर्च के हवाले से नोएडा & ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में इन दिनों चल रही अपार्टमेंट्स की लेटेस्ट कीमतें बताई हैं. तो आइये जानते हैं कि किस सेक्टर में कीमत सबसे कम है और कहां की कीमतें आसमान छू रही हैं.
इस सेक्टर में है सबसे कम कीमत
मैजिकब्रिक्स रिसर्च के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 107 में इन दिनों अपार्टमेंट्स की कीमतें सबसे कम हैं. सेक्टर 107 में अपार्टमेंट्स की कीमतें 7900 रुपये से 10300 रुपये प्रति वर्ग फीट चल रही हैं.
नोएडा का यह सेक्टर है सबसे महंगा
मैजिकब्रिक्स रिसर्च के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 146 में अपार्टमेंट्स की कीमतें सबसे अधिक हैं और यहां 14200 रुपये से 18700 रुपये प्रति वर्ग फीट का रेट चल रहा है.
नोएडा एक्सटेंशन में क्या हैं कीमतें
नोएडा एक्सटेंशन में अपार्टमेंट्स के रेट आजकल आसमान पर हैं. बावजूद इसके दिन-ब-दिन इनकी मांग बढ़ रही है. नोएडा एक्सटेंशन में अपार्टमेंट्स की कीमतें 17000 रुपये से 27900 रुपये प्रति वर्ग फीट तक पहुंच गई हैं.
Noida के अलग-अलग सेक्टर में अपार्टमेंट्स की कीमतें
सेक्टर | कीमत (₹ प्रति वर्ग फुट) |
---|---|
सेक्टर 43 | 11,800 – 17,300 |
सेक्टर 45 | 11,200 – 17,000 |
सेक्टर 75 | 9,000 – 12,300 |
सेक्टर 78 | 8,900 – 13,600 |
सेक्टर 107 | 7,900 – 10,300 |
सेक्टर 128 | 10,800 – 18,200 |
सेक्टर 137 | 8,900 – 13,600 |
सेक्टर 146 | 14,200 – 18,700 |
सेक्टर 150 | 9,800 – 14,600 |
नोएडा एक्सटेंशन | 17,600 – 27,900 |
यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बढ़ी अपार्टमेंट की कीमतें
इन्वेस्टोएक्सपर्ट की रिपोर्ट के अनुसर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे अपार्टमेंट की औसत कीमतें पिछले पांच वर्ष में 158 प्रतिशत बढ़ी हैं. यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे अपार्टमेंट्स की औसत कीमतें 2020 में 3,950 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2025 में 10,200 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई हैं.
इन्वेस्टोएक्सपर्ट एडवाइजर्स के एमडी विशाल रहेजा ने कहा है कि भूखंडों के मूल्यों में भारी वृद्धि निवेशकों के विश्वास और जेवर हवाई अड्डा तथा यूईआर-II जैसी बड़े पैमाने की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की परिवर्तनकारी क्षमता को दर्शाती हैं.