लक्ष्मी मित्तल से जुड़ी कंपनी ने लुटियंस दिल्ली में खरीदा बंगला, कीमत 310 करोड़ रुपये; अलवर शाही परिवार से है नाता

दिल्ली-एनसीआर में इस साल की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी डील में लक्ष्मी मित्तल से जुड़ी जेंटेक्स मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने लुटियंस दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित 3540 वर्ग गज के बंगले को 310 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह बंगला 1930 में बना था और पहले अलवर के शाही परिवार के पास था.

लक्ष्मी मित्तल से जुड़ी कंपनी ने खरीदा लुटियंस दिल्ली में बंगला. (प्रतीकात्मक चित्र) Image Credit:

दिल्ली-एनसीआर में इस साल की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी डील सामने आई है. स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल से जुड़ी मुंबई की कंपनी जेंटेक्स मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने लुटियंस दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित एक आलीशान बंगला 310 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह डील जून 2025 में रजिस्टर्ड हुई और इसे अब तक की सबसे महंगी डील माना जा रहा है. इस सौदे पर 21.70 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भी चुकाई गई है.

किसने खरीदा बंगला

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, जेंटेक्स मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने यह बंगला खरीदा है. यह कंपनी स्टील उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल से जुड़ी मानी जाती है. हालांकि मित्तल की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. कंपनी के निदेशकों में सूर्य कुमार कानोडिया का नाम शामिल है. यह बंगला 3540 वर्ग गज में फैला हुआ है. सौदे की कीमत प्रति वर्ग गज करीब 8.75 लाख रुपये बैठती है. बंगले का कुल साइज करीब 31860 वर्ग फुट है. इसे दिल्ली के अब तक के सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में गिना जा रहा है.

1930 में बना था बंगला

यह बंगला 1930 में बनाया गया था और पहले यह अलवर के शाही परिवार के पास था. इसे महाराज कुमार यशवंत सिंह ऑफ अलवर के नाम से जाना जाता है. यशवंत सिंह ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली के गोल्फ लिंक इलाके में भी 100 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा था.

मित्तल के पास पहले से बंगला

लक्ष्मी मित्तल के पास पहले से ही लुटियंस दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर एक आलीशान बंगला मौजूद है. रियल एस्टेट बाजार के जानकारों का कहना है कि यह खरीद दिखाती है कि लुटियंस दिल्ली अब भी देश के लग्जरी हाउसिंग सेक्टर का सबसे बेहतर इलाका है.

ये भी पढ़ें- हाईवे और एक्सप्रेसवे में क्या है अंतर, जानें स्पीड लिमिट, टोल रेट और पैसे बचाने का तरीका

लुटियंस दिल्ली की महंगी डील्स

बीते कुछ सालों में लुटियंस दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई बड़ी प्रॉपर्टी डील्स हुई हैं. हाल ही में क्रिसकैपिटल पार्टनर संजय कुकरेजा और उनकी पत्नी ने 155 करोड़ रुपये में गोल्फ लिंक में प्रॉपर्टी खरीदी. वहीं सुशील अंसल की पत्नी ने अपना बंगला 241 करोड़ रुपये में बेचा. इसके अलावा राजीव सिंह और राहुल गौतम जैसी हस्तियों ने भी यहां करोड़ों की प्रॉपर्टी डील्स की हैं.