नेशनल हाईवे-पूर्वांचल-आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आ जाए मुसीबत, तो इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत करें कॉल
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा उपलब्ध कराई गई हेल्पलाइन सर्विस आपके लिए बड़ी मददगार साबित हो सकती है. तो इस तरह आप ले सकते हैं, इसके लिए अथॉरिटी ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. आइए विस्तार से सभी के बारे में जानकारी देते हैं
Expressway Problem Toll Free Number: देशभर में रोजाना लाखों लोग हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं. ऐसे में कई बार गाड़ी की खराबी, पेट्रोल खत्म होना या अचानक एक्सीडेंट जैसी समस्याएं सामने आ जाती हैं, जो यात्रियों के लिए चिंता और डर का विषय बन जाता हैं. ऐसे में घबराने की बजाय नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा उपलब्ध कराई गई हेल्पलाइन सेवा आपके लिए बड़ी मदद साबित हो सकता है. तो इस तरह आप ले सकते हैं, इन हेल्पलाइन नम्बर से मदद हाइवे पर गाड़ी चलाते समय आपको कोई भी दिक्कत आती है तो आप अपने फोन से एक नंबर डायल कर सकते हैं, वह नंबर है 1033 यह नेशनल हाइवे का हेल्पलाइन नंबर है और यह 24×7 चालू रहता है, आप इसे दिन-रात किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन में डायल कर सकते हैं.
क्या है हेल्पलाइन नंबर?
NHAI का हेल्पलाइन नंबर 1033 एक ऐसा नंबर है जिसपर हाईवे या एक्सप्रेसवे पर फंसी किसी भी गाड़ी से कॉल करके आप तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपको अपनी लोकेशन और नाम बताना होता है, जिसके बाद आपकी गाड़ी को टोइंग वैन के माध्यम से नजदीकी गराज तक पहुंचाया जाएगा. अगर आप एक्सीडेंट की स्थिति में हों तो टोल प्लाजा की एंबुलेंस आपकी सहायता के लिए तुरंत पहुंचती है, जो प्राथमिक उपचार के साथ आपको नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करती है. यह सेवा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है, जिससे हाईवे पर फंसे लोग तुरंत मदद पा सकते हैं.
यदि आप यूपी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी का सामना करते हैं, ऐसे में कई बार गाड़ी की खराबी, पेट्रोल खत्म होना या अचानक एक्सीडेंट जैसी समस्याएं सामने आ जाती हैं. तो मदद के लिए 14449 पर कॉल करें. यह एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर है. जिसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) द्वारा संचालित किया जाता है, और कुछ ही मिनटों में एक यूपीडा टीम आपकी सहायता के लिए पहुंचेगी.
यूपी के इस एक्सप्रेसवे पर मदद ले इन हेल्पलाइन नम्बर से
Purvanchal Expressway Control Room
हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर- 18008894776,18008895776
हेल्पलाइन नम्बर-8810771898,8810771899
Agra – Lucknow Expressway
हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर-18001233127, 18001233128
हेल्पलाइन नम्बर- 6390001213, 6390001214, 7818072620
Bundelkhand Expressway Control Room
हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर-18008890972, 18008891032
हेल्पलाइन नम्बर- 8810763962, 8810763963
अपातकाल सिचुएशन में
Emergency Helpline No- 14449
हाईवे पर गाड़ी की समस्या या एक्सीडेंट हो जाए तो घबराएं नहीं.
- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का हेल्पलाइन नंबर 1033 है, जिसपर कॉल करके मदद मांगी जा सकती है.
- कॉल करने के बाद आपको अपनी लोकेशन और नाम बताना होगा. जिससे टिम आपके पास आ सके.
- आपकी गाड़ी के लिए टोइंग वैन भेजी जाएगी जो आपकी गाड़ी को नजदीकी गराज तक पहुंचाएगी.
- अगर एक्सीडेंट हुआ है तो टोल प्लाजा की एंबुलेंस तुरंत आपकी सहायता के लिए आएगी और प्राथमिक उपचार के साथ अस्पताल पहुंचाएगी.
- नई कार खरीदते समय या कार इंश्योरेंस करते समय Road Side Assistance की सुविधा जरूर जांचें और अपने इंश्योरेंस में इसे शामिल कराएं.
किस सिचुएशन में आप टोल-फ्री नंबर 1033 पर कॉल कर सकते हैं?
अगर सड़क दुर्घटना होती है, तो घटनास्थल पर एम्बुलेंस भेजी जाती है और घायलों को निकटतम अस्पताल ले जाया जाता है.
अगर रास्ते में वाहन का फ्यूल खत्म हो जाता है, तो पेट्रोल व्हीकल चालक दल को पांच लीटर पेट्रोल या डीजल लाने के लिए भेजा जाएगा. हालांकि, यह नहीं भूलना चाहिए कि यहां वाहन चालक को फ्यूल की कीमत चुकानी होगी.
अगर किसी वाहन का टायर पंचर हो जाता है, तो गश्ती कर्मी आकर टायर को ठीक करने में मदद करेंगे.
निशुल्क हैं सेवाएं
टोल फ्री नंबर 1033 पर कॉल करने से देश के किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए ये सभी सेवाएं निशुल्क हैं. वाहन चालक के कॉल करने के 20-25 मिनट के भीतर गश्ती और बचाव कर्मी घटना स्थल पर पहुंच जाते हैं.
नई कार खरीदने वालों के लिए भी यह जानना जरूरी है कि कई कंपनियां कार के साथ फ्री रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा देती हैं. इसके अलावा, कार इंश्योरेंस लेते समय इस सुविधा को अपनी पॉलिसी में शामिल कराना बहुत लाभकारी होता है. इससे एक्सीडेंट या अन्य आपातकालीन स्थिति में आपको भारी खर्च से राहत मिलती है. बल्कि हाईवे यात्रा को सुरक्षित और परेशानी मुक्त बनाने में भी सहायक होती हैं. इसलिए, यदि आप भी अक्सर हाईवे या एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते हैं, तो NHAI हेल्पलाइन नंबर 1033 को अपने फोन में सेव जरूर कर लें. अगर किसी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर अचानक एक्सीडेंट हो जाए तो घबराएं नहीं.
ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी बेचने पर बचाना चाहते हैं कैपिटल गेन टैक्स? जानें ये तरीके जो बचा सकते हैं आपका पैसा