कहां पहुंचा आगरा-कोलकाता नेशनल हाई वे का काम, जानें कब तक होगा पूरा और किन जिलों को करेगा कनेक्ट
यह हाईवे उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के डंकुनी (कोलकाता के पास) तक पहुंचता है. यह राजमार्ग बिहार,झारखंड होते हुए चार राज्यों को आपस में जोड़ता है और देश की आर्थिक धड़कन कहा जा सकता है. NHAI भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग ने दावा किया है कि इस बार काम बिना रुके ढंग से हुआ तो जनवरी 2026 तक सड़क आम जनता के हवाले कर दी जाएगी.
Agra-Kolkata National Highway: उत्तर प्रदेश से शुरू होने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (NH 19) आज देश के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्ततम राजमार्गों में से एक बन चुका है. लगभग 1,324 किलोमीटर लंबा यह हाईवे उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के डंकुनी (कोलकाता के पास) तक पहुंचता है. यह राजमार्ग बिहार,झारखंड होते हुए चार राज्यों को आपस में जोड़ता है और देश की आर्थिक धड़कन कहा जा सकता है. इसी के साथ ही NH 19 राष्ट्रीय राजमार्ग का आवागमन आगरा से दुनकनी तक का काम पूरी तरह से अभी चालू नहीं है. एक्सप्रेस-वें पर मार्च 2024 तक निर्माण काम जोरों से चल रहा था. लेकिन कुछ रुकावटों के वजह से एक्सप्रेसवें का काम रुका रहा, हालांकि यह माना जा रहा था कि अक्टूबर 2024 तक काम पूरा हो जायेगा. NHAI भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग ने दावा किया है कि इस बार काम बिना रुके ढंग से हुआ तो जनवरी 2026 तक सड़क आम जनता के हवाले कर दी जाएगी.
NH 19 की डीटेल्स
विशेषता विवरण
- कहां से- आगरा उत्तर प्रदेश
- कहां तक – डंकुनी पश्चिम बंगाल
- कुल लंबाई लगभग- 1,324 किलोमीटर
- उत्तर प्रदेश में लंबाई- 655 किमी सबसे अधिक
- अन्य राज्य बिहार – 207KM
- झारखंड- 200KM
- पश्चिम बंगाल- 209KM
- लागत- अनुमानित 35,000 करोड़ रुपये से अधिक हैं.
NH 19 उत्तर प्रदेश के कई आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण शहरों से होकर गुजरता है
मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा,औरैया,कानपुर,फतेहपुर,प्रयागराज,भदोही,मिर्जापुर,वाराणसी,मुगलसराय (चंदौली)
इन शहरों से होकर गुजरने के कारण NH 19,न सिर्फ लॉजिस्टिक्स और परिवहन का मजबूत नेटवर्क बनाता है,बल्कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी अहम भूमिका निभाता है.
ग्रांड ट्रंक रोड की ऐतिहासिक विरासत
NH 19 का सफर केवल आधुनिक सड़कों तक सीमित नहीं है. यह ऐतिहासिक ग्रांड ट्रंक रोड का ही हिस्सा है, जिसे शेरशाह सूरी ने बनवाया था. उस दौर में यह मार्ग भारत के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों के बीच व्यापार और सैन्य आवागमन की रीढ़ बना था. आज भी NH 19 राज्यों के विकास के लिये जरूरी हैं.
देश का सबसे व्यस्त National Highway
NH 19 को देश के सबसे व्यस्त हाईवे में से एक माना जाता है भारी ट्रैफिक,माल गाड़ियों की आवाजाही और यात्रियों की भारी संख्या इसे देश की ट्रांसपोर्ट रीढ़ बनाते हैं. वर्ष 2010 में राष्ट्रीय राजमार्गों की नवीन नामकरण प्रणाली के तहत दिल्ली से आगरा तक के हिस्से को NH 44 और आगरा से कोलकाता तक के हिस्से को NH 19 घोषित किया गया.
यह भी पढे़- हाईवे और एक्सप्रेसवे में क्या है अंतर, जानें स्पीड लिमिट, टोल रेट और पैसे बचाने का तरीका
सरकार द्वारा लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार, सड़कों के चौड़ीकरण और स्मार्ट हाइवे परियोजनाओं के तहत NH 19 को और बेहतर बनाने की योजनाएं चल रही हैं. इससे न सिर्फ यात्रा समय कम होगा,बल्कि भारत के पूर्वी और उत्तरी राज्यों के बीच आर्थिक कनेक्टिविटी और मजबूत होगी.
NH 19 आज सिर्फ एक सड़क नहीं,बल्कि इतिहास,व्यापार और विकास की वो धुरी है जो देश के कई हिस्सों को एक दूसरे से जोड़ती है.