न मिले नौकरी तो 1 एकड़ में लगाएं पॉली हाउस, सालाना होगी 10 लाख से अधिक कमाई, जानें कितना आता है खर्च

आजकल हर कोई ज्यादा पैसा कमाना चाहता है. लेकिन हर किसी को कोई नौकरी नहीं मिल पाती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी जानकारी दे रहे हैं जिसमें आप खेती के जरिए बंपर कमाई कर सकते हैं. इसके लिए सरकार से सब्सिडी भी मिल जाती है. हम आपको पॉलीहाउस में खेती करने करने के बारे बता रहे है. पॉलीहाउस में फसलें लगाकर किसान 4 गुना तक आमदनी हासिल कर सकते हैं.

पॉली हाउस खेती Image Credit: canva

अगर आप कई सालों से नौकरी के लिए भटक रहे हैं और इसके बावजूद भी आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है तो आप खेती करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा है, खेती करके भी अच्छी कमाई होती है लेकिन इसके लिए आपको पारंपरिक खेती का रास्ता न चुनकर कुछ अलग करना होगा. ऐसा ही एक तरीका है पॉली हाउस बनाकर खेती करने का. इसमें खेती करने के लिए एक खास किस्म की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. पॉलीहाउस में खीरा, शिमला मिर्च, टमाटर, चेरी टोमैटो, और जरबेरा की खेती अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, क्योंकि इनकी मांग साल भर रहती है. पॉली हाउस लगाने के लिए राज्य सरकारें अनुदान भी देती हैं. आइये जानते हैं इसे लगाने में कितना खर्च आता है और कितनी कमाई हो सकती है?

पॉलीहाउस लगाने का खर्च

रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में कम लागत वाले पॉलीहाउस के लिए 450 रुपये प्रति वर्ग मीटर से लेकर पूरी तरह से ऑटोमेटिक हाई-टेक पॉलीहाउस के लिए 3500 रुपये प्रति वर्ग मीटर का खर्च आता है. भारत में अलग-अलग राज्यों में एक एकड़ का पॉलीहाउस लगाने में 32,00,000 रुपये से 44,50,000 रुपये तक खर्च आता है.

नीचे लिखे आंकड़े farmatma.com से लिए गये हैं.

पॉलीहाउस का प्रकारविशेषताएँदर (रुपये/वर्ग मीटर)एक एकड़ की लागत (रुपये लाख में)
हाई-टेक पॉलीहाउसपूरी तरह से स्वचालित, सेंसोर आधारित जलवायु नियंत्रण1500 – 350060.7 – 101.6
मीडियम-टेक मेटल स्ट्रक्चर्ड पॉलीहाउसअर्ध-स्वचालित, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल (पंखा और पैड)800 – 110032.3 – 44.5
कम लागत वाला पॉलीहाउसप्राकृतिक वेंटिलेशन, फॉगर, शेड नेट; GI पाइप या बाँस/लकड़ी के खंभे450 – 75018.2 – 30.3
शेड नेट हाउसविभिन्न शेडिंग स्तर, GI पाइप, बाँस, कंक्रीट खंभे350 – 7001.41 – 2.83
वॉक-इन टनलGI/प्लास्टिक पाइप या बाँस से बना ढांचा60024.28
लो टनलGI वायर या बाँस का फ्रेम60

पॉलीहाउस लगाने में मिलती है सरकारी सब्सिडी

पॉलीहाउस लगाने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है. हर राज्य में इसके लिए अलग-अलग मानक निर्धारित हैं. कृषि विभाग के एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एक एकड़ का पॉलीहाउस बनाने में 40 लाख रूपये की लागत आती है जिसका 50 प्रतिशत हिस्सा सरकार से अनुदान यानी सब्सिडी मिलती है. इसके लिए बैंक भी लोन देते हैं.

कितनी होती है कमाई

राजस्थान के बीकानेर जिले के चतुर्भुज मेघवाल पॉलीहाउस में खीरे करते हैं. चतुर्भुज ने ‘किसान तक’ को बताया है कि उन्होंने 4048 स्क्वेयर मीटर (एक एकड़) का पॉलीहाउस बनाया है और उसमें ड्रिप सिंचाई सिस्टम भी लगाया है. चतुर्भुज ने करीब 10,000 खीरे के बीज लगाए और लगभग 60 से 70 दिन में खीरे की फसल तैयार हो गई. एक महीने के अंदर ही पैदावार शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि प्रति बेल करीब 28 किलो खीरे की उपज मिली जिससे इस एक फसल से ही चतुर्भुज को 8 से 10 लाख रुपये का मुनाफा हुआ.