ये 10 चीजें चेक किए बिना न खरीदें अपना आशियाना, वरना बुरे सपने में बदल सकता है घर खरीदने का ड्रीम

घर या फ्लैट खरीदने के समय कुछ चीजों को चेक करना बेहद ही जरूरी होता है. क्योंकि देश में कई घर खरीदारों ने अपने सपनों के घर के लिए पैसे और भरोसा लगाया, लेकिन बाद में उन्हें देरी, गुणवत्ता की कमियां, कानूनी अड़चनें और अप्रत्याशित झटके झेलने पड़े जिससे उनका पैसा भी फंसा और मानसिक रूप से परेशान भी होना पड़ा. आइये जानते हैं.

घर खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें Image Credit: canva

भारत में अपना घर खरीदने को एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता रहा है. इसे सुरक्षा, सफलता और स्थिरता का प्रतीक भी माना जाता है. लोग अपनी सुख-सुविधाओं की चीजों में कटौती करते हैं, सालों तक बचत करते हैं और घर खरीदने के सपने को साकार करने के लिए अपनी जीवन भर की जमा-पूंजी लगा देते हैं. लेकिन फिर भी, कई बार घर खरीदने का सपना एक बुरे सपने में बदल जाता है. इससे घर खरीदने वाले न केवल पैसा गंवाते हैं, बल्कि सालों का सुकून भी गंवा देते हैं. वे अक्सर मुकदमेबाजी में फंस जाते हैं और उनके पास कोई चारा नहीं बचता है. 2016 में लागू रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम (RERA) ने पारदर्शिता और सुरक्षा का वादा किया था लेकिन लगभग एक दशक बाद भी, नियामक खामियों के कारण खरीदार असुरक्षित बने हुए हैं. आइये जानते हैं कि घर (फ्लैट) खरीदने समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकी आप ऐसी परेशानी में न पड़े.

घर (फ्लैट) खरीदते समय ये चीजे जरुर चेक करें