5 साल में 5700% से ज्यादा उछला इस स्टॉक का भाव, फिर आई 6% तक की तेजी; रेलवे से मिले ऑर्डर का असर!

स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में सोमवार, 6 अक्टूबर को जोरदार तेजी देखने को मिली. स्टॉक 6 फीसदी उछलकर 133 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. यह उछाल भारी खरीदारी, बाजार की मजबूत रिकवरी और हाल में रेलवे से मिले ऑर्डर से आई है.

शेयर का भाव Image Credit: freepik

Small cap stock jumps: Servotech Renewable Power System के शेयरों में सोमवार, 6 अक्टूबर को दमदार तेजी देखने को मिली. एक ट्रेडिंग सेशन के दौरान स्टॉक 6 फीसदी तक चढ़ गया था. जबरदस्त खरीदारी और भारतीय शेयर बाजार की मजबूत रिकवरी की वजह से ये उछाल देखी गई है. यह स्मॉलकैप स्टॉक बीएसई (BSE) पर 133 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया, जो दिन का उच्च स्तर था.

तेजी के पीछे कारण

कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी के पीछे भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम प्रमुख वजह रही. 6 अक्टूबर को करीब 11 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जो एक हफ्ते के औसत 3 लाख और एक महीने के औसत 7 लाख शेयरों से कहीं ज्यादा थी. इससे इतर कंपनी को हाल में मिले रेलवे से ऑर्डर ने भी थोड़ा सपोर्ट किया है. साथ ही, भारतीय शेयर बाजार के पॉजिटिव माहौल ने भी सर्वोटेक के शेयरों को सपोर्ट दिया. सोमवार को सेंसेक्स 600 अंक (0.75 फीसदी) से ज्यादा चढ़ गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स ने 25,000 का स्तर पार कर लिया.

क्या है नया ऑर्डर?

सोलर सॉल्यूशंस मैन्युफैक्चरर सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम ने हाल ही में बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. कंपनी ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि उसे नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, आगरा डिवीजन से 3 मेगावाट का ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट मिला है, जिसकी कुल कीमत 13 करोड़ रुपये है. कॉन्ट्रैक्ट के तहत, कंपनी इस प्रोजेक्ट का पूरा काम- डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग खुद संभालेगी. इस प्रोजेक्ट के तहत अलग-अलग रेलवे साइट्स पर विभिन्न क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

शेयर प्राइस परफॉर्मेंस

पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों में लगभग 6.35 फीसदी की बढ़त हुई है. हालांकि, 3 महीने में यह स्टॉक करीब 10 फीसदी गिरा भी है. YTD आधार पर सर्वोटेक के शेयरों में 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले एक साल में शेयर 26 फीसदी टूटे हैं. हालांकि, पिछले 3 सालों में इस स्टॉक ने 725 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 5 साल में स्टॉक के भाव में 5,715 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कंपनी का मार्केट कैप 2,836 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- इस इंफ्रा कंपनी पर हो रही ऑर्डर्स की बरसात, YTD ₹12800 करोड़ का मिला काम, मंडे को फिर मिले नए प्रोजेक्ट्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.