सचिन-शाहरूख की बीवियां, नौकरों के लिए क्यों खरीद रहीं आलीशान घर, पैसा लगाने के पीछे ये है फायदा
मुंबई के अमीर और मशहूर हस्तियों में अपने घरेलू स्टाफ के लिए अपार्टमेंट खरीदने या किराए पर लेने का नया ट्रेंड चल रहा है. अंजलि तेंदुलकर और गौरी खान जैसी शख्सियतें अपने कर्मचारियों की सुविधा के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही हैं. यह कदम स्टाफ को पास रखने और उनके लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के साथ-साथ एक निवेश का जरिया भी बन गया है.
Mumbai real estate: भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कई मशहूर हस्तियां और धनी लोग अपने घरेलू स्टाफ के लिए अपार्टमेंट खरीदने या किराए पर लेने की वजह से खबरों में हैं. ये लोग अपने स्टाफ को न केवल पास में रखना चाहते हैं, बल्कि उनकी सुविधा और बेहतर लाइफस्टाइल के लिए बड़े खर्च करने को भी तैयार हैं. अंजलि तेंदुलकर, गौरी खान और कई कंपनी के मालिक जैसे लोग इस ट्रेंड का हिस्सा हैं, जो अपने स्टाफ के लिए स्पेशल घर खरीदते हैं या रेंट पर लेते हैं. हर खरीदारी का मकसद तोहफा देना नहीं होता. कई बार यह निवेश का भी एक तरीका होता है.
अंजलि तेंदुलकर ने खरीदा 32 लाख का फ्लैट
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने अगस्त 2025 में अपने स्टाफ के लिए मुंबई के पास वसई में 32 लाख रुपये का अपार्टमेंट खरीदा. HT की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह 391 वर्ग फुट का फ्लैट पेनिनसुला हाइट्स बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर है. इस डील को 30 मई 2025 को रजिस्टर किया गया, जिसमें 1.92 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस शामिल थी.
गौरी खान ने भी लिया स्टाफ के लिए फ्लैट
मशहूर इंटीरियर डिजाइनर और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने जून 2025 में अपने स्टाफ के लिए मुंबई के खार वेस्ट में एक 2BHK फ्लैट किराए पर लिया. इस फ्लैट का किराया 1.35 लाख रुपये प्रति माह है. यह फ्लैट पाली हिल में उनके किराए के घर से सिर्फ 100 मीटर दूर है, जहां वे अपने बंगले मन्नत के रेनोवेशन के दौरान रह रहे हैं. पाली हिल के पंकज प्रीमाइसेस कोऑपरेटिव सोसाइटी में यह 725 वर्ग फुट का फ्लैट है, जिसमें हॉल, किचन, दो बेडरूम और दो बाथरूम हैं. यह एग्रीमेंट 3 साल के लिए किया गया है.
यह भी पढ़ें: इस नवरात्रि मुंबई हाउसिंग मार्केट में दिखी चमक, 9 दिनों में 6,238 प्रॉपर्टीज हुईं रजिस्टर्ड, जानें वजह
बिजनेस मैन भी खरीदते हैं स्टाफ के लिए फ्लैट
एक बड़ी फार्मा कंपनी के मालिक ने इस साल की शुरुआत में मुंबई के बांद्रा में अपने स्टाफ के लिए 9 करोड़ रुपये का 1,000 वर्ग फुट का फ्लैट खरीदा. इस बिल्डिंग से समुद्र दिखता है यानी सी फेसिंग है. अपने कुक और अन्य स्टाफ को पास में रखने के लिए उन्होंने उसी बिल्डिंग में एक और फ्लैट खरीदा.
अमीर शख्स अपने स्टाफ को दे रहे हैं घर का तोहफा
एक डेवलपर ने HT को बताया कि धनी परिवार अपने स्टाफ को पास में रखने के लिए ज्यादा कीमत देने को तैयार रहते हैं. कुछ मामलों में, लंबे समय तक सेवा देने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय या सेवा पूरी होने पर अपार्टमेंट तोहफे में दिए जाते हैं. 9 करोड़ रुपये के बांद्रा फ्लैट को शायद स्टाफ को तोहफे में न दिया जाए, लेकिन 1 करोड़ रुपये से कम कीमत वाले फ्लैट को धनी लोग अक्सर अपने स्टाफ के नाम कर देते हैं. हालांकि, हर खरीदारी का मकसद तोहफा देना नहीं होता. कई बार यह निवेश का भी एक तरीका होता है.