90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए Manas Polymers के शेयर, 1 लॉट पर हर निवेशक को हुआ ₹116640 का मुनाफा
मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज के शेयरों ने 6 अक्टूबर को NSE इमर्ज पर शानदार शुरुआत की. शेयर 153.90 रुपये पर लिस्ट हुए, जो 81 रुपये के आईपीओ अपर प्राइस बैंड से 90 फीसदी अधिक था. हालांकि, बाद में इसमें 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने अपने आईपीओ से 23.5 करोड़ रुपये जुटाए.

Manas Polymers Listing: मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों ने 6 अक्टूबर को NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर शानदार शुरुआत की. शेयर 153.90 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो IPO की कीमत 81 रुपये से 90 फीसदी अधिक है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इसके शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई है. 1 बजकर 21 मिनट पर यह 146.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

ग्रे मार्केट में उम्मीदें थीं कम
लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में IPO की कीमत से केवल 4 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. 9 बजकर 28 मिनट पर इसका GMP 3 रुपये था. ये 4800 रुपये की लिस्टिंग गेन की ओर संकेत कर रहा था. लेकिन इसकी लिस्टिंग निवेशकों की उम्मीद और GMP के आंकड़ों से कहीं बेहतर रहा.
यह भी पढ़ें: Pace Digitek के शेयर 3.6% प्रीमियम पर लिस्ट, GMP अनुमान से कम हुआ मुनाफा, निवेशक निराश
मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज IPO के बारे में
कंपनी ने 23.5 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूरी तरह से नए 29 लाख से अधिक शेयरों का IPO लॉन्च किया था. यानी आईपीओ की पूरी रकम कंपनी के पास गई. शेयरों की कीमत 76-81 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी. निवेशकों को कम से कम 1,600 शेयरों के लिए बोली लगानी थी, जिसके लिए 1,29,600 रुपये का निवेश करना जरूरी था.
IPO को मिला शानदार समर्थन
तीन दिन की बोली के बाद यह 1.24 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा रुचि QIB ने दिखाई है. NII कैटेगरी में 1.78 गुना बोली लगी. कंपनी IPO से प्राप्त राशि का उपयोग सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने, निश्चित संपत्तियों की खरीद और सामान्य कॉर्पोरेट परपज के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने में करेगी.
क्या करती है कंपनी?
मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज लिमिटेड की स्थापना जनवरी 2024 में हुई. ये उच्च गुणवत्ता वाले फूड-ग्रेड PET प्रीफॉर्म, बोतलें, जार और ढक्कन बनाती है. यह कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन और डिस्ट्रीव्यूशन में भी काम करती है और एक स्वतंत्र बिजली उत्पादक (IPP) के रूप में जानी जाती है. यह विभिन्न इंडस्ट्री जैसे ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन, पैकेजिंग, कृषि और ऊर्जा को सेवाएं देती है. साथ ही पर्यावरण पर असर कम करने के लिए सतत सोल्यूशन्स भी प्रदान करती है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Olectra Greentech vs JBM Auto: कौन बस स्टॉक का किंग, किसका ऑर्डर बुक ज्यादा; रिटर्न में किसनी मारी बाजी

HEC Infra ने जीते दो बड़े ऑर्डर, पानी और इलेक्ट्रिसिटी से होगी धमाकेदार कमाई; जानें स्टॉक का हाल

रेखा झुनझुनवाला का इस सरकारी बैंक पर बढ़ा भरोसा, खरीदे और शेयर, एक हफ्ते में 7% उछला, 594% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
