Pace Digitek के शेयर 3.6% प्रीमियम पर लिस्ट, GMP अनुमान से कम हुआ मुनाफा, निवेशक निराश
पेस डिजिटेक का आईपीओ आज 6 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हो गया. यह ₹819.15 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू था. BSE पर शेयर 3.6 फीसदी प्रीमियम पर ₹226.85 और NSE पर 2.7 प्रीमियम पर लिस्ट हुआ हालांकि, आईपीओ को निवेशकों का सुस्त रिस्पॉन्स मिला और यह सिर्फ 1.68 गुना ही सब्सक्राइब हुआ. कंपनी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन मुहैया कराती है.

Pace Digitek Listing: Pace Digitek आज यानी 6 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट हो चुकी है. इसकी लिस्टिंग मामूली प्रीमियम पर हुई है. पेस डिजिटेक लिमिटेड का आईपीओ 819.15 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू था. यह पब्लिक ऑफर पूरी तरह से 819.15 करोड़ रुपये के 3.74 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था. यानी इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम कंपनी के पास ही गई. आईपीओ का प्राइस बैंड 208 रुपये से 219 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था.
Pace Digitek लिस्टिंग
BSE पर Pace Digitek के शेयर 3.6 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इसकी लिस्टिंग 226.85 रुपये पर हुई. वहीं NSE यह 2.7 फीसदी के प्रीमियम पर यह लिस्ट हुआ, क्योंकि यह अपने अपर प्राइस बैंड से 6 रुपये अधिक पर बाजार में दस्तक दी है.
26 सितंबर को इस कंपनी का आईपीओ बिडिंग के लिए खुला था. इसका प्राइस बैंड 208 से 219 रुपये रखा गया था. रिटेल निवेशक ने इसमें 14892 रुपये निवेश किए थे.
यह भी पढ़ें: 1 रुपये से सस्ते इस स्टॉक में दिख सकती है हलचल, कंपनी पहली बार बांटेगी बोनस शेयर, इस हफ्ते है रिकॉर्ड डेट
कैसा रहा सब्सक्रिप्शन?
तीन दिनों के दौरन इश्यू को निवेशकों की ओर से काफी सुस्त रिएक्शन मिला. इन दौरान आईपीओ केवल 1.68 गुना ही भर पाया है. इसमें सबसे ज्यादा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की ओर से बोली लगी है. एनआईआई ने कुल 3.06 गुना दांव लगाया है. रिटेल निवेशकों ने 1.09 गुना ही दांव लगाया.
GMP क्या कर रहा था इशारा?
इस इश्यू का जीएमपी 5.5 फीसदी लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा था, लेकिन लिस्टिंग इससे कम पर हुई. 9 बजकर 30 मिनट पर इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 12 रुपये था, जो लगभग 816 रुपये लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा था.
क्या करती है कंपनी?
साल 2007 में स्थापित Pace Digitek एक मल्टी-डिसिप्लिनरी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. कंपनी का फोकस टेलीकॉम पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर पर है, जिसमें टेलीकॉम टावर इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑप्टिकल फाइबर केबल्स (OFC) शामिल हैं. कंपनी देश के टेलीकॉम नेटवर्क को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाती रही है. इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर Unistone Capital है.
Latest Stories

90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए Manas Polymers के शेयर, हर निवेशक को हुआ ₹116640 का मुनाफा

रेखा झुनझुनवाला का इस सरकारी बैंक पर बढ़ा भरोसा, खरीदे और शेयर, एक हफ्ते में 7% उछला, 594% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न

ये 5 छुपे स्टॉक बन सकते हैं सोने की खान! P/E है 52.5, ₹72 अरब ऑर्डर बुक में; पांच साल में दे चुकीं 3544% रिटर्न
