1 रुपये से सस्‍ते इस स्‍टॉक में दिख सकती है हलचल, कंपनी पहली बार बांटेगी बोनस शेयर, इस हफ्ते है रिकॉर्ड डेट

एग्री कंपनी Harshil Agrotech Ltd बोनस शेयर बांटने वाली है, इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी गई है. ऐसे में जिन निवेशकों के पास निर्धारित तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे उन्‍हें इस अतिरिक्‍त शेयर का लाभ मिलेगा. तो कब है रिकॉर्ड डेट और कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन, यहां चेक करें पूरी डिटेल.

पेनी स्टॉक Image Credit: money9live.com

Harshil Agrotech bonus share: एग्री स्‍टॉक Harshil Agrotech Ltd के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. दरअसल कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है, जो इस हफ्ते है. ये पहला मौका है जब कंपनी बोनस शेयर बांटेगी. ऐसे में एक रुपये से सस्‍ते इस पेनी स्‍टॉक पर नजर बनाए रखें.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि Harshil Agrotech Ltd अब 32 शेयर पर 10 बोनस शेयर दे रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 अक्‍टूबर तय की गई है. ऐसे में जिन निवेशकों के पास तय तारीख तक कंपनी के शेयर रहेंगे, वे बोनस इश्यू के लिए पात्र माने जाएंगे.

स्टॉक की हालत खराब, लेकिन रिकॉर्ड चमकदार

Harshil Agrotech Ltd के शेयर भले ही अभी नेगेटिव रिटर्न दे रहे हो, बीते शुक्रवार यानी 3 अक्‍टूबर को भले ही शेयर 4% की गिरावट के साथ 0.72 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे. एस साल में स्टॉक में 90% की गिरावट आई है, लेकिन लॉन्‍ग टर्म में इसने अच्‍छा रिटर्न दिया है.

2 साल में: 242% की तेजी

3 साल में: 379% का रिटर्न

5 साल में: 1109% का रिटर्न

यह भी पढ़ें: लंबी रेस के घोड़े हैं ये 5 स्‍टॉक्‍स! डिफेंस से लेकर पावर सेक्‍टर में चलता है सिक्‍का, कंपनियों पर ना के बराबर कर्ज, रखें नजर

स्टॉक हो चुके हैं स्प्लिट

Harshil Agrotech Ltd भले ही पहली बार बोनस शेयर बांटेगी, लेकिन इसके स्‍टॉक भले ही स्प्लिट हो चुके हैं. 2024 में इस एग्री कंपनी ने अपने शेयरों को 1:10 के रेशियों में स्प्लिट किया था. यानी एक शेयर को 10 हिस्सों में बांट दिया गया था. इसके साथ ही कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू भी 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये कर दी गई थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. ये डेटा 12 अक्टूबर 2024 से 02 सितंबर 2025 तक का है.