इन वजहों से बाजार में तेजी, निफ्टी 25000 और बैंक निफ्टी 56000 पार; अब इस लेवल पर रखें नजर!
आज बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही. निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा उछलकर 25,000 के पार निकल गया, जबकि सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 81,450 के स्तर पर पहुंच गया. बाजार में तेजी का कारण बैंकिंग और आईटी शेयरों में मजबूती रही. इसके अलावा टेक्निकल चार्ट पर भी निफ्टी को बल मिला है.

Why Stock Market Rally Today: सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार के लिए शानदार रही. सोमवार को निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा उछलकर 25,000 के पार निकल गया, जबकि सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 81,450 के स्तर पर पहुंच गया. बाजार में तेजी का कारण बैंकिंग और आईटी शेयरों में मजबूती रही. निफ्टी ने 25,013 का स्तर पार किया, जो हालिया गिरावट का लगभग 50 फीसदी रिकवरी लेवल है. सितंबर 18 को निफ्टी 25,448 तक गया था और 30 सितंबर को 24,587 तक गिरा था. अब 25,017 का स्तर बाजार के लिए अगला अहम रेजिस्टेंस माना जा रहा है.
बैंक निफ्टी का धमाकेदार प्रदर्शन
बैंक निफ्टी लगातार पांचवें दिन चढ़ा और सोमवार को 450 अंकों की तेजी के साथ 56,000 के पार पहुंच गया. यह मजबूती खासकर HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक की मजबूत दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट्स के बाद देखने को मिली. बैंक निफ्टी के लिए 55,000 सपोर्ट और 56,000 रेजिस्टेंस अहम स्तर रहेंगे.
- HDFC बैंक ने 10 फीसदी लोन डिस्बर्सल ग्रोथ रिपोर्ट की.
- कोटक महिंद्रा बैंक ने 15 फीसदी लोन ग्रोथ दिखाई.
- बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर हरे निशान में रहे.
आईटी शेयरों में चमक
आज की तेजी की वजह ये भी है कि आज के कारोबार में आईटी शेयरों में करीब डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इस तेजी में टीसीएस जैसे हैवी हैवीवेट शेयरों में 1.41 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इस इंडेक्स के सभी शेयर हरे निशान में कामकाज कर रहे थे. वहीं, कोफोर्ज के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- 5 साल में इन 4 शेयरों का बोलबाला! दिखाया हैरतअंगेज रफ्तार, दिया 27000% तक का रिटर्न
टेक्निकल लेवल अहम
निफ्टी अपने 20 दिन के EMA के ऊपर कामकाज कर रहा है. जब बाजार में गिरावट थी तब निफ्टी ने 24,596 के अहम सपोर्ट जोन से चढ़कर ऊपर बढ़ा था. बाजार लगातार तीसरे दिन से तेजी दिखा रहा है. निफ्टी अपने सभी जरूरी मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है, जिससे टेक्निकल लेवल पर निफ्टी को काफी बल मिला है. निफ्टी अब 25000 के लेवल को तोड़ चुका है जो एक पॉजिटिव साइन है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए Manas Polymers के शेयर, हर निवेशक को हुआ ₹116640 का मुनाफा

रेखा झुनझुनवाला का इस सरकारी बैंक पर बढ़ा भरोसा, खरीदे और शेयर, एक हफ्ते में 7% उछला, 594% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न

ये 5 छुपे स्टॉक बन सकते हैं सोने की खान! P/E है 52.5, ₹72 अरब ऑर्डर बुक में; पांच साल में दे चुकीं 3544% रिटर्न
