शुरू हुई पटना मेट्रो, जानिए 4.3 किलोमीटर सफर का किराया और ट्रेन की टाइमिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लंबे समय से अवेटेड पटना मेट्रो रेल सेवा के पहले चरण को शुरु कर दिया है. पहले चरण की शुरुआत ब्लू लाइन पर की गई है, जो इंटर-स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) से भूतनाथ तक चलेगी. इस रूट में तीन प्रमुख स्टेशन पाटलिपुत्र ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ होंगे.

पटना मेट्रो

बिहार की राजधानी पटना सोमवार को भारत के मेट्रो शहरों की लिस्ट में शामिल हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लंबे समय से अवेटेड पटना मेट्रो रेल सेवा के पहले चरण को शुरु कर दिया है. पहले चरण की शुरुआत ब्लू लाइन पर की गई है, जो इंटर-स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) से भूतनाथ तक चलेगी. इस रूट में तीन प्रमुख स्टेशन पाटलिपुत्र ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ होंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. वहीं यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा मंगलवार से शुरू होगी.

कितना है किराया और क्या हैं मेट्रो की टाइमिंग्स

फिलहाल यात्री 4.3 किलोमीटर लंबे इस रूट पर यात्रा कर सकेंगे, जिसमें ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन शामिल हैं. एक स्टेशन की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 15 रुपये रखा गया है, जबकि पूरे रूट की यात्रा का किराया 30 रुपये होगा. मेट्रो सेवा प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. मेट्रो के कोच बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी कला से प्रेरित डिजाइन में तैयार किए गए हैं, जो राज्य की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाते हैं. इसके साथ ही पटना भारत का 24वां शहर बन गया है, जहां मेट्रो रेल सेवा शुरू हुई है.

सीएम नीतीश का रहा ड्रीम प्रोजेक्ट

प्रत्येक ट्रेन में लगभग 900 यात्रियों के बैठने की क्षमता है, जबकि हर कोच में 300 यात्रियों की व्यवस्था की गई है. फिलहाल मेट्रो हर 20 मिनट के अंतराल पर चलाई जाएगी. पटना मेट्रो को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. इसे उन्होंने करीब एक दशक पहले ही शुरू करने की योजना बनाई थी. राज्य कैबिनेट ने इस परियोजना को 11 जून 2013 को मंजूरी दी थी, जब एनडीए सरकार ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का प्रस्ताव पास किया था. केंद्र सरकार ने जून 2014 में इस योजना को मंजूरी दी, जिससे पांच चरणों में मेट्रो निर्माण का रास्ता साफ हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी 2019 को पटना मेट्रो कॉरिडोर की नींव रखी थी. इसके अगले ही दिन पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) की औपचारिक स्थापना की गई.

इसे भी पढ़ें- जयपुर के SMS अस्पताल में भीषण आग, 6 मरीजों की मौत, दर्जनों घायल; शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा