सिर्फ 2 लाख देकर घर ले जाएं नई Mahindra Thar, हर महीने देने होंगे इतनी EMI; फीचर्स भी दमदार
नई थार के केबिन को और बेहतर बनाया गया है. पिलर पर ग्रैब हैंडल लगाए गए हैं, जिससे चढ़ना-उतरना आसान हो गया है. पावर विंडो स्विच अब दरवाजों पर हैं, जो इस्तेमाल में आसान हैं. 5-डोर थार रॉक्स के कुछ फीचर्स भी लिए गए हैं. ऐसे में आइए आपको बताते है कि 2 लाख देकर आप थार को कैसे अपने घर ला सकते है. साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आपको कितना EMI देना होगा.

New Mahindra Thar: महिंद्रा थार अब नए अवतार में आ गई है. कंपनी ने नई थार 3-डोर फेसलिफ्ट लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत मात्र 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. थार का रग्ड लुक वही है, लेकिन अब रेडिएटर ग्रिल बॉडी के रंग में है. बंपर में सिल्वर ट्रिम जोड़ा गया है जो इसे दो रंगों का लुक देता है. अलॉय व्हील्स पुराने ही हैं. ऐसे में आइए आपको बताते है कि 2 लाख देकर आप थार को कैसे अपने घर ला सकते है. साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आपको कितना EMI देना होगा.
जानिए पूरी कैलकुलेश
AXT RWD बेस वेरिएंट की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9,99,000 रुपये है. अगर आप 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके इसे खरीदते हैं तो आपको बाकी के बचे हुए 799000 रुपयों को बैंक से फाइनेंस कराना होगा. मान लेते हैं बैंक से सात साल के लिए लोन लिया जाता है और ब्याज की दर 10 प्रतिशत है तो हर महीने आपकी 13,264 रुपये की किस्त बनेगी. आपकी यह किस्त सात साल तक चलेगी.
इस तरह आप 315205 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर चुकाएंगे और आपकी गाड़ी की कुल कीमत 1314205 रुपये हो जाएगी. ध्यान रहें ये EMI दिल्ली के एक्स शो रूम कीमत पर कैलकुलेट किया गया है. रोड टैक्स (RTO), इंश्योरेंस और सभी खर्चों को मिलाने के बाद गाड़ी की ऑन-रोड कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में आपके गाड़ी की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है.
विवरण | राशि (₹ में) |
---|---|
एक्स-शोरूम कीमत | 9,99,000 |
डाउन पेमेंट | 2,00,000 |
फाइनेंस की जाने वाली राशि (लोन अमाउंट) | 7,99,000 |
लोन अवधि | 7 साल (84 महीने) |
ब्याज दर | 10% प्रति वर्ष |
मासिक EMI | 13,264 |
कुल ब्याज राशि | 3,15,205 |
कुल भुगतान (लोन + ब्याज) | 13,14,205 |
फीचर्स पर डालें नजर
इस गाड़ी के केबिन को और बेहतर बनाया गया है. पिलर पर ग्रैब हैंडल लगाए गए हैं, जिससे चढ़ना-उतरना आसान हो गया है. पावर विंडो स्विच अब दरवाजों पर हैं, जो इस्तेमाल में आसान हैं. 5-डोर थार रॉक्स के कुछ फीचर्स भी लिए गए हैं, जैसे नया स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच टचस्क्रीन (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), स्लाइडिंग आर्मरेस्ट और रियर AC वेंट्स. टचस्क्रीन में एडवेंचर स्टैट्स फीचर है. यह ऊंचाई, झुकाव और दिशा जैसे ऑफ-रोड डेटा दिखाता है.
ये भी पढ़े: दिवाली में लेनी है नई कार, ये 5 गाड़ी ADAS से लैस, कीमत आपकी रेंज में; लिस्ट में Honda-Mahindra भी शामिल
Latest Stories

महिंद्रा ने लॉन्च की दमदार बोलेरो और Bolero Neo, जानें नए रंग, फीचर्स, कीमत में कौन है दमदार

दिवाली में लेनी है नई कार, ये 5 गाड़ी ADAS से लैस, कीमत आपकी रेंज में; लिस्ट में Honda-Mahindra भी शामिल

साल 2025 की सबसे सस्ती 7-सीटर डीजल SUV, माइलेज, पावर और स्पेस का है परफेक्ट कॉम्बो
