दिवाली में लेनी है नई कार, ये 5 गाड़ी ADAS से लैस, कीमत आपकी रेंज में; लिस्ट में Honda-Mahindra भी शामिल

होंडा अमेज, ह्युंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO, होंडा सिटी, और MG एस्टर भारत में 2025 की सबसे सस्ती कारें हैं जो ADAS के साथ आती हैं. ये सभी 20 लाख रुपये से कम कीमत में स्मार्ट और सुरक्षित ड्राइविंग का अनुभव देती हैं. चाहे आप सेडान पसंद करें या SUV, ये कारें बजट में सेफ्टी और टेक्नोलॉजी का शानदार मिश्रण देती हैं.

कार Image Credit: Money 9 Live

Car with ADAS: साल 2025 में कई सस्ती कारें ऐसी हैं जो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आ रही हैं. पहले ये स्मार्ट और सुरक्षित फीचर्स केवल महंगी कारों में मिलते थे, लेकिन अब आम लोग भी इन्हें खरीद सकते हैं. ADAS में कई खास फीचर्स होते हैं जैसे ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, और एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, जो दुर्घटना रोकने और ड्राइविंग को आसान बनाने में मदद करते हैं. ऐसे में आइए पांच सबसे सस्ती कारों की लिस्ट पर नजर डालते है, जिनमें लेवल-2 ADAS है और इनकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास या उससे कम है.

ADAS क्या है?

ADAS कारों में इस्तेमाल होने वाली स्मार्ट और सुरक्षित तकनीक है. यह सेंसर, कैमरा, रडार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से ड्राइवर को सुरक्षित ड्राइविंग में सहायता देता है. ADAS खतरों को पहचानकर ड्राइवर को चेतावनी देता है या जरूरत पड़ने पर खुद कार को कंट्रोल करता है, जैसे ब्रेक लगाना या स्टीयरिंग ठीक करना. इससे दुर्घटनाएं कम होती हैं और ड्राइविंग आसान और आरामदायक बनती है.

कार का नाम (मॉडल)कीमत (एक्स-शोरूम)
होंडा अमेज (Honda Amaze)₹9.15 लाख
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)₹11.49 लाख
महिंद्रा XUV 3XO₹11.50 लाख
होंडा सिटी (Honda City)₹12.70 लाख
एमजी एस्टर (MG Astor)₹15.16 लाख

होंडा अमेज (Honda Amaze) कीमत: 9.15 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)

होंडा अमेज भारत की सबसे सस्ती कार है जिसमें लेवल-2 ADAS मिलता है. यह फीचर इसके टॉप ZX वेरिएंट में उपलब्ध है. इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 हॉर्सपावर) है और यह मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आती है. इसके ADAS फीचर्स में एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और कोलिजन मिटिगेशन सिस्टम शामिल हैं, जो ड्राइविंग को सुरक्षित और आसान बनाते हैं. यह छोटी सेडान कार उन लोगों के लिए शानदार है जो बजट में स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं.

ह्युंडई वेन्यू (Hyundai Venue) कीमत: 11.49 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)

ह्युंडई वेन्यू एक छोटी SUV है जो SX(O) वेरिएंट में लेवल-2 ADAS के साथ आती है. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग जैसे फीचर्स हैं. यह SUV दिखने में स्टाइलिश है और कीमत के हिसाब से ढेर सारे फीचर्स देती है. अगर आप एक छोटी, सस्ती, और सुरक्षित SUV चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन है.

महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO) कीमत: 11.50 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)

महिंद्रा की XUV 3XO एक छोटी SUV है जिसमें AX5 L और AX7 L वेरिएंट्स में लेवल-2 ADAS मिलता है. इसके फीचर्स में लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन शामिल हैं. इस कार में टर्बो इंजन और प्रीमियम इंटीरियर भी है, जो इसे छोटी SUVs में खास बनाता है. अगर आप स्टाइल, पावर, और सेफ्टी का मिश्रण चाहते हैं, तो यह कार आपके लिए है.

होंडा सिटी (Honda City) कीमत: 12.70 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)

होंडा सिटी एक पॉपुलर सेडान कार है, जो अब V वेरिएंट से शुरू होकर कई ट्रिम्स में ADAS देती है. इसके होंडा सेंसिंग सूट में लेन डिपार्चर वॉर्निंग और एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और स्मूथ CVT गियरबॉक्स है, जो ड्राइविंग को आरामदायक बनाता है. यह उन लोगों के लिए बढ़िया है जो एक सेडान में सेफ्टी और कम्फर्ट दोनों चाहते हैं.

MG एस्टर (MG Astor) कीमत: 15.16 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)

MG एस्टर एक मिड-साइज SUV है जो अपने Savvy Pro वेरिएंट में लेवल-2 ADAS देती है. इसके फीचर्स में ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन और ऑटोमैटिक ब्रेकिंग शामिल हैं. इसकी प्रीमियम इंटीरियर्स और ढेर सारे फीचर्स इसे लग्जरी जैसा फील देते हैं. अगर आप एक स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से भरपूर SUV चाहते हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन है.

ये भी पढ़े: अगले 12 महीनों में शेयर बाजार में आएगा डीप! Goldman Sachs के CEO ने दी चेतावनी, मार्केट में तबाही मचा देगा AI