ये गिरावट नहीं, गोल्डन चांस है! Inox Wind से Waaree तक… 4 कर्ज मुक्त धांसू स्टॉक्स डिस्काउंट पर; 38% तक टूटा प्राइस

ऐसी कंपनियां जिनकी कमाई मजबूत हो, कर्ज बहुत कम हो और बिजनेस मॉडल भी दमदार हो. वे लंबे समय के निवेशकों के लिए सोने पर सुहागा साबित होती हैं. इन दिनों कई मजबूत स्टॉक्स अपने 52–वीक हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

फंडामेंटली मजबूत शेयर इस समय छूट पर ट्रेड कर रहे हैं. Image Credit: CANVA

4 Strong Stocks at Hefty Discounts: भारतीय शेयर बाजार में उतार–चढ़ाव चलते रहते हैं, लेकिन कभी–कभी बाजार गिरावट के बीच ऐसे मौके देता है जब फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कंपनियों के शेयर भारी डिस्काउंट पर मिल जाते हैं. ऐसी कंपनियां जिनकी कमाई मजबूत हो, कर्ज बहुत कम हो और बिजनेस मॉडल भी दमदार हो. वे लंबे समय के निवेशकों के लिए सोने पर सुहागा साबित होती हैं. इन दिनों कई मजबूत स्टॉक्स अपने 52–वीक हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. मार्केट सेंटीमेंट की गिरावट ने इनकी कीमतें दबा दी हैं, लेकिन इनकी बुनियादी मजबूती जस की तस है. ऐसे में आइए देखते हैं ऐसे 4 स्टॉक्स जो 17 फीसदी से लेकर 38 फीसदी तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं.

GE Vernova T&D India– 17% तक सस्ता

GE Vernova T&D India का लगभग ₹70,917 करोड़ का मार्केट कैप है. यह कंपनी शुक्रवार को 3.3 फीसदी टूटी और अब अपने 52-week high ₹3,323.7 से करीब 17 फीसदी नीचे ट्रेड कर रही है. Q2 FY26 में कंपनी की कमाई ₹1,538 करोड़ रही, जो QoQ 16% और YoY 39% बढ़ी. प्रॉफिट ₹299 करोड़, यानी YoY 106% की बड़ी छलांग! ROE 40%+, ROCE 54%+, कर्ज लगभग न के बराबर (0.01 D/E) है. ये कंपनी भारत के पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की बड़ी खिलाड़ी है. ट्रांसफॉर्मर से लेकर सबस्टेशन तक ढेरों समाधान देती है.

Welspun Corp– 17% का डिस्काउंट

21,811 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली Welspun Corp भी अपने 52-week high ₹994.6 से करीब 17% नीचे है. कंपनी स्टील पाइप, DI पाइप, TMT बार्स समेत कई इंजीनियरिंग प्रोडक्ट बनाती है और मजबूत ऑर्डर बुक रखती है.

  • Q2 FY26 में 4374 करोड़ रुपये की मजबूत रेवेन्यू बढ़ोतरी (QoQ 23%, YoY 32%)
  • प्रॉफिट 444 करोड़ रुपये, 57% YoY की बेमिसाल बढ़त!
  • ROE 18.6%, ROCE 21.2%, D/E मात्र 0.19

Waaree Renewable Technologies – 33% का का डिस्काउंट

10,278 करोड़ रुपये की इस रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का शेयर अपने 52-week high ₹1,479.4 से 33% नीचे है. कंपनी सोलर EPC, रूफटॉप सोलर, फ्लोटिंग सोलर और बड़े सोलर पार्क बनाने में एक्सपर्ट है.

  • Q2 FY26 में 775 करोड़ रुपये का रेवेन्यू (QoQ 29%, YoY 48% बढ़त)
  • प्रॉफिट 116 करोड़ रुपये, YoY 115 फीसदी की शानदार छलांग!
  • ROE 65%+, ROCE 82%+, D/E सिर्फ 0.12

Inox Wind– 38% तक सस्ता

Inox Wind का 22501 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है. Inox Wind अपने 52-week high ₹210.61 से लगभग 38% नीचे ट्रेड कर रही है. यह इस लिस्ट का सबसे बड़ा डिस्काउंट है! यह कंपनी विंड टर्बाइन बनाती है और EPC, O&M, व विंड फार्म डेवलपमेंट जैसी सर्विस भी देती है.

  • Q2 FY26 में रेवेन्यू ₹1,119 करोड़ (QoQ 35%, YoY 53% बढ़त).
  • प्रॉफिट ₹121 करोड़- 44% YoY बढ़ा.
  • ROE 11.7%, ROCE 11.5%, D/E 0.17

अच्छे रिटर्न रेशियो और कम कर्ज

ये चारों स्टॉक्स मजबूत कमाई, अच्छे रिटर्न रेशियो और कम कर्ज की वजह से fundamentally मजबूत माने जाते हैं. बाजार की गिरावट ने इनमें अस्थायी दबाव तो बनाया है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए ये मौके काफी आकर्षक लग सकते हैं.

डेटा सोर्स: TB, Groww

यह भी पढ़ें41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.