बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को मिलेगी नई सरकार, जानें कहां कब पड़ेंगे वोट

बिहार चुनाव की तारीख इलेक्शन कमिशन ने जारी कर दिया है. चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. जबकि चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में कुल 90,712 मतदान सेंटर बनाए गए हैं,

बिहार चुनाव

बिहार चुनाव की तारीख इलेक्शन कमीशन ने जारी कर दिया है. चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. जबकि चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे. पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के मुताबिक, बिहार में कुल 90,712 मतदान सेंटर बनाए जाएंगे, जहां औसतन हर सेंटर पर 818 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. इनमें से 76,801 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं, जबकि 13,911 शहरी क्षेत्रों में हैं. सभी मतदान केंद्रों पर 100 फीसदी वेबकास्टिंग की व्यवस्था कि जाएगी. साथ ही, 1,350 मॉडल मतदान केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे, ताकि मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. साथ ही वोटरों के लिए चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पूरा कार्यक्रम

चुनाव की प्रक्रियापहला चरण (121 सीटें)दूसरा चरण (122 सीटें)
गजट नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख10.10.2025 (शुक्रवार)13.10.2025 (सोमवार)
नामांकन की आखिरी तारीख17.10.2025 (शुक्रवार)20.10.2025 (सोमवार)
नामांकन की जांच की तारीख18.10.2025 (शनिवार)21.10.2025 (मंगलवार)
नाम वापसी की आखिरी तारीख20.10.2025 (सोमवार)23.10.2025 (गुरुवार)
मतदान की तारीख06.11.2025 (गुरुवार)11.11.2025 (मंगलवार)
मतगणना की तारीख14.11.2025 (शुक्रवार)
चुनाव पूरा होने की अंतिम तारीख16.11.2025 (रविवार)

देखें कौन से जिले में कब होगा मतदान?

पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर 2025 को वोट डाले जाएंगे. इन जिलों में मुख्य रूप से बिहार के मध्य और दक्षिणी हिस्से आते हैं. इनमें पटना, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, सीतामढ़ी जैसे जिले हैं.

वहीं दूसरे चरण में 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर 2025 को वोटिंग होगी.इनमें बिहार के उत्तर, पूर्व और सीमावर्ती जिले शामिल हैं. इन जिलों में सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, बांका, जमुई जैसे जिले हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, 30 सितंबर को फाइनल लिस्ट पब्लिश की गई है, अगर कोई गलती रह गई हो तो जिला अधिकारी के पास अपील की जा सकती है. साथ ही किसी का नाम छूटा हो तो नॉमिनेशन के 10 दिन पहले तक नाम जुड़वा सकता है. इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 7.42 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 3.92 करोड़ और महिला वोटरों की संख्या 3.49 है. बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है.

SIR के बाद 65 लाख वोटरों के कटे नाम

बिहार में एसआईआर (SIR) के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि अंतिम मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है. इस बार पिछली बार के मुकाबले 21.53 लाख मतदाता बढ़े हैं. कुल 65 लाख वोटरों के नाम कटे हैं. बिहार में एसआईआर से पहले 7.89 करोड़ वोटर थे.

क्रम संख्याडिटेलकुल संख्या
A24 जून 2025 तक कुल मतदाता7.89 करोड़
ड्राफ्ट लिस्ट से हटाए गए मतदाता65 लाख
C1 अगस्त 2025 तक ड्राफ्ट लिस्ट में मतदाता7.24 करोड़
ड्राफ्ट लिस्ट से हटाए गए अपात्र मतदाता3.66 लाख
फॉर्म-6 के जरिए जोड़े गए नए योग्य मतदाता21.53 लाख
D30 सितंबर 2025 तक अंतिम मतदाता सूची में कुल मतदातालगभग 7.42 करोड़
सोर्स-इलेक्शन कमीशन साइट

2020 में हुए 3 चरणों में चुनाव

अगर साल 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो, कोविड-19 महामारी के दौरान तीन चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान हुआ था. मतगणना 10 नवंबर को हुई थी.

2020 में एनडीए की बनी थी सरकार

243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस को 125 सीटों पर जीत मिली थी। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे ज्यादा 74 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को 43 सीटें मिली थीं। इसके अलावा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को 4 सीटें हासिल हुई थीं। दूसरी तरफ महागठबंधन को बिहार में 110 सीटों पर जीत मिली थी। इनमें से राजद को सबसे ज्यादा 75 सीटें, कांग्रेस को 19 सीटें, वाम दलों (सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई-एमएल) को 16 सीटें मिली थीं. इसके अलावा लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) को 1 सीट और एआईएमआईएम को पांच सीटें मिली थीं. बसपा को एक और 1 निर्दलीय प्रत्याशी की भी जीत हुई थी.

2020 में 7वीं बार सीएम बने थे नीतीश कुमार

2020 के विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने 7वीं बार सीएम पद की शपथ ली थी. उसके बाद 9 अगस्त 2022 को BJP पर JDU को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़ लिया और उन्होंने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया. NDA से अलग होने के बाद एक बार फिर राजद, कांग्रेस और वामदलों के सहयोग से नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के सीएम बने.

इसे भी पढ़ें- शुरू हुई पटना मेट्रो, जानिए 4.3 किलोमीटर सफर का किराया और ट्रेन की टाइमिंग