सोने की कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी तेजी, एक दिन में ₹9,700 हुआ महंगा; चांदी ने भी तोड़े सारे रिकॉर्ड

सोमवार, 6 अक्टूबर को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दामों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी दर्ज की गई. पिछले कुछ दिनों से जारी सोने और चांदी की कीमतों का मोमेंटम बना रहा. सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और रुपये की कमजोरी के चलते सोना 9,700 रुपये उछलकर नए हाई पर पहुंच गया है. इसी के साथ चांदी की कीमतों में भी नई हाई दिखी है.

सोने के भाव में लगातार तेजी जारी Image Credit: Money9live

Gold Price Today: सोमवार, 6 अक्टूबर को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला. निवेशकों की सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ती रुचि और रुपये की गिरावट के चलते सोने के दामों में बड़ी तेजी दर्ज की गई. बाजार में सोना 9,700 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. यह अब तक का सबसे ऊंचा भाव है, जिसने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

सोने ने की चढ़ाई

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना, जो पिछले सत्र यानी शुक्रवार को 1,20,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, सोमवार को 1,30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी पीछे नहीं रहा. इसके दाम 2,700 रुपये की बढ़त के साथ 1,22,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर जा पहुंचे. इससे पहले यह 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी ने भी लगाई छलांग

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली. सफेद धातु यानी चांदी के दामों में 7,400 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई. सोमवार को चांदी का भाव 1,57,400 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इससे पहले शुक्रवार, 3 अक्टूबर को यह 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. यह तेजी बताती है कि निवेशक अब सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं.

ग्लोबल मार्केट में सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना और चांदी दोनों ने ऐतिहासिक स्तर छुआ. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड करीब 2 फीसदी बढ़कर USD 3,949.58 प्रति औंस तक पहुंच गया, जो अब तक का ऑल टाइम हाई है. इसी तरह सिल्वर की कीमत भी 1 फीसदी से अधिक बढ़कर USD 48.75 प्रति औंस पर पहुंच गई. इन वैश्विक स्तरों पर आई तेजी का सीधा असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला.

क्या है विशेषज्ञों की राय?

विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने-चांदी की कीमतों में आई यह जबरदस्त तेजी कई कारणों से जुड़ी हुई है. सबसे पहले, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश विकल्पों जैसे सोना और चांदी की ओर बढ़ा है. दूसरा, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और रुपये के डिप्रिशिएशन ने भी सोने के भाव को ऊपर धकेला है. तीसरा, केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़े पैमाने पर सोना खरीदना भी इस तेजी को और बल दे रहा है.

आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मौजूदा वैश्विक स्थिति ऐसी ही बनी रही, तो आने वाले समय में सोने और चांदी के दामों में और तेजी देखने को मिल सकती है. निवेशकों के लिए यह समय सतर्कता के साथ निवेश करने का है, क्योंकि कीमतें पहले ही ऊंचे स्तर पर हैं, और किसी भी दिशा में तेज़ उतार-चढ़ाव संभव है.

ये भी पढ़ें- अब बिना रेयर-अर्थ मैग्नेट के दौड़ेगी ओला की EV, मिला सरकारी सर्टिफिकेशन; घटेगी लागत बढ़ेगी परफॉर्मेंस