2 करोड़ पैसेंजर क्षमता, कमल के फूल जैसा डिजाइन, जानें नवी मुंबई एयरपोर्ट की खासियतें
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का 8 अक्टूबर को उद्घाटन होगा. यह एयरपोर्ट देश के सबसे आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल एयरपोर्ट्स में से एक होगा. इस बनाने पर कुल 19,600 करोड़ रुपये का खर्च आया है.आइये जानते हैं कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को क्या सुविधाएं मिलेंगी.

महाराष्ट्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. यह एयरपोर्ट देश के सबसे आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल हवाई अड्डों में से एक माना जा रहा है और सुविधाओं के मामले में यह लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट और न्यूयॉर्क एयरपोर्ट से कमतर नहीं होगा. टर्मिनल मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस हैं और मेट्रो स्टेशन पर सीधा चेक-इन, वन-अप एंड टू-एंड बैगेज फैसिलिटी जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी जो इस एयरपोर्ट को खास बनायेगा. एयरपोर्ट के टर्मिनल का डिजाइन कमल के फूल जैसा बनाया गया है जिसकी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं.
पैसेंजर क्षमता
यह एयरपोर्ट 1,160 हेक्टेयर में फैला है. यह पांच चरणों में तैयार होगा. पहले चरण के साथ 2 करोड़ पैसेंजर सालाना यहां उड़ान भर सकेंगे. इसकी सालाना 5 लाख टन कार्गो क्षमता होगी. जब यह पूरी तरह तैयार तैयार हो जाएगा तो इसकी सालाना 9 करोड़ यात्रियों की क्षमता होगी जबकि सालाना 32 लाख मीट्रिक टन सामान की ढुलाई हो सकेगी. एक अधिकारी ने बताया कि कमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ान दिसंबर में शुरू होगी.
खर्च
इस हवाई अड्डे का निर्माण ₹19,647 करोड़ की लागत से किया गया है. मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद यह मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा हवाई अड्डा है. सिडको के वाइस चैयरमैन और एमडी विजय सिंघल ने कहा, “पहले चरण पर लगभग 19,647 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और सभी चार टर्मिनल पूरे होने तक 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.” इसमें अडानी समूह की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 26 प्रतिशत महाराष्ट्र सरकार के भूमि विकास प्राधिकरण सिडको के पास है.
सुविधाएं
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवी मुंबई एयरपोर्ट को खासतौर पर दुनिया के सबसे व्यस्त शहरों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. यह टॉप क्लास टर्मिनल बिल्डिंग, मल्टी-लेवल कार पार्किंग, बायोमेट्रिक बोर्डिंग, स्वच्छ, स्मार्ट सिक्योरिटी चेक और हरित ऊर्जा जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. सिंघल ने बताया कि नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का पहला हवाई अड्डा होगा जो एक्सप्रेसवे, राजमार्ग, मेट्रो, उपनगरीय रेल और यहां तक कि वॉटर टैक्सी से भी जुड़ा होगा. उन्होंने बताया कि सबसे कुशल हवाई अड्डों में से एक होने के अलावा, इसमें एक स्वचालित यात्री परिवहन सुविधा भी होगी, जो सभी चार टर्मिनलों को आंतरिक रूप से जोड़ेगी.
2 लाख से ज्यादा नौकरियां
इस एयरपोर्ट के शुरु होने से विभिन्न सेक्टरों में 2 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होने की संभावना है जिनमें एविएशन, लॉजिस्टिक्स, आईटी, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर शामिल हैं.
Latest Stories

सर्विस सेक्टर में दिखी सुस्ती, 15 साल के हाई से गिरकर 60.9 पर पहुंचा, फिर भी अर्थव्यवस्था की रफ्तार बरकरार

Gold Rate today: दिवाली से पहले तमतमाया सोना, एक दिन में ₹1400 से ज्यादा हुआ महंगा, चांदी भी 147000 रुपये के पार

समय रैना, कैरीमिनाटी नहीं ये हैं सबसे अमीर YouTuber, ₹665 करोड़ नेट वर्थ के साथ मारी बाजी; कई क्रिएटर्स रह गए पीछे
