अबू धाबी, नॉर्वे और सिंगापुर के बड़े इंवेस्टर इस IPO में निवेश को हैं बेकरार, इस दिन खुलेगा इश्यू; आपने देखी ये कंपनी?
भारतीय शेयर बाजार में इस अक्टूबर एक ऐसा मौका आने वाला है, जिस पर विदेशी और देसी दोनों दिग्गज निवेशकों की नजर टिकी हुई है. चर्चाएं इतनी तेज हैं कि सॉवरेन फंड्स से लेकर म्यूचुअल फंड्स तक, सब इसमें हाथ आजमाने की तैयारी में हैं.

भारत के शेयर बाजार में इस अक्टूबर महीने का बड़ा आकर्षण बनकर सामने आया है LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ. दक्षिण कोरिया की इस कंपनी की भारतीय इकाई ने करीब 1.3 अरब डॉलर (लगभग 10,800 करोड़ रुपये) के इश्यू के जरिए निवेशकों का ध्यान खींचा है. खास बात यह है कि अबू धाबी, नॉर्वे और सिंगापुर के सबसे बड़े सॉवरेन वेल्थ फंड्स इस ऑफर में निवेश करने की तैयारी में हैं.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, नॉर्जेस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और जीआईसी पीटे. लिमिटेड जैसे दिग्गज इस आईपीओ के एंकर इन्वेस्टर्स के तौर पर बातचीत कर रहे हैं. इनके साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल ब्लैकरॉक और फिडेलिटी इंटरनेशनल भी इस लिस्ट में होने की संभावना है.
भारतीय फंड हाउस भी कतार में
विदेशी दिग्गजों के अलावा भारत के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड मैनेजर्स भी एलजी के आईपीओ में हिस्सा लेने वाले हैं. इसमें एसबीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट और निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट शामिल हैं. हालांकि अंतिम एंकर निवेशकों की सूची पर अभी चर्चा जारी है.
वैल्यूएशन और बाजार का माहौल
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का यह ऑफर लगभग एक साल की प्रक्रिया के बाद बाजार में आ रहा है. दिसंबर 2023 में कंपनी ने 15 अरब डॉलर का वैल्यूएशन तलाशा था, लेकिन मौजूदा ऑफर की ऊपरी कीमत पर कंपनी का मूल्यांकन करीब 8.7 अरब डॉलर होगा. यह ऐसे समय में हो रहा है जब अक्टूबर महीना भारतीय आईपीओ बाजार के लिए रिकॉर्ड बनने जा रहा है और कुल जुटाई जाने वाली राशि 5 अरब डॉलर से अधिक हो सकती है.
यह भी पढ़ें: LG Electronics IPO आपके पोर्टफोलियो के लिए साबित होगा मास्टरस्ट्रोक या रिस्की सौदा? पढ़ें एक्सपर्ट्स एनालिसिस
कंपनी ने सोमवार से एंकर निवेशकों से बुकिंग शुरू कर दी है और इसके शेयर 14 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह डील भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर के शेयर बाजार की क्षमता को और मजबूत संदेश देगी.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Lenskart और Wakefit सहित 6 कंपनियों को SEBI ने IPO के लिए दिखाई हरी झंडी, इश्यू से जुटाएंगे बड़े फंड

Canara Bank से जुड़ी दो कंपनियों का IPO खुल रहा एक साथ, बाजार में जानें किसकी धाक; फाइनेंस में कौन आगे

सब्सक्रिप्शन फुस्स, लेकिन GMP में तेजी! Tata Capital IPO से होगी कमाई या रहेगा फीका? जानें लिस्टिंग गेन के मौके
