साल 2025 की सबसे सस्ती 7-सीटर डीजल SUV, माइलेज, पावर और स्पेस का है परफेक्ट कॉम्बो
7-सीटर SUVs सेगमेंट में डीजल इंजन को उसकी पावर, टॉर्क और बेहतर माइलेज के कारण अब भी प्राथमिकता दी जाती है. आइए जानते हैं साल 2025 की सबसे किफायती पांच 7-सीटर डीजल SUVs, जो कीमत में सस्ती हैं लेकिन परफॉर्मेंस में किसी से कम नहीं हैं.

भारत में डीजल इंजन वाली गाड़ियां भले ही अब पहले जितनी फेमस न हों, लेकिन लंबी दूरी तय करने वालों और हाइवे ड्राइवर्स के बीच इनकी मांग अभी भी बरकरार है. खासकर 7-सीटर SUVs सेगमेंट में डीजल इंजन को उसकी पावर, टॉर्क और बेहतर माइलेज के कारण अब भी प्राथमिकता दी जाती है. आइए जानते हैं साल 2025 की सबसे किफायती पांच 7-सीटर डीजल SUVs, जो कीमत में सस्ती हैं लेकिन परफॉर्मेंस में किसी से कम नहीं हैं.
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो आज भी भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर डीजल एसयूवी बनी हुई हैं. इनकी कीमत 8.79 लाख से 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. बोलेरो को खासकर ग्रामीण बाजार को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जबकि बोलेरो नियो इसका थोड़ा अधिक मॉडर्न और शहरी वर्जन है. बोलेरो में 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो लगभग 76 हॉर्सपावर और 210 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है. बोलेरो नियो में यही इंजन 100 हॉर्सपावर और 260 न्यूटन मीटर टॉर्क के साथ आता है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक अपनी पुरानी पहचान और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.98 लाख से 16.70 लाख रुपये तक है. इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 132 हॉर्सपावर और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं है. इसके S और S11 दो वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं. स्कॉर्पियो क्लासिक अपनी मजबूत बॉडी, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए आज भी लोगों की पसंद बनी हुई है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो N
महिंद्रा स्कॉर्पियो N को कंपनी ने पुराने मॉडल की रग्ड पहचान को मॉडर्न फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.20 लाख से 24.17 लाख रुपये तक है. इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो दो पावर आउटपुट में उपलब्ध है. SUV में 4×4 ड्राइव सिस्टम, सनरूफ, प्रीमियम साउंड सिस्टम और एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे कई लग्जरी एलिमेंट्स शामिल हैं. स्कॉर्पियो N को मिड-रेंज SUV कैटेगरी में सबसे संतुलित विकल्प माना जाता है.
महिंद्रा XUV700
महिंद्रा XUV700 उन कस्टमर्स के लिए है जो लग्जरी, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का संगम चाहते हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.66 लाख से 23.71 लाख रुपये तक है. अब यह केवल 7-सीटर वर्जन में ही आती है. इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 155 हॉर्सपावर / 360 न्यूटन मीटर (FWD) और 185 हॉर्सपावर / 420–450 न्यूटन मीटर (AWD) आउटपुट देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मौजूद हैं, जबकि AWD वर्जन केवल ऑटोमैटिक में ही उपलब्ध है.
XUV700 में डुअल डिस्प्ले स्क्रीन, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और प्रीमियम इंटीरियर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह SUV अपनी लग्जरी और सुरक्षा दोनों के लिए जानी जाती है.
टाटा सफारी
टाटा सफारी 1998 से ही टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप SUV रही है और आज भी इसका नाम दमदार SUVs की लिस्ट में शामिल है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.66 लाख से 25.96 लाख रुपये तक है. इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 हॉर्सपावर और 350 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्प मौजूद हैं. सफारी के कई वेरिएंट्स हैं, जिनमें लग्जरी फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं. यह SUV उन लोगों के लिए सही है जो रफ रोड के साथ-साथ फैमिली कंफर्ट भी चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में कार हीटर इस्तेमाल के लिए ये हैं गोल्डन रूल्स, जानें A to Z गाइड; सफर होगा आसान
Latest Stories

सर्दियों में कार हीटर इस्तेमाल के लिए ये हैं गोल्डन रूल्स, जानें A to Z गाइड; सफर होगा आसान

फौलाद हैं ये 5 SUV, कहलाती हैं सबसे सेफ गाड़ी, सेफ्टी फीचर्स पर डालें नजर; कीमत 7.55 लाख से शुरू

भारत में सबसे ज्यादा बेचने वाली टू-व्हीलर कंपनी कौन सी है, 5वें नंबर पर Royal Enfield; जानें टॉप पर कौन काबिज
