WhatsApp में आए नए फीचर्स, Live Photos से लेकर AI थीम्स और वीडियो कॉल बैकग्राउंड तक; मिलेगा बहुत कुछ!
WhatsApp के ये नए फीचर्स न सिर्फ ऐप को और स्मार्ट बना रहे हैं बल्कि यूजर्स के लिए चैटिंग को और पर्सनल, एक्सप्रेसिव और मजेदार बना रहे हैं. Meta AI का इंटीग्रेशन दिखाता है कि कंपनी अब सिर्फ मैसेजिंग पर नहीं बल्कि AI-आधारित क्रिएटिव इंटरैक्शन पर भी जोर दे रही है.

WhatsApp लगातार अपने फीचर्स को अपग्रेड कर रहा है ताकि यूजर्स का चैटिंग और कॉलिंग एक्सपीरियंस और मजेदार बन सके. पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं जिनमें Live और Motion Photos, Meta AI से बने Chat Themes, AI-आधारित Video Call Backgrounds और Document Scanning जैसे टूल शामिल हैं. ये सभी अपडेट WhatsApp को सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं बल्कि एक क्रिएटिव और एक्सप्रेसिव प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में बड़ा कदम हैं. आइए जानते हैं.
Live और Motion Photos से शेयर करें असली पल
अब WhatsApp यूजर्स अपने कैमरे से लिए गए Live Photos (iOS) और Motion Photos (Android) सीधे चैट में शेयर कर सकेंगे. ये फोटोज सिर्फ इमेज नहीं होंगी बल्कि इनमें साउंड और मूवमेंट भी होगा, जिससे पलों को और जिंदा तरीके से शेयर किया जा सकेगा. मतलब, अब आप किसी ट्रिप, इवेंट या फैमिली मोमेंट को तस्वीर के साथ-साथ उसकी असली फीलिंग्स के साथ भेज सकेंगे.
Meta AI से बनाएं Custom Chat Themes
इस साल की शुरुआत में WhatsApp ने Chat Themes फीचर लॉन्च किया था, जिससे यूजर्स अपने चैट बैकग्राउंड्स को कस्टमाइज कर सकते थे. अब इसमें जोड़ा गया है Meta AI का नया टच. इसकी मदद से यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से यूनिक चैट थीम्स बना सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि यह फीचर फिलहाल सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और इसे धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा.
नए Sticker Packs से करें चैटिंग और मजेदार
WhatsApp ने दो नए स्टिकर पैक्स लॉन्च किए हैं. Fearless Bird और Vacation Pack। इन पैक्स में ऐसे कैरेक्टर्स शामिल हैं जो आपकी फीलिंग्स को बिना कुछ लिखे एक्सप्रेस कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इन स्टिकर्स से बातचीत और हल्की-फुल्की और दिलचस्प बन जाएगी.
ग्रुप सर्च हुआ अब और आसान
अक्सर यूजर्स कई ग्रुप्स का हिस्सा होते हैं, जिनके नाम इतने क्रिएटिव होते हैं कि याद रखना मुश्किल हो जाता है. अब WhatsApp ने इस परेशानी का हल निकाल लिया है. अब आप बस अपने Chats टैब में जाकर उस व्यक्ति का नाम सर्च करें जो उस ग्रुप में है, और WhatsApp आपको वो सारे ग्रुप दिखा देगा जिनमें आप दोनों कॉमन हैं.
Android पर अब मिलेगा Document Scanning फीचर
पहले ये फीचर सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए था, लेकिन अब Android यूजर्स भी WhatsApp से सीधे दस्तावेज़ स्कैन, क्रॉप और सेंड कर पाएंगे. यानी अब किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं, सबकुछ WhatsApp के अंदर ही किया जा सकता है, जिससे यह एक ऑल-इन-वन कम्युनिकेशन टूल बनता जा रहा है.
Meta AI से मिलेंगे Video Call Backgrounds
वीडियो कॉलिंग अब और भी मजेदार होने वाली है. WhatsApp ने Meta AI की मदद से नया फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स अपने वीडियो कॉल बैकग्राउंड्स को कस्टमाइज कर सकते हैं. चाहें आप किसी बीच पर हों, ऑफिस में या किसी क्रिएटिव थीम में अब आप Meta AI की मदद से अपना मनचाहा बैकग्राउंड बना सकते हैं. इसके अलावा, यूजर्स अब चैट में फोटो और वीडियो लेते समय भी AI बैकग्राउंड इफेक्ट्स जोड़ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- साल 2025 की सबसे सस्ती 7-सीटर डीजल SUV, माइलेज, पावर और स्पेस का है परफेक्ट कॉम्बो
Latest Stories

iOS 26 के साथ iPhone हुआ और भी एडवांस, इन हिडेन फीचर्स से फोन बन सकता है और मजेदार; देखें पूरी लिस्ट

अक्टूबर में स्मार्टफोन बाजार रहेगा गुलजार, OnePlus, Vivo और Oppo जैसी कंपनियां लॉन्च करेंगी फोन; मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

BSNL यूजर्स जल्द उठा पाएंगे हाई-स्पीड इंटरनेट का लुत्फ, 6 से 8 महीने में 4G टावर 5G में होंगे अपग्रेड
