Wikipedia को टक्कर देने आ रहा है एलन मस्क का ‘Grokipedia’, AI-आधारित इस प्लेटफॉर्म की जानें खासियत
एलन मस्क का Grokipedia प्रोजेक्ट न केवल Wikipedia को चुनौती देने वाला है, बल्कि यह जानकारी की दुनिया में AI-ऑपरेटेड वेरिफिकेशन सिस्टम लाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है. अगर यह प्लेटफॉर्म अपने वादों पर खरा उतरता है, तो फ्यूचर में यह इंसानों और मशीनों दोनों के लिए एक सिंगल सोर्स ऑफ नॉलेज बन सकता है.

Grokipedia: टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाने वाले एलन मस्क अब एक और नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. इस बार मस्क की कंपनी xAI ‘Grokipedia’ लॉन्च करने जा रही है. ‘Grokipedia’ को Wikipedia का AI-आधारित कंपटीटिव प्लेटफॉर्म बताया जा रहा है. शुरुआत में यह अपने बीटा वर्जन में लॉन्च होगा. इसकी जानकारी एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी.
उन्होंने एक X यूजर के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए बताया कि Grokipedia दो हफ्ते में लॉन्च होगा. उस यूजर ने Grokipedia के फीचर्स और इसकी खासियत को लेकर एक पोस्ट साझा किया था, जिसे मस्क ने रीट्वीट करके पुष्टि की. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है यह नया प्लेटफॉर्म और क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स.
क्या है Grokipedia?
यूजर @amXFreeze के मुताबिक, Grokipedia मस्क की xAI कंपनी का एक नया नॉलेज प्लेटफॉर्म है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सटीक नॉलेज सोर्स बताया जा रहा है. इसका मकसद है इंसानों और AI दोनों के लिए जानकारी का ऐसा ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म बनाना, जिसमें किसी भी तरह की पाबंदी या बायस न हो. इस प्लेटफॉर्म का नाम मस्क के अपने चैटबॉट Grok AI से जुड़ा हुआ है. यही Grok AI कई सोर्स जैसे Wikipedia से डेटा लेकर गलत या अधूरी जानकारियों की पहचान करेगा और उन्हें सही कॉन्टेक्स्ट के साथ फिर से लिखेगा.
क्या होंगे फीचर्स?
एक्स यूजर @amXFreeze द्वारा किए गए पोस्ट के मुताबिक, Grokipedia में ये फीचर्स हो सकते हैं. इनमें,
- Grok AI द्वारा जानकारी का ऑटोमैटिक एनालिसिस और सुधार करना.
- हर जानकारी को फर्स्ट प्रिंसिपल्स के आधार पर सत्यापित करना.
- बिना किसी राजनीतिक या कॉर्पोरेट प्रभाव के कंटेंट देना.
- इंसानों और AI दोनों के लिए उपयोग योग्य और ओपन एक्सेस वाला नॉलेज प्लेटफॉर्म बनाना.
हालांकि, इन फीचर्स की आधिकारिक पुष्टि Elon Musk या xAI ने अभी तक नहीं की है. ये सभी अब तक यूजर इंटरप्रिटेशन माने जा रहे हैं.
मस्क का Wikipedia से विवाद
Elon Musk कई बार सार्वजनिक रूप से Wikipedia की आलोचना कर चुके हैं. उनका कहना है कि Wikipedia के कंटेंट में वामपंथी झुकाव दिखाई देता है और कई बार यह तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करता है. मस्क ने पहले भी कहा था कि पारंपरिक जानकारी के सोर्स जनता को भ्रमित करने और युवा दिमागों को प्रभावित करने का काम करते हैं. इसी सोच के चलते उन्होंने Grokipedia को Wikipedia का बेहतर वर्जन बताया है.
इसे भी पढ़ें- केरल में डेटिंग ऐप से युवा के साथ यौन शोषण का मामला, 14 आरोपी गिरफ्तार
Latest Stories

केरल में डेटिंग ऐप से युवा के साथ यौन शोषण का मामला, 14 आरोपी गिरफ्तार

iOS 26 अपडेट के बाद iPhone की बैटरी जल्द हो रही खत्म? जानें वजह और ठीक करने का आसान तरीका

Snapchat अब नहीं देगा अनलिमिटेड डेटा स्टोरेज का मजा, Memories फीचर हुआ पेड; जानें क्या हैं प्लान्स
