iOS 26 अपडेट के बाद iPhone की बैटरी जल्द हो रही खत्म? जानें वजह और ठीक करने का आसान तरीका

iPhone यूजर्स ने iOS 26 अपडेट के बाद बैटरी जल्दी खत्म होने, फोन गर्म होने और ऐप्स धीमे चलने की समस्या महसूस की है. खराब बैटरी परफार्मेंस के पीछे बैकग्राउंड प्रोसेस, पुरानी बैटरी और ऐप कम्पैटिबिलिटी जैसी असल वजहें हो सकती है. इस खबर में हमने बताया है कि अपनी बैटरी की बचत कैसे की जा सकती है.

iOS 26 अपडेट और परेशानियां Image Credit: @Canva/Money9live

iOS 26 Battery Draining Problem and Solutions: iPhone ने कुछ दिन पहले अपने iOS अपडेट को लाइव किया था. विश्व सहित देशभर में लोगों ने अपने फोन को iOS 26 पर अपडेट किया लेकिन सॉफ्टवेयर के साथ कई परेशानियां आने लगीं. उन तमाम परेशानियों में एक सबसे बड़ी दिक्कत फोन की कमजोर बैटरी बैकअप थी. उपयोगकर्ताओं ने iOS 26 अपडेट के बाद अपने फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की समस्या महसूस की है. हल्के इस्तेमाल पर भी चार्ज तेजी से गिर सकता है. फोन गर्म हो सकते हैं या ऐप्स धीमे चल सकते हैं, जिससे बैटरी की जल्दी खत्म होने की समस्या और बढ़ जाती है.

iOS अपडेट के बाद बैटरी जल्दी खत्म होना आम है!

iOS का बड़ा अपडेट आने के बाद यह समस्या सामान्य होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फोन बैकग्राउंड में कई एक्स्ट्रा एक्टिविटीज करता है. इसमें फाइलों को रिइंडेक्स करना, ऐप्स को ऑप्टिमाइज करना और डेटा सिंक करना शामिल है. ये जरूरी प्रोसेस अस्थायी रूप से ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है जिससे बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है. iOS 26 में Adaptive Power Mode जैसी नई सुविधाएं भी हैं, जो बैटरी बचाने के लिए फोन की परफॉर्मेंस को थोड़ी धीमी कर सकती हैं. इससे यूजर्स को ऐसा लग सकता है कि बैटरी तेजी से खत्म हो रही है.

पुरानी या अनअपडेटेड ऐप्स भी बैटरी जल्दी खत्म करने में भूमिका निभाती हैं. ऐसे ऐप्स जो iOS 26 के साथ पूरी तरह कम्पैटिबल नहीं हैं, वे सामान्य से ज्यादा पावर खपत करते हैं. इसलिए सभी ऐप्स को अपडेट रखना जरूरी है. पुरानी बैटरी वाले iPhone में भी चार्ज जल्दी खत्म हो सकता है. भले ही फोन अपडेटेड हो, पुरानी बैटरी की क्षमता कम होने के कारण चार्ज जल्दी गिर सकता है.

बैकग्राउंड प्रोसेस और फीचर्स के कारण

iOS 26 में बैकग्राउंड में चलने वाली एक्टिविटीज जैसे फाइल इंडेक्सिंग, ऐप ऑप्टिमाइजेशन और सिस्टम सेटिंग्स चेक करना, शुरुआती दिनों में बैटरी ज्यादा खपत कर सकती हैं. कुछ फीचर्स बैटरी बचाने के लिए फोन की परफॉर्मेंस को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करते हैं. लेकिन इस वजह से फोन धीमा या बैटरी जल्दी खत्म होती महसूस हो सकती है.

बैटरी जल्दी खत्म होने की समस्या कैसे हल करें

  • फोन को अपडेट के बाद सेट्ल होने दें: iOS अपडेट के बाद कुछ घंटों या एक दिन तक फोन बैकग्राउंड में प्रोसेस चलाता है. बैटरी आमतौर पर इस दौरान ज्यादा खपत करती है.
  • Adaptive Power Mode चालू करें: यह फीचर फोन की परफॉर्मेंस को थोड़ा एडजस्ट करके ऊर्जा बचाता है.
  • सभी ऐप्स अपडेट करें: पुराने ऐप्स ज्यादा बैटरी खपत करते हैं. अपडेट करने से पावर का इस्तेमाल नियंत्रित रहता है.
  • बैटरी यूसेज मॉनिटर करें: सेटिंग्स में देखें कौन-से ऐप्स ज्यादा बैटरी ले रहे हैं. अनावश्यक ऐप्स का इस्तेमाल सीमित करें या उन्हें हटा दें.

डिस्प्ले और ब्राइटनेस एडजस्ट करके बैटरी बचाएं

  • स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खपत करती है. ब्राइटनेस कम करें या Auto-Brightness चालू करें.
  • Always-On Display वाले फोन में इसे बंद करें.
  • Dark Mode इस्तेमाल करने से ऊर्जा खपत थोड़ी कम होती है.
  • एनीमेशन की स्पीड कम करें और Auto-Lock समय घटाएं.

लोकेशन और बैकग्राउंड ऐप्स का असर

  • कई ऐप्स लोकेशन ट्रैक करते रहते हैं. गैर-जरूरी ऐप्स के लिए लोकेशन बंद करें.
  • Background App Refresh को Wi-Fi तक सीमित करें या बंद करें.
  • Push notifications को केवल जरूरी ऐप्स तक सीमित करें.

दूसरे फीचर्स बंद करके बैटरी बचाएं

  • AirDrop, Bluetooth और Wi-Fi जब जरूरत न हो तो बंद करें.
  • Raise to Wake बंद करें.
  • Low Power Mode चालू करें.
  • फोन को गर्म जगह पर न रखें, क्योंकि तापमान बैटरी की खपत बढ़ाता है.

बैटरी हेल्थ और रिप्लेसमेंट

iOS 26 में बैटरी हेल्थ फीचर होता है. सेटिंग्स में जाकर बैटरी की अधिकतम कैपेसिटी देखें.

  • अगर क्षमता 80 फीसदी से कम है या परफॉर्मेंस खराब है, तो बैटरी बदलवाना बेहतर है.
  • पुरानी बैटरी में सॉफ्टवेयर बदलावों के बावजूद चार्ज जल्दी खत्म होता रहेगा.

ये भी पढ़ें- Snapchat अब नहीं देगा अनलिमिटेड डेटा स्टोरेज का मजा, Memories फीचर हुआ पेड; जानें क्या हैं प्लान्स