GST कटौती ने दिखाया असर, भारतीय SUV मार्केट में जबरदस्त उछाल; Nexon, Creta और Scorpio ने सितंबर में तोड़े सारे रिकॉर्ड
सितंबर 2025 भारतीय SUV मार्केट के लिए रिकॉर्डतोड़ महीना साबित हुआ. जीएसटी 2.0 के तहत टैक्स रेट में कटौती और कंपनियों के ऑफर्स ने बिक्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो ने अब तक के अपने सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए. जीएसटी रेट घटने से ग्राहकों को 1 लाख से अधिक का फायदा हुआ और SUV सेगमेंट में मांग तेजी से बढ़ी.

SUV sales India: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए सितंबर 2025 काफी खास रहा. इस दौरान तीन लोकप्रिय SUV मॉडल्स टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो ने अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री आंकड़ों को पार करते हुए नई ऊंचाइयों को छुआ. जीएसटी रेट में कटौती और कंपनियों द्वारा दिए जा रहे आकर्षक ऑफर्स ने ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया, जिसका सीधा असर इन वाहनों की बिक्री पर देखने को मिला. उद्योग जगत के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में टाटा नेक्सॉन ने 22,573 यूनिट, हुंडई क्रेटा ने 18,861 यूनिट और महिंद्रा स्कॉर्पियो (एन और क्लासिक दोनों मिलाकर) ने 18,372 यूनिट की बिक्री दर्ज की. यह तीनों ही SUV के लिए अपने-अपने इतिहास में किसी एक महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाला महीना साबित हुआ है.
बिक्री में अहम योगदान
इन तीनों मॉडलों ने न सिर्फ अपने रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि अपने-अपने निर्माता कंपनियों की कुल बिक्री में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.
- टाटा नेक्सॉन: सितंबर में टाटा मोटर्स की कुल 59,667 यूनिट पैसेंजर व्हीकल बिक्री में से नेक्सॉन की हिस्सेदारी 37.83 फीसदी रही. यह आंकड़ा नेक्सॉन को कंपनी का अब तक का सबसे सफल मॉडल साबित करता है.
- हुंडई क्रेटा: हुंडई मोटर इंडिया की कुल 51,547 यूनिट बिक्री में क्रेटा का योगदान 36.59 फीसदी रहा. क्रेटा और वेन्यू (11,484 यूनिट) की मजबूत बिक्री के चलते हुंडई की घरेलू बिक्री में SUV की हिस्सेदारी रिकॉर्ड 72.39 फीसदी पर पहुंच गई.
- महिंद्रा स्कॉर्पियो: महिंद्रा एंड महिंद्रा की 56,233 यूनिट SUV बिक्री में स्कॉर्पियो ब्रांड (एन और क्लासिक) की हिस्सेदारी 32.67 फीसदी रही.
सितंबर 2025 की शीर्ष 5 कारें
सितंबर महीने में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में इन SUV का दबदबा रहा:
- टाटा नेक्सॉन – 22,573 यूनिट
- मारुति सुजुकी डिजायर – 20,038 यूनिट
- हुंडई क्रेटा – 18,861 यूनिट
- महिंद्रा स्कॉर्पियो – 18,372 यूनिट
- टाटा पंच – 15,891 यूनिट
जीएसटी 2.0 और ऑफर्स ने बढ़ाया दम
इस रिकॉर्डतोड़ बिक्री के पीछे सबसे बड़ा कारण जीएसटी परिषद द्वारा लागू किया गया नया टैक्स ढांचा (जीएसटी 2.0) रहा. नई व्यवस्था में सब-4 मीटर कारों (जिनमें नेक्सॉन और पंच शामिल हैं) पर जीएसटी रेट घटकर 18 फीसदी हो गई है और कंपेंसेशन सेस पूरी तरह हटा दिया गया है. पहले इन वाहनों पर 28 फीसदी जीएसटी और 1 से 3 फीसदी तक सेस लगता था, जिससे कुल टैक्स का बोझ 29 से 31 फीसदी तक होता था.
ग्राहकों को मिला सीधा फायदा
टाटा नेक्सॉन की कीमत में 1.55 लाख रुपये तक की कमी आई है और अब इसकी शुरुआती कीमत 7.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. टाटा ने सितंबर में इस पर 45,000 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ भी दिए. महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 1.01 लाख रुपये और स्कॉर्पियो-एन की कीमत में 1.45 लाख रुपये तक की कटौती हुई है. स्कॉर्पियो क्लासिक अब 12.98 लाख रुपये और स्कॉर्पियो-एन 13.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
महिंद्रा ने सितंबर में स्कॉर्पियो क्लासिक पर 95,000 रुपये और स्कॉर्पियो-एन पर 71,000 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ दिए. हुंडई क्रेटा की कीमत में 72,145 रुपये तक की कमी आई है और अब इसकी शुरुआती कीमत 10.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Latest Stories

ये हैं 2025 की 4 लाख से कम कीमत वाली टॉप एडवेंचर बाइक्स, दमदार पावर और शानदार फीचर्स से लैस

अगर चलती कार में इंजन हो जाए ओवरहीट, जानें- क्या करें और क्या नहीं

7 वेरिएंट में आती है Thar, सबमें एक से बढ़कर एक फीचर्स, जानें कौन सबसे सस्ता और महंगा
