Tata Nexon की कीमत में बड़ी कटौती, GST 2.0 के बाद 1.55 लाख तक सस्ता, जानें क्या है नई कीमत

GST 2.0 लागू होने के बाद Tata Motors ने Nexon SUV की कीमतों में बड़ी कटौती की है. नई एक्स-शोरूम कीमतें अब ₹7.32 लाख से शुरू होकर ₹14.05 लाख तक जाती हैं. वेरिएंट के हिसाब से ₹30,000 से ₹1.55 लाख तक सस्ता हुआ है. यह फायदा पेट्रोल, डीजल और CNG सभी ऑप्शनों में लागू है. फेस्टिव सीजन में कंपनी अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है.

Tata Motors ने Nexon SUV की कीमतों में बड़ी कटौती की है.

Tata Nexon Price Cut: टाटा मोटर्स ने GST 2.0 के लागू होने के बाद नेक्सन SUV की कीमतों में बड़ी कटौती की है. 22 सितंबर से लागू नए टैक्स स्ट्रक्चर के तहत पैसेंजर व्हीकल्स पर टैक्स घटा है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है. कंपनी ने सभी वेरिएंट्स में एक्स शोरूम कीमतों में कमी की है. कुछ ट्रिम्स पर यह कटौती करीब 1.55 लाख रुपये तक की है. हालांकि ऑन रोड प्राइस में फर्क राज्य के टैक्स और इंश्योरेंस पर निर्भर करेगा.

ग्राहकों को सीधा फायदा

GST 2.0 के तहत सरकार ने कई पैसेंजर वाहनों पर टैक्स दरों में कमी की है. इसी के चलते कंपनियां अपने दाम घटा रही हैं. टाटा मोटर्स ने भी यह फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया है. अब नेक्सन की कीमतें वेरिएंट के हिसाब से कम हो गई हैं जिससे SUV खरीदना पहले से ज्यादा किफायती हो गया है.

VariantEx-Showroom Price (INR)
Nexon Smart 1.2 Petrol 5MT7.32 lakh
Nexon Smart Plus 1.2 Petrol 5MT8.00 lakh
Nexon Smart 1.2 iCNG 6MT8.23 lakh
Nexon Smart Plus (S) 1.2 Petrol 5MT8.30 lakh
Nexon Smart Plus 1.2 Petrol 6AMT8.78 lakh
Nexon Pure Plus 1.2 Petrol 6MT8.87 lakh
Nexon Smart Plus 1.5 Diesel 6MT9.01 lakh
Nexon Pure Plus 1.2 Petrol 6MT9.15 lakh
Nexon Smart Plus 1.2 iCNG 6MT9.15 lakh
Nexon Smart Plus (S) 1.5 Diesel 6MT9.28 lakh
Nexon Smart Plus (S) 1.2 iCNG 6MT9.42 lakh
Nexon Pure Plus 1.2 Petrol 6AMT9.51 lakh
Nexon Pure Plus (S) 1.2 Petrol 6AMT9.79 lakh
Nexon Pure Plus 1.2 iCNG 6MT9.79 lakh
Nexon Pure Plus 1.5 Diesel 6MT9.91 lakh
Nexon Creative 1.2 Petrol 6MT10.00 lakh
Nexon Pure Plus (S) 1.5 Diesel 6MT10.18 lakh
Nexon Creative Plus (S) 1.2 Petrol 6MT10.34 lakh
Nexon Pure Plus 1.5 Diesel 6AMT10.54 lakh
Nexon Creative 1.2 Petrol 6AMT10.70 lakh
Nexon Creative Plus (S) Dark Edition 1.2 Petrol 6MT10.70 lakh
Nexon Creative 1.2 iCNG 6MT10.98 lakh
Nexon Creative Plus (S) 1.2 6AMT10.98 lakh
Nexon Creative 1.2 Petrol 7DCA11.16 lakh
Nexon Creative 1.5 Diesel 6MT11.17 lakh
Nexon Creative Plus (PS) 1.2 Petrol 6MT Dual Tone11.25 lakh
Nexon Creative Plus (S) 1.2 6AMT Dark Edition11.34 lakh
Nexon Creative Plus (S) 1.5 Diesel 6MT11.44 lakh
Nexon Creative Plus (S) 1.2 iCNG 6MT Dark Edition11.62 lakh
Nexon Creative Plus (S) 1.5 Diesel 6MT Dark Edition11.80 lakh
Nexon Creative 1.5 Diesel 6AMT11.80 lakh
Nexon Creative Plus (S) 1.5 Diesel 6AMT12.07 lakh
Nexon Creative Plus (PS) 1.2 iCNG 6MT Dual Tone12.17 lakh
Nexon Creative Plus (PS) 1.5 Diesel 6MT Dual Tone12.34 lakh
Nexon Fearless Plus (PS) Dark Edition 1.2 Petrol 6MT12.35 lakh
Nexon Creative Plus (PS) 1.2 Petrol DCA Dual Tone12.35 lakh
Nexon Creative Plus (S) 1.5 Diesel 6AMT Dark Edition12.43 lakh
Nexon Creative Plus (PS) 1.2 iCNG 6MT Dark Edition12.53 lakh
Nexon Creative Plus (PS) 1.2 Petrol 7DCA Dark Edition12.72 lakh
Nexon Creative Plus (PS) 1.5 Diesel 6AMT Dual Tone12.97 lakh
Nexon Fearless Plus (PS) 1.2 iCNG 6MT Dual Tone13.08 lakh
Nexon Fearless Plus (PS) 1.5 Diesel 6MT Dual Tone13.24 lakh
Nexon Fearless Plus (PS) 1.2 iCNG 6MT Dark Edition13.26 lakh
Nexon Fearless Plus (PS) 1.2 Petrol DCA Dual Tone13.26 lakh
Nexon Creative Plus (PS) 1.5 Diesel 6AMT Dark Edition13.33 lakh
Nexon Fearless Plus (PS) 1.5 Diesel 6MT Dark Edition13.42 lakh
Nexon Fearless Plus (PS) 1.2 Petrol 7DCA Dark Edition13.45 lakh
Nexon Fearless Plus (PS) 1.5 Diesel 6AMT Dual Tone13.87 lakh
Nexon Fearless Plus (PS) 1.5 Diesel 6AMT Dark Edition14.05 lakh

वेरिएंट वाइज नई कीमतें

नेक्सन SUV की नई एक्स शोरूम कीमतें अब 7.32 लाख रुपये से शुरू होकर 14.05 लाख रुपये तक जाती हैं. अलग अलग वेरिएंट में कीमतों में 30 हजार रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक की कमी की गई है. पेट्रोल, डीजल और CNG सभी ऑप्शन में कटौती का लाभ दिया गया है. इससे ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से बेहतर वेरिएंट चुनने का मौका मिलेगा.

ऑन रोड कीमत में होगा फर्क

कंपनी द्वारा की गई यह कटौती एक्स शोरूम प्राइस पर है. ऑन रोड कीमत RTO चार्ज और राज्य के टैक्स पर निर्भर करेगी. इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नजदीकी टाटा शोरूम से अपडेटेड ऑन रोड कोटेशन जरूर लें. कुछ हाई डिमांड वेरिएंट की उपलब्धता सीमित हो सकती है, इसलिए पहले से बुकिंग करना फायदेमंद रहेगा.

ये भी पढ़ें- नए फीचर्स और धांसू लुक के साथ लॉन्च हुई नई Mahindra Thar, कीमत 10 लाख से कम

फेस्टिव ऑफर से और भी बढ़ेगा फायदा

टाटा मोटर्स और डीलर्स फेस्टिव सीजन में अतिरिक्त ऑफर भी दे रहे हैं. इसका मतलब है कि GST 2.0 के डिस्काउंट के साथ फेस्टिव डिस्काउंट भी जोड़े जा सकते हैं. इससे कुल बचत और बढ़ जाएगी. अगर आप नेक्सन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय एक अच्छा मौका साबित हो सकता है.