गिरते GMP के साथ बंद हुए 2 IPO, सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर एक ने मारी बाजी; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत
प्राइमरी मार्केट में कई कंपनियों के IPO खुले और बंद हो रहे हैं. आज यानी 3 अक्टूबर को Advance Agrolife और Om Freight Forwarders के मेनबोर्ड IPO बंद हुए. एडवांस एग्रोलाइफ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और तीन दिनों में यह 56.90 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, दूसरे इश्यू को थोड़ा सुस्त रिस्पॉन्स मिला. देखें डिटेल में.

IPO GMP Subscription Rate: मौजूदा समय में प्राइमरी मार्केट में कई कंपनियों के इश्यू खुले हुए हैं. वहीं, कई इश्यू आज यानी 3 अक्टूबर को बंद भी हुए. इनमें मेनबोर्ड और SME, दोनों सेगमेंट के इश्यू शामिल हैं. आज हम 2 ऐसे ही मेनबोर्ड इश्यू की बात करने वाले हैं जिसका आईपीओ आज बंद हुआ. उनका नाम- Advance Agrolife और Om Freight Forwarders है. इन इश्यू के सब्सक्रिप्शन से लेकर जीएमपी तक, आइए सभी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है सब्सक्रिप्शन का हाल?
एडवांस एग्रोलाइफ को निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स मिला है. तीन दिनों में इश्यू को कुल 56.90 गुना सब्सक्राइब किया गया. इनमें नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा थी. इस कैटेगरी ने अकेले 171.30 गुना आईपीओ के लिए दांव लगाया है. इससे इतर, ओम फ्रेट फॉरवार्डर्स के आईपीओ का रिस्पॉन्स सुस्त रहा. 4 दिनों में इश्यू को कुल 3.88 गुना ही सब्सक्राइब किया गया. इनमें NII की ओर से 7.39 गुना सब्स्क्राइब किया गया.
क्या है GMP का हाल?
एग्रोलाइफ के जीएमपी में गिरावट दिखी है. मौजूदा इशारों की बात करें तो आईपीओ की लिस्टिंग 14.50 फीसदी की तेजी के साथ 114 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 14.5 रुपये और प्रति लॉट 2175 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, गुरुवार, 2 अक्टूबर को इश्यू का जीएमपी 15 रुपये था. वहीं, ओम फ्रेट आईपीओ की बात करें तो इसके जीएमपी में भी थोड़ी गिरावट दिखी है. गुरुवार, 2 अक्टूबर तक 7 रुपये पर ट्रेड करने वाला इश्यू आज गिरकर 2 रुपये पर आ गया है. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, आईपीओ की लिस्टिंग 137 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति लॉट 222 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
IPO की डिटेल्स
एग्रोलाइफ का आईपीओ 30 सितंबर को खुला और 3 अक्टूबर को बंद हो गया. इश्यू के जरिये कंपनी 192.86 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग कर रही है. इसके लिए कंपनी ने 95 रुपये से 100 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. आईपीओ के शेयरों का आवंटन 6 अक्टूबर और लिस्टिंग 8 अक्टूबर को हो सकती है.
ओम फ्रेट की बात करें तो आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 122.31 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है. कंपनी का इश्यू 29 सितंबर को खुला और 3 अक्टूबर को बंद हो गया. कंपनी ने आईपीओ के लिए 128 रुपये से 135 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू में फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल, दोनों ही शामिल हैं. कंपनी के शेयरों का आवंटन 6 अक्टूबर और लिस्टिंग 8 अक्टूबर को हो सकती है.
ये भी पढ़ें- IPO की तैयारी में रियल एस्टेट सेक्टर की ये कंपनी, इश्यू के जरिये जुटाएगी ₹1000 करोड़; DRHP किया फाइल
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

7 अक्टूबर को खुलेगा स्टील के प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का IPO, जानें कितना बड़ा है इश्यू और प्राइस बैंड

PSU इंश्योरेंस जायंट IPO मार्केट में देगी दस्तक, Canara HSBC Life Insurance को सेबी की हरी झंडी; मजबूत है AUM

WeWork India IPO: पहले दिन फीका रहा रुझान, GMP में आई बड़ी गिरावट; जानें कितना हुआ सब्सक्राइब
