समय रैना, कैरीमिनाटी नहीं ये हैं सबसे अमीर YouTuber, ₹665 करोड़ नेट वर्थ के साथ मारी बाजी; कई क्रिएटर्स रह गए पीछे
भारत के डिजिटल क्रिएटर इकोसिस्टम में बड़ा बदलाव हुआ है, तन्मय भट्ट 665 करोड़ रुपये के नेट वर्थ के साथ सबसे अमीर यूट्यूबर बन गए हैं. इस रैंकिंग में सामय रैना और कैरीमिनाटी जैसे लोकप्रिय क्रिएटर्स भी पीछे रह गए. क्रिएटर्स ने YouTube Ads, ब्रांड डील्स, मर्चेंडाइज और लाइव इवेंट्स के माध्यम से मल्टी-रेवेन्यू मॉडल अपनाकर डिजिटल एम्पायर खड़ा किया है. 2026 तक भारत का डिजिटल इन्फ्लुएंसर मार्केट 3,000 करोड़ रुपये पार करने का अनुमान है.

Richest YouTubers India: भारतीय डिजिटल क्रिएटर इकोसिस्टम ने एक नया मील का पत्थर पार कर लिया है. टेक इनफॉर्मर द्वारा जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार, कॉमेडियन तन्मय भट्ट 665 करोड़ रुपये की अनुमानित नेट वर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर बनकर उभरे हैं. यह हैरान करने वाला तथ्य इसलिए है क्योंकि इस सूची में सामय रैना और कैरीमिनाटी जैसे लोकप्रिय क्रिएटर्स भी टॉप स्थान पर पहुंचने में सफल नहीं हो पाए.
डिजिटल साम्राज्य का उदय: कॉमेडी से टेक तक, हर क्षेत्र में बन रहे करोड़पति
यह रैंकिंग भारत के क्रिएटर इकोसिस्टम की बढ़ती आर्थिक ताकत को रेखांकित करती है. टेक इनफॉर्मर के अनुसार, “भारत में कंटेंट क्रिएशन एक मल्टी-करोड़ इंडस्ट्री में बदल चुका है. कॉमेडी से लेकर टेक, एजुकेशन से लेकर लाइफस्टाइल तक, क्रिएटर्स विशाल ऑडियंस वर्ग और संपत्ति का निर्माण कर रहे हैं.” रैंकिंग में गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) 356 करोड़ रुपये के साथ दूसरे, सामय रैना 140 करोड़ रुपये के साथ तीसरे और कैरीमिनाटी 131 करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर रहे.
मल्टी-रेवेन्यू मॉडल: सिर्फ YouTube Ads नहीं, कमाई के कई जरिए
क्रिएटर्स की यह अभूतपूर्व संपत्ति सिर्फ YouTube विज्ञापनों से नहीं बनी है. बल्कि, उन्होंने मल्टी-रेवेन्यू स्ट्रीम्स विकसित की हैं. तन्मय भट्ट ने अपने कॉमेडी शोज, पॉडकास्ट्स, ब्रांड कॉलैबोरेशन्स और लाइव इवेंट्स के माध्यम से एक सफल डिजिटल एम्पायर खड़ा किया है. इसी तरह अन्य क्रिएटर्स भी ब्रांड डील्स, मर्चेंडाइज, स्पॉन्सरशिप्स और अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री से महत्वपूर्ण आय अर्जित कर रहे हैं. यह ट्रेंड दिखाता है कि कंटेंट क्रिएशन अब एक स्ट्रक्चर्ड, हाई-वैल्यू इंडस्ट्री में तब्दील हो चुका है.
2026 तक 3,000 करोड़ के पार जाने का अनुमान
एक EY रिपोर्ट के अनुसार, भारत का डिजिटल इन्फ्लुएंसर मार्केट 2026 तक 3,000 करोड़ रुपये को पार कर सकता है. इस विकास की मुख्य वजह देश में बढ़ती इंटरनेट पहुंच और Gen-Z व्यूअरशिप है. डेटा यह भी इशारा करता है कि भारतीय YouTubers अब मेनस्ट्रीम मनोरंजन हस्तियों के बराबर दौलत कमा रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि डिजिटल क्रिएटर्स न सिर्फ मनोरंजन कर रहे हैं, बल्कि एक मजबूत इकोनॉमिक फोर्स के रूप में भी उभर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सब्सक्रिप्शन से पहले रॉकेट हुआ इस फर्मा कंपनी का GMP, अमेरिका-कनाडा जैसे देशों में है कारोबार; जानें लिस्टिंग गेन
Latest Stories

दिवाली-छठ में महंगी हवाई टिकटों से मिलेगी राहत, DGCA ने दिया निर्देश; 1700 नई उड़ानें जोड़ेंगी एयरलाइंस

गुरुग्राम जितनी सस्ती शराब जल्द मिल सकती है दिल्ली में भी, प्रीमियम ब्रांड्स होंगे हर दुकान पर; जानें सरकार का प्लान

‘5 करोड़ के 2 घर, AI स्टार्टअप में इन्वेस्टर, महीने की कमाई 2-3 लाख’, इस ऑटो ड्राइवर की कहानी से हैरानी में इंटरनेट यूजर
