दिवाली-छठ में महंगी हवाई टिकटों से मिलेगी राहत, DGCA ने दिया निर्देश; 1700 नई उड़ानें जोड़ेंगी एयरलाइंस

भारत की सिविल एविएशन अथॉरिटी (DGCA) ने एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वे त्योहारी सीजन में बढ़ती मांग को पूरा करने और किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी रोकने के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू करें. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट मिलकर कुल 1,700 नई उड़ानें जोड़ेंगी.

डीजीसीए और एयरलाइंस Image Credit: @Canva/Money9live

DGCA ask airline to add flights: भारत की सिविल एविएशन अथॉरिटी (DGCA) ने एयरलाइंस को काफी जरूरी निर्देश दिए हैं. दरअसल दिवाली-छठ जैसे त्योहारों के दौरान आमतौर पर हवाई किराए में काफी बढ़ोतरी हो जाती हैं. इसी के मद्देनजर डीजीसीए ने इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और हवाई किराए में बेतहाशा होने वाली बढ़ोतरी को रोकने के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने के निर्देश दिए हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रविवार, 5 अक्टूबर को इस बाबत जानकारी दी है.

जुड़ेंगी 1,700 नई उड़ानें

मंत्रालय के मुताबिक, इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट ने DGCA को सूचित किया है कि वे मिलकर लगभग 1,700 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करेंगी ताकि त्योहारों के दौरान बढ़ी हुई मांग को संभाला जा सके. त्योहारी सीजन में, खासकर दिवाली के आसपास, देश के बड़े शहरों से और शहरों की ओर यात्रा करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है, जिससे हवाई किराए में उछाल आ जाता है. मंत्रालय ने कहा है कि DGCA इस दौरान एयरलाइंस के किराए और फ्लाइट की क्षमता पर कड़ी निगरानी रखेगा, ताकि यात्रियों के हितों की रक्षा की जा सके.

क्या है सरकार का लक्ष्य

भारत में हवाई किराए मार्केट आधारित और डिरेगुलेटेड हैं, यानी एयरलाइंस खुद कीमतें तय करती हैं. लेकिन सरकार और DGCA समय-समय पर एयरलाइंस के साथ बैठकें करती हैं ताकि विशेष अवसरों या संकट के समय में किराए सामान्य और आम यात्रियों की पहुंच में बने रहें. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि DGCA ने एयरलाइंस से सक्रिय रूप से बातचीत कर उनसे त्योहारी सीजन के दौरान अधिक उड़ानें शुरू करने का आग्रह किया, ताकि यात्रियों की मांग पूरी की जा सके और किराए पर नियंत्रण रखा जा सके.

इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट का विस्तार प्लान

IndiGo, जो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है, ने बताया कि वह 42 सेक्टर्स में करीब 730 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करेगी. वहीं, Air India और Air India Express, जो टाटा समूह के तहत संचालित होती हैं, मिलकर 20 सेक्टर्स में 486 नई उड़ानें जोड़ेंगी. SpiceJet ने कहा कि वह 38 सेक्टर्स में 546 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करेगी. मंत्रालय ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह विस्तारित फ्लाइट शेड्यूल कितने समय तक प्रभावी रहेगा, लेकिन यह कदम निश्चित रूप से त्योहारी यात्रा के दौरान यात्रियों को राहत और सुविधा प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें- ‘5 करोड़ के 2 घर, AI स्टार्टअप में इन्वेस्टर, महीने की कमाई 2-3 लाख’, इस ऑटो ड्राइवर की कहानी से हैरानी में इंटरनेट यूजर