‘5 करोड़ के 2 घर, AI स्टार्टअप में इन्वेस्टर, महीने की कमाई 2-3 लाख’, इस ऑटो ड्राइवर की कहानी से हैरानी में इंटरनेट यूजर

बेंगलुरु के एक इंजीनियर की सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गई है, जिसमें उन्होंने एक ऑटोरिक्शा चालक के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि ऑटोरिक्शा चालक के पास 4-5 करोड़ रुपये मूल्य के दो मकान हैं, वह किराए से लगभग 2-3 लाख रुपये प्रति माह कमाता है और वह एक एआई स्टार्टअप में निवेशक भी है.

ऑटो ड्राइवर Image Credit: canva

बेंगलुरु में रहने वाले आकाश आनंदानी नामक इंजीनियर का X पर किया गया एक पोस्ट वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने एक ऑटो-रिक्शा चालक के साथ हुई अपनी अनोखी मुलाकात का किस्सा शेयर किया है. इंजीनियर का दावा है कि ऑटो-रिक्शा ड्राइवर के पास करोड़ों की संपत्ति है, वह लाखों रुपये किराए से कमाता है और उसने एक एआई स्टार्टअप में निवेश किया है. कमेंट सेक्शन में, आनंदानी ने बताया कि ऑटो ड्राइवर की एप्पल वॉच और एयरपॉड्स देखकर उन्होंने उससे बातचीत शुरू की. आनंदानी के मुताबिक, ऑटो ड्राइवर ने बताया कि वह वीकेंड पर गाड़ी चलाते हैं और इसे अपनी पहली नौकरी मानते हैं. हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इन दावों की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. इस ऑटो ड्राइवर की कहानी से इंटरनेट पर लोग हैरानी में हैं और तरह-तरह के रिऐक्शन दे रहे हैं.

आकाश आनंदानी का पोस्ट

आकाश आनंदानी ने लिखा है, “बेंगलुरु तो पागल है, ऑटो वाले भैया ने कहा कि उसके पास 4-5 करोड़ रुपये के दो घर हैं, दोनों किराए पर हैं, वह लगभग 2-3 लाख रुपये प्रति माह कमाते हैं, और एक एआई-बेस्ड स्टार्टअप में फाउंडर/इन्वेस्टर हैं.”

आनंदानी ने बताया कि ड्राइवर ने उन्हें बताया कि “यह पहला काम था जिससे उन्होंने शुरुआत की थी, इसलिए वह कभी-कभी वीकेंड पर भी गाड़ी चलाते हैं.” उन्होंने बताया कि ड्राइवर के पास एप्पल वॉच और एयरपॉड्स देखकर उनकी दिलचस्पी बढ़ी और उन्होंने बातचीत शुरू की.

क्या बोले X यूजर

  • एक X यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि बेंगलुरु स्टार्टअप कैपिटल है- यहां तक कि ऑटो ड्राइवर भी इन्वेस्टर है!”
  • दूसरे ने मजाक में लिखा, “लगता है किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट है जो गरीबी से अमीरी तक पहुंचती है.”
  • एक तीसरे यूजर ने लिखा, “अगर वह निवेशक है तो बिल्कुल यकीन किया जा सकता है, क्योंकि इसके लिए बस पैसे की जरूरत होती है. एक मनगढ़ंत कहानी है जो बातचीत के बाद अच्छे लोगों को प्रभावित करने के लिए गढ़ी गई है. लोग कहानी सुनाने वाले होते हैं.”
  • चौथे ने कहा, “वह बस एक ऑटो ड्राइवर है क्योंकि वह जानता है कि ऑटो ड्राइवर बनना ही संभावित फाउंडर्स से मिलने का सबसे अच्छा तरीका है जिनमें वह निवेश कर सकता है.”
  • एक अन्य ने लिखा, “मुमकिन है, बैंगलोर में अकेलापन एक बड़ी समस्या है। यहां कुछ अच्छी कमाई करने वाले लोग पैसे के लिए नहीं, बल्कि शौक से टैक्सी चलाते हैं. मैंने ऐसे कई मामले सुने हैं,”