₹1.84 लाख करोड़ की अनक्लेम्ड फंड्स पहुंचेंगे उनके मालिकों तक, शुरू हुआ ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य 1.84 ट्रिलियन रुपये की अनक्लेम्ड संपत्ति को उसके असली मालिकों तक पहुंचाना है. यह तीन महीने का अभियान लोगों को जागरूक करने, आसान पहुंच देने और संपत्ति क्लेम करने में मदद करेगा.

Sitharaman Apki Poonji, Apka Adhikar Campaign: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार, 4 अक्टूबर को कहा कि बैंक और वित्तीय नियामकों के पास 1.84 लाख करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड संपत्ति पड़ी हुई है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यह पैसा उसके सही मालिकों तक पहुंच सके. सीतारमण ने गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान की शुरुआत की.
यह अभियान तीन महीने तक चलेगा और इसका मुख्य उद्देश्य- सतर्कता, पहुंच और कार्रवाई है. अभियान का लक्ष्य लोगों को उनके अनक्लेम्ड फंड्स को खोजने और प्राप्त करने में मदद करना है. इस अवसर पर गुजरात के वित्त मंत्री कानुभाई देसाई और कई वरिष्ठ बैंक और वित्त मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे.
कितनी संपत्ति अनक्लेम्ड है?
वित्त मंत्री ने बताया कि 1.84 ट्रिलियन रुपये की संपत्ति बैंकों और नियामकों के पास अनक्लेम्ड पड़ी है. यह राशि डिपॉजिट्स, इंश्योरेंस, प्रॉविडेंट फंड और शेयरों के रूप में है. सीतारमण ने लोगों को भरोसा दिलाया कि यह पैसा पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा, “आप जब चाहें सही दस्तावेज लेकर आ सकते हैं. सरकार इसका संरक्षक है और यह पैसा आपको दिया जाएगा.”
अनक्लेम्ड संपत्ति का ट्रांसफर सिस्टम
मंत्री ने बताया कि लंबा समय अनक्लेम्ड रहने पर यह संपत्ति अलग-अलग संस्थाओं में ट्रांसफर हो जाती है. बैंक में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स RBI को चले जाते हैं. स्टॉक्स या समान संपत्ति Sebi से IEPF (Investor Education and Protection Fund) या अन्य केंद्रों में ट्रांसफर हो जाती है. सीतारमण ने RBI के UDGAM (Unclaimed Deposits Gateway to Access Information) पोर्टल को हाइलाइट किया, जिससे कोई भी व्यक्ति अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को ट्रेस और क्लेम कर सकता है. उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि हम सभी लोगों तक इस जानकारी को पहुंचाएं. अपने पैसे लेने के लिए लोग जागरूक हों.”
तीन ‘A’ का फॉर्मूला: Awareness, Access, Action
- Awareness (सतर्कता): लोगों को बताएं कि उनका पैसा अनक्लेम्ड पड़ा है और वे इसे क्लेम कर सकते हैं.
- Access (पहुंच): RBI पोर्टल और बैंक हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों को संपत्ति क्लेम करने में सुविधा दी जाए.
- Action (कार्रवाई): लोग अपने दस्तावेज तैयार करें और क्लेम प्रक्रिया पूरी करें.
सीतारमण ने अधिकारियों से कहा कि इसे सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा.
प्रधानमंत्री मोदी की पहल
वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पहल के लिए श्रेय दिया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने हमें प्रेरित किया कि हम लोगों तक जाएं और उन्हें उनके बकाया पैसे क्लेम करने के लिए जागरूक करें.” सीतारमण ने गुजरात ग्रामीण बैंक की सराहना की, जिसने वादा किया है कि उसके अधिकारी राज्य के हर गांव में जाकर अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स के असली मालिकों की पहचान और मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें- पॉपकॉर्न के बाद अब इसबगोल पर बवाल, GST 2.0 में फंसा पेंच; जानें क्या है पूरा माजरा
Latest Stories

देश की प्रमुख दवा कंपनी टोरेंट फार्मास्युटिकल्स को लगा झटका, NPPA ने जारी किया ₹6.63 करोड़ का डिमांड नोटिस

पॉपकॉर्न के बाद अब इसबगोल पर बवाल, GST 2.0 में फंसा पेंच; जानें क्या है पूरा माजरा

HDFC बैंक ने दूसरी तिमाही में दर्ज की 9 फीसदी की लोन ग्रोथ, कोटक बैंक का डिपॉजिट 14.6% बढ़ा, शेयरों का ऐसा है हाल
