सोमवार को बंद होगा इस इंजीनियरिंग कंपनी का IPO, पैसा लगाने से पहले जानें GMP, लिस्टिंग पर होगा मुनाफा?
ग्रीनलीफ एनवायरोटेक का IPO 30 सितंबर 2025 को खुला और 6 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के खुला रहेगा. कुल इश्यू साइज ₹21.90 करोड़ का है, शेयरों की लिस्टिंग 9 अक्टूबर को NSE SME पर हो सकती है. इसमें निवेश से पहले GMP समझना जरूरी है.

ग्रीनलीफ एनवायरोटेक (Greenleaf Envirotech Ltd) का IPO 30 सितंबर 2025 को निवेश के लिए खुला है और इस आईपीओ में सोमवार 6 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी. इसका इश्यू साइज 21.90 करोड़ रुपये का है. यह इश्यू दो हिस्सों में बंटा है. इसमें फ्रेश इश्यू के 12,26,000 शेयर शामिल हैं जिनकी कुल वैल्यू ₹17.82 करोड़ है. दूसरा ऑफर फॉर सेल (OFS) है जिसमें 3,00,000 शेयर हैं जिनकी कुल वैल्यू ₹4.08 करोड़ है. आईपीओ क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 9 अक्टूबर को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होने की संभावना है. अगर आप इसमें पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो पहले GMP को समझना जरूरी है. GMP से अंदाजा लग सकता है कि IPO की लिस्टिंग कीमत क्या हो सकती है.
IPO की डिटेल्स
ग्रीनलीफ एनवायरोटेक के आईपीओ की कीमत 136.00 रुपये प्रति शेयर है. आवेदन के लिए लॉट साइज 1,000 है. इसमें निवेश के लिए इंडिविजुअल निवेशक को न्यूनतम 2,72,000 रुपये (2,000 शेयर) की जरुरत है. HNI के लिए न्यूनतम लॉट साइज 3 लॉट (3,000 शेयर) है जिसकी कुल राशि 4,08,000 रुपये है.
स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. कंपनी का मार्केट मेकर रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड है.
विवरण | जानकारी |
---|---|
आईपीओ तिथि | 30 सितंबर 2025 से 6 अक्टूबर 2025 |
लिस्टिंग तिथि | तय नहीं |
फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
अंतिम इश्यू प्राइस | ₹136 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 1,000 शेयर |
बिक्री का प्रकार | फ्रेश कैपिटल-कम-ऑफर फॉर सेल |
कुल इश्यू आकार | 16,10,000 शेयर (लगभग ₹21.90 करोड़) |
मार्केट मेकर के लिए रिज़र्व | 84,000 शेयर (लगभग ₹1.14 करोड़) |
फ्रेश इश्यू (मार्केट मेकर को छोड़कर) | 12,26,000 शेयर (लगभग ₹16.67 करोड़) |
ऑफर फॉर सेल | 3,00,000 शेयर (लगभग ₹4.08 करोड़) |
जनता को नेट ऑफर | 15,26,000 शेयर (लगभग ₹20.75 करोड़) |
इश्यू प्रकार | फिक्स्ड प्राइस आईपीओ |
लिस्टिंग स्थान | NSE SME |
प्री-इश्यू शेयर होल्डिंग | 46,19,250 शेयर |
पोस्ट-इश्यू शेयर होल्डिंग | 59,29,250 शेयर |
सब्सक्रिपशन और GMP
ग्रीनलीफ एनवायरोटेक का आईपीओ 3 अक्टूबर, 2025 को शाम 6:55 बजे तक 33 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. इन्वेस्टर गेन के अनुसार, ग्रीनलीफ एनवायरोटेक एसएमई आईपीओ का जीएमपी 0 है. अंतिम बार 5 अक्टूबर 2025 को 03:54 बजे इसका जीएमपी अपडेट किया गया. 136 रुपये के प्राइस बैंड के साथ ग्रीनलीफ एनवायरोटेक एसएमई आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 136 (कैप मूल्य + आज का जीएमपी) है. इस आईपीओ 0 फीसदी लिस्टिंग गेन का अनुमान है.
क्या करती है कंपनी
ग्रीनलीफ एनवायरोटेक लिमिटेड वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट (WWT) प्रोजेक्ट्स के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) और टर्नकी सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी का मुख्य फोकस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ETP) पर है
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार भारतीय IPO मार्केट, अक्टूबर में 5 अरब डॉलर के डील की उम्मीद; कतार में TATA और LG जैसी कंपनियां

Tata Capital IPO से पहले इन लोगों को 50% से ज्यादा नुकसान, 15 दिन पहले कर दी थी ये गलती; अब 6 महीने के फेर में फंसे

कपड़ों का कलर बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, 63.50 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी; निवेश से पहले देखें डिटेल
