सब्सक्रिप्शन से पहले रॉकेट हुआ इस फर्मा कंपनी का GMP, अमेरिका-कनाडा जैसे देशों में है कारोबार; जानें लिस्टिंग गेन

फार्मा सेक्टर की जानी-मानी कंपनी रूबिकॉन रिसर्च लिमिटेड (Rubicon Research Ltd) शेयर बाजार में उतरने जा रही है. कंपनी ने 1,377.50 करोड़ रुपये के IPO की घोषणा की है. यह इश्यू गुरुवार, 9 अक्टूबर को निवेशकों के लिए खुलेगा और सोमवार, 13 अक्टूबर को बंद होगा. इस पब्लिक ऑफरिंग के प्रति निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है.

आईपीओ का जीएमपी Image Credit: @Canva/Money9live

Rubicon Research GMP: फार्मा सेक्टर की जानी-मानी कंपनी रूबिकॉन रिसर्च लिमिटेड (Rubicon Research Ltd) शेयर बाजार में उतरने जा रही है. कंपनी ने 1,377.50 करोड़ रुपये के IPO की घोषणा की है. खास बात यह है कि यह कंपनी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में भी अपनी मजबूत मौजूदगी रखती है. यह इश्यू गुरुवार, 9 अक्टूबर को निवेशकों के लिए खुलेगा और सोमवार, 13 अक्टूबर को बंद होगा. इस पब्लिक ऑफरिंग के प्रति निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है, जिसका असर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में साफ तौर पर देखा जा रहा है. सब्सक्रिप्शन से पहले GMP में आई यह तेजी बताती है कि बाजार में कंपनी के शेयरों की मांग मजबूत है.

सब्सक्रिप्शन से पहले ही चढ़ा GMP

रूबिकॉन रिसर्च का आईपीओ 13 अक्टूबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा. इश्यू का प्राइस बैंड 461 से 485 रुपये प्रति शेयर है. 2 और 3 अक्टूबर तक Rubicon Research IPO का GMP फ्लैट रहा, लेकिन 4 अक्टूबर को यह 60 रुपये पर पहुंच गया और इसके अगले ही दिन यानी 5 अक्टूबर 2025 शाम 7 बजे GMP 85 रुपये तक उछल गया. ऐसे में अगर इश्यू का शेयर, जो कंपनी के ऊपरी प्राइस बैंड 485 रुपये है, उसके हिसाब से शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 570 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. इससे निवेशकों को प्रति शेयर 17.53 फीसदी तक फायदा मिल सकता है.

आईपीओ से जुड़ी मुख्य जानकारी

आईपीओजानकारी
आईपीओ खुलने की तारीख9 अक्टूबर 2025
आईपीओ बंद होने की तारीख13 अक्टूबर 2025
इश्यू का प्रकारबुक बिल्ड इश्यू
प्राइस बैंड₹461 – ₹485 प्रति शेयर
कुल इश्यू साइज₹1,377.50 करोड़
फ्रेश इश्यू₹500 करोड़
ऑफर फॉर सेल (OFS)₹877.50 करोड़
फेस वैल्यू₹1 प्रति शेयर
कर्मचारियों के लिए डिस्काउंट₹48 प्रति शेयर
लिस्टिंग एक्सचेंजबीएसई (BSE) और एनएसई (NSE)

कंपनी के बारे में

Rubicon Research Ltd, जिसकी स्थापना 1999 में हुई थी. यह एक फेमस फार्मास्युटिकल कंपनी है जो ड्रग डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और डिफरेंशिएटेड फॉर्म्युलेशन्स के कॉमर्शियलाइजेशन में काम करती है. कंपनी भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में चुनिंदा कस्टमर्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं भी देती है. इसके पास भारत में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और दो US FDA इंस्पेक्टेड R&D फैसिलिटीज हैं. कंपनी ने अब तक 48 प्रोडक्ट एप्लीकेशन कई देशों में फाइल या रजिस्टर की हैं और मंजूरी मिलने के बाद इन बाजारों में अपने कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने की योजना बना रही है.

इसे भी पढ़ें- Tata Capital IPO से पहले इन लोगों को 50% से ज्यादा नुकसान, 15 दिन पहले कर दी थी ये गलती; अब 6 महीने के फेर में फंसे