ये 5 छुपे स्टॉक बन सकते हैं सोने की खान! P/E है 52.5, ₹72 अरब ऑर्डर बुक में; पांच साल में दे चुकीं 3544% रिटर्न
भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर है और वैल्यू ढूंढना निवेशकों के लिए मुश्किल हो चुका है. ऐसे में कुछ कंपनियां अपनी मजबूती और अनोखे बिजनेस मॉडल के दम पर अलग नजर आ रही हैं. जानिए किन स्टॉक्स को लंबे समय के लिए निवेशक रडार पर रख सकते हैं.

भारतीय शेयर बाजार में इस समय सबसे बड़ी चुनौती है वैल्यू ढूंढना. पिछले दो सालों में निफ्टी 50 इंडेक्स 30 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है और मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों ने भी उसी रफ्तार से बढ़त दर्ज की है. लगातार मजबूत कॉर्पोरेट नतीजे, नीतिगत स्थिरता और घरेलू निवेशकों के इंवेस्टमेंट ने इस तेजी को ताकत दी है. लेकिन इसके साथ ही लगभग हर सेक्टर में वैल्यूएशन लंबे समय के औसत से ऊपर निकल चुके हैं. निफ्टी 50 इस समय करीब 22 गुना प्राइस-टू-अर्निंग पर ट्रेड कर रहा है, जो यह दर्शाता है कि बाजार अब सस्ता नहीं बचा.
ऐसे माहौल में निवेशकों के लिए उन कंपनियों की तलाश अहम हो जाती है जो लगातार कैश फ्लो पैदा करती हों, जिनकी बैलेंस शीट मजबूत हो, कर्ज न के बराबर हो और फिर भी वे शेयर किफायती वैल्यूएशन पर उपलब्ध हों. यही वे कंपनियां हैं जो हर साइकिल में टिक सकती हैं और लंबे समय में निवेशकों के लिए वैल्यू पैदा करती हैं. इसी कड़ी में कुछ ऐसे स्टॉक्स की चर्चा की जा रही है जो मौजूदा माहौल में निवेशकों के रडार पर आ सकते हैं.
Welspun Corp
इस सूची में पहला नाम है वेलस्पन कॉर्प. कंपनी ने खुद को पाइप सॉल्यूशंस और बिल्डिंग मटेरियल्स के क्षेत्र में एक डाईवर्सिफाइड खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है. इसके पोर्टफोलियो में लाइन पाइप, डक्टाइल आयरन पाइप, स्टेनलेस स्टील बार, रिबार और सिंटेक्स ब्रांड के तहत प्लास्टिक पाइप शामिल हैं. कंपनी ऊर्जा, पानी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को भारत और विदेशों में सेवा देती है.
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व 138.8 अरब रुपये रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 15.2% रहा. जून 2025 तिमाही में भी आय 35.9 अरब रुपये और मार्जिन 15.6% पर टिके रहे. फिलहाल कंपनी डक्टाइल आयरन पाइप और स्टेनलेस स्टील बार में कैपेसिटी बढ़ा रही है. इसका ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट सऊदी अरब में भी आगे बढ़ रहा है. यह सारे निवेश कंपनी आंतरिक संसाधनों से कर रही है. स्टॉक फिलहाल 13.8 P/E पर ट्रेड हो रहा है, जो इसके 5 साल के औसत से मेल खाता है. बीते पांच साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है . मौजूदा वक्त में कंपनी के शेयरों कि कीमत 852 रुपये है.

RailTel Corporation of India
दूसरा नाम है रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का. रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली यह नवरत्न कंपनी देश के सबसे बड़े न्यूट्रल टेलीकॉम नेटवर्क में से एक का संचालन करती है. इसकी सेवाओं में टेलीकॉम, सिस्टम इंटीग्रेशन, डेटा सेंटर, क्लाउड और साइबर सिक्योरिटी शामिल हैं. साथ ही ग्रामीण भारत में ब्रॉडबैंड देने वाला रेलवायर इसका लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है.
वित्त वर्ष 2025 कंपनी के लिए रिकॉर्ड रहा. राजस्व 34.8 अरब रुपये तक पहुंचा जो 35% की सालाना बढ़ोतरी है. EBITDA मार्जिन मजबूत रहा और कर्ज शून्य. जून 2025 तिमाही में कंपनी की आय 33% बढ़ी और ऑर्डर बुक 72 अरब रुपये तक जा पहुंची. कंपनी फिलहाल डेटा सेंटर और साइबर सिक्योरिटी पर निवेश कर रही है और दक्षिण एशिया व अफ्रीका में विस्तार की योजना पर काम कर रही है. स्टॉक इस समय 37.4 पीई पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 5 साल के औसत से ज्यादा है. बीते पांच साल में निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा मिला है. कंपनी का शेयर प्राइस फिलहाल 383 रुपये है.

BSE ltd.
तीसरा नाम है बीएसई लिमिटेड. एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज अब केवल इक्विटी ट्रेडिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि डेरिवेटिव्स, डेब्ट, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन और डेटा सर्विसेज तक फैल चुका है. इसका स्टार MF प्लेटफॉर्म देश का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म बन चुका है.
वित्त वर्ष 2025 में बीएसई का राजस्व 62% बढ़ा और EBITDA मार्जिन 62% तक पहुंचा. जून 2025 तिमाही में भी आय 59% की सालाना बढ़त पर रही. डेरिवेटिव्स कारोबार और स्टार एमएफ प्लेटफॉर्म ने कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. आगे कंपनी क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन के विस्तार और नए इंडेक्स बनाने में निवेश कर रही है. स्टॉक 52.5 पीई पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके ऐतिहासिक औसत से ऊपर है. 5 साल में इसने 3544 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. मौजूदा शेयर प्राइस 2190 रुपये है.

Hyundai Motor India
चौथा नाम है हुंडई मोटर इंडिया. करीब तीन दशक से भारत के पैसेंजर व्हीकल बाजार में इसकी अहम भूमिका रही है. कंपनी के SUV मॉडल, खासकर क्रेटा, भारतीय बाजार में बेहद लोकप्रिय हैं.
वित्त वर्ष 2025 कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा. कुल बिक्री 7.62 लाख वाहनों पर स्थिर रही. हालांकि SUVs की हिस्सेदारी 69% रही और CNG मॉडल्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. जून 2025 तिमाही में घरेलू बिक्री घटी लेकिन एक्सपोर्ट 13% बढ़े, जिससे मार्जिन संभले रहे. कंपनी का EBITDA मार्जिन 13.3% पर मजबूत रहा.
आगे की रणनीति में कंपनी 2030 तक 26 नए मॉडल लॉन्च करने वाली है. साथ ही IIT मद्रास के साथ साझेदारी में ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. कंपनी का फोकस इंटरनल अक्य्रूअल्स से निवेश जारी रखने पर है. स्टॉक इस समय 39 पीई पर ट्रेड कर रहा है. एक साल पहले लिस्ट हुई इस कंपनी ने निवेशकों को अबतक 30 फीसदी के लगभग मुनाफा दे दिया है.

Symphony
पांचवां नाम है सिम्फनी. दुनिया की सबसे बड़ी एयर-कूलर कंपनी सिम्फनी 60 से ज्यादा देशों में मौजूद है. अब यह केवल घरेलू कूलर तक सीमित नहीं है, बल्कि कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेगमेंट तक फैल चुकी है.
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व 11.8 अरब रुपये तक पहुंचा, जो 18% की वृद्धि थी. चीन में कारोबार लाभकारी हुआ और भारत में भी नए मॉडल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि EBITDA मार्जिन 24.2% से घटकर 20.2% रह गया. जून 2025 तिमाही में शुरुआती मानसून की वजह से बिक्री घटी और आय पर दबाव आया.
आगे कंपनी “एयर फोर्स” रेंज और ऑफ-सीजन प्रोडक्ट्स जैसे वाटर हीटर व टावर फैन से पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है. इसका एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल और 3.6 अरब रुपये का ट्रेजरी बैलेंस इसे स्थिरता देता है. स्टॉक 30 पीई पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके पिछले 5 साल के औसत से कम है. पांच साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 3 फीसदी का मामूली रिटर्न दिया है लेकिन मौजूदा वक्त में उसका फाइनेंस बुक तेज ग्रोथ के तरफ इशारा कर रहा है. मौजूदा शेयर प्राइस 920 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Poonawalla Fincorp ने तोड़ा अब तक का हर रिकॉर्ड, एक झटके में पहुंचा 9 फीसदी के पार; जानें क्या रही वजह
तेजी से भागते इस बाजार में जहां ज्यादातर शेयर महंगे दिखते हैं, वहीं वेलस्पन, रेलटेल, बीएसई, हुंडई और सिम्फनी जैसी कंपनियां निवेशकों को अलग-अलग क्षेत्रों में संभावनाएं देती हैं. ये कंपनियां मजबूत बिजनेस मॉडल, अनुशासित निवेश और लंबे समय तक टिकने की क्षमता के साथ वैल्यू प्रदान कर सकती हैं. निवेशकों के लिए जरूरी है कि वे इन कंपनियों का अध्ययन करें और अपनी जोखिम प्रोफाइल के हिसाब से निवेश का फैसला लें.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

HEC Infra ने जीते दो बड़े ऑर्डर, पानी और इलेक्ट्रिसिटी से होगी धमाकेदार कमाई; जानें स्टॉक का हाल

90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए Manas Polymers के शेयर, हर निवेशक को हुआ ₹116640 का मुनाफा

रेखा झुनझुनवाला का इस सरकारी बैंक पर बढ़ा भरोसा, खरीदे और शेयर, एक हफ्ते में 7% उछला, 594% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
