Poonawalla Fincorp ने तोड़ा अब तक का हर रिकॉर्ड, एक झटके में पहुंचा 9 फीसदी के पार; जानें क्या रही वजह
शेयर बाजार में एक NBFC कंपनी का स्टॉक हाल के दिनों में तेजी से सुर्खियों में है. निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है और इसका असर इसके दामों पर भी साफ दिख रहा है. आखिर क्यों इस शेयर में अचानक से इतनी हलचल मच गई है, आइए समझते हैं.

पूनावाला फिनकॉर्प का शेयर सोमवार, 6 अक्टूबर को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर में लगभग 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 570.40 रुपये के नए ऑल-टाइम हाई स्तर तक चढ़ गया. शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच इस NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.
कंपनी ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) के लिए मजबूत आंकड़े पेश किए हैं. इसके तहत एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 67.7 फीसदी सालाना और 15.4 फीसदी तिमाही आधार पर बढ़त दर्ज की गई है. 30 सितंबर 2025 तक कंपनी का एयूएम लगभग 47,625 करोड़ रुपये पहुंच गया है. यही वजह रही कि शेयर में तेजी आई. साथ ही, कंपनी ने यह भी बताया कि उसके पास लगभग 6,200 करोड़ रुपये की पर्याप्त लिक्विडिटी मौजूद है.
वित्तीय नतीजे और बोर्ड मीटिंग
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि ये आंकड़े फिलहाल प्रोविजनल हैं और ऑडिटर्स की समीक्षा के बाद इन्हें फाइनल किया जाएगा. कंपनी ने यह भी दोहराया कि उसका मॉडल ‘रिस्क-फर्स्ट अप्रोच’ और मजबूत रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम पर आधारित है. भविष्य में कंपनी का फोकस विस्तार के साथ एक टिकाऊ और लाभकारी मॉडल बनाने पर रहेगा.
कंपनी की बोर्ड मीटिंग 17 अक्टूबर को होगी, जिसमें सितंबर तिमाही और आधे साल के नतीजों पर चर्चा होगी. पिछले वित्तीय नतीजों की बात करें तो जून तिमाही (Q1FY26) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 63 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 78.5 फीसदी घटा है. हालांकि यह गिरावट एकमुश्त खर्च और प्रोविजनिंग की वजह से हुई थी. नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर स्थिर रहा.
नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में बढ़कर 639 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 576 करोड़ रुपये थी. कंपनी का एयूएम उस समय भी 53 फीसदी उछलकर ₹41,273 करोड़ पर पहुंच गया था.
प्रोमोटर निवेश और शेयर रुझान
हाल ही में कंपनी के बोर्ड ने प्रोमोटर ‘राइजिंग सन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड’ को 3.31 करोड़ शेयरों का अलॉटमेंट मंजूर किया है. यह कदम कंपनी की कैपिटल पोजिशन को और मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 3 टुकड़ों में बंट सकती है HAL! सालाना कमाई से आठ गुना ज्यादा है ऑर्डर बुक पर लेट डिलीवरी बना ‘जी का जंजाल’
पूनावाला फिनकॉर्प का शेयर इस साल अब तक 76 फीसदी चढ़ चुका है, जबकि सेंसेक्स की बढ़त केवल 4 फीसदी रही है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 45 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगस्त से लगातार यह शेयर हरे निशान में बना हुआ है और सितंबर-अक्टूबर में इसकी तेजी और भी मजबूत दिखी है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए Manas Polymers के शेयर, हर निवेशक को हुआ ₹116640 का मुनाफा

रेखा झुनझुनवाला का इस सरकारी बैंक पर बढ़ा भरोसा, खरीदे और शेयर, एक हफ्ते में 7% उछला, 594% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न

ये 5 छुपे स्टॉक बन सकते हैं सोने की खान! P/E है 52.5, ₹72 अरब ऑर्डर बुक में; पांच साल में दे चुकीं 3544% रिटर्न
