बेटी की पढ़ाई-शादी के लिए इस सरकारी स्कीम में जमा करें ₹12500, इतने दिन में मिलेंगे ₹70 लाख
सुकन्या समृद्धि योजना, भारत सरकार की बचत योजना है जो लड़कियों की शिक्षा और विवाह के लिए फाइनेंशियल सहायता प्रदान करती है. इस योजना में खाता खोलकर आप एक वर्ष में ₹250 से ₹1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं. आइये इसे विस्तार से समझते हैं.

आज के इस महंगाई के दौर में जब शिक्षा और शादी पर होने वाला खर्च लगातार बढ़ता जा रहे है तो ऐसे में आप इस सरकारी स्कीम में बिटिया के लिए निवेकर सकते हैं. इससे उसकी पढ़ाई और शादी दोनों पर होने वाले खर्च को मैनेज किया जा सकता है. भारत सरकार बेटियों को बेहतर भविष्य देने के लिए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है. हम आपको सरकार की ऐसी ही स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. यह स्कीम पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें निवेश करने पर आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य बातें
- सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर आपको वर्तमान समय में 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है.
- अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो आप उसके नाम पर इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं.
- इस योजना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये एक साल में निवेश कर किया जा सकता है.
- एक लड़की के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है.
- इस योजना में डाकघरों और अधिकृत बैंकों में खाता खोला जा सकता है.
- खाताधारक की हायर एजुकेशन के लिए निकासी की अनुमति होगी.
- लड़की की 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद उसकी शादी होने पर खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है.
- खाते को भारत में कहीं भी एक डाकघर/बैंक से दूसरे डाकघर/बैंक में स्थानांतरित किया जा सकता है.
- आपको 15 वर्षों तक निवेश करना होगा.
- खाता खोलने की डेट से 21 वर्ष की अवधि पूरी होने पर यह निवेश मैच्योर होगा.
- खाते में अर्जित ब्याज आयकर अधिनियम की धारा-10 के अंतर्गत इनकम टैक्स से फ्री है.
आइये कैलकुलेशन जानते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना 1,50,000 रुपये तक ही जमा किए जा सकते हैं. इसे एकमुश्त या मासिक जमा किया जा सकता है. अगर 1.50 लाख को मासिक आधार पर जमा किया जाए तो 12500 रुपये हर महीने जमा करने होंगे. इसमें 15 साल तक निवेश करना होता है जिससे 15 सालों में कुल 22,50,000 रुपये का निवेश हो जाएगा. अभी इसमें निवेश करने पर 8.2 प्रतिशत की दज से ब्याज मिलेगा और 21 साल पूरे होने पर बिटिया को कुल 71,82,119 रुपये मिलेंगे. इसमें 49,32,119 रुपये का ब्याज मिलेगा.
यह कैलकुलेशन SBI सिक्योर्टीज के कैलकुलेटर से की गई है.
Latest Stories

महंगाई को दें मात! जानें रिटायरमेंट के लिए कितना फंड बनाना है, ऐसे करें कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सबसे जल्दी डबल होता है पैसा, जानें कितने दिन में 5 लाख बन जाएंगे 10 लाख

UIDAI ने 6 करोड़ बच्चों को दी राहत, आधार अपडेट पर लगने वाले सभी शुल्क किए माफ; जानें क्या हैं नए नियम
