इस अरबपति ने 1 फुट जमीन के लिए दिए 2.75 लाख रुपए, 400 करोड़ में खरीदे 21 अपार्टमेंट
कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक ने मुंबई के वर्ली सी फेस पर एक पूरी रिहायशी घर खरीदा है. इस डील की कीमत 400 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उन्होंने इस घर में 24 में से 21 अपार्टमेंट खरीद लिए हैं. पहले जनवरी और सितंबर में उन्होंने 13 अपार्टमेंट 2.72 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से खरीदे थे.
Kotak mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक ने मुंबई के वर्ली सी फेस पर एक पूरी रिहायशी घर खरीदा है. इस डील की कीमत 400 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उन्होंने इस घर में 24 में से 21 अपार्टमेंट खरीद लिए हैं. पहले जनवरी और सितंबर में उन्होंने 13 अपार्टमेंट 2.72 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से खरीदे थे. अब अप्रैल में आठ और अपार्टमेंट 2.75 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदे है.
समुद्र के सामने है इमारत
ये आठ नए डील 131.55 करोड़ रुपये के हैं. इनमें 444 वर्ग फुट से 1,004 वर्ग फुट तक के अपार्टमेंट शामिल हैं. इनकी कीमत 12 करोड़ से 27.59 करोड़ रुपये तक है. घर का सबसे बड़ा अपार्टमेंट 1,396 वर्ग फुट का है. इसकी कीमत 38.24 करोड़ रुपये है. सबसे छोटा 173 वर्ग फुट का है. इसकी कीमत 4.7 करोड़ रुपये है. यह इमारत समुद्र के सामने है.
ये भी पढ़े: हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से हैं परेशान, ऐसे घटाएं बोझ, ये 2 तरीके होंगे फायदेमंद
महंगा रियल एस्टेट बाजार है मुंबई
इससे पहले देश में सबसे ज्यादा प्रति वर्ग फुट की कीमत दक्षिण मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर 2.25 लाख और भूलाभाई देसाई रोड पर 2.09 लाख रुपये थी. कोटक का यह सौदा इनसे कहीं आगे है. मुंबई देश का सबसे बड़ा और महंगा रियल एस्टेट बाजार है. अप्रैल में यहां 13,080 से ज्यादा प्रॉपर्टी डील हुए. यह अब तक का सबसे ज्यादा है. इनसे सरकार को 1,114 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी मिली. बढ़ती कीमतों और सरकार द्वारा 1 अप्रैल से बढ़ाए गए रेडी रेकनर रेट्स के बावजूद खरीदारों की मांग बनी हुई है.
ये भी पढ़े: बदलेगा 300 साल पुराने चांदनी चौक का ठिकाना ! जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान
कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजे आए थे सामने
हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक के Q4 के नतीजे सामने आए है. इसमें नेट प्रॉफिट 14% घटकर ₹3,551.7 करोड़ रहा. यह अनुमान से कम है. नेट इंटरेस्ट इनकम 4.5% बढ़कर ₹7,283.6 करोड़ हुई. कुल आय 6.8% बढ़ी. वहीं खर्च 14.4% बढ़ा. डिपॉजिट 15% बढ़कर ₹4,68,486 करोड़ हुआ. ग्रॉस NPA 1.42% और नेट NPA 0.31% रहा. बैंक ने ₹2.50 प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया. सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर ₹5 लाख से ₹50 लाख के बीच 4.75% कर दी गई.
ये भी पढ़े: एक तवायफ की वजह से चला गया ‘कोहिनूर’, आज 3500 करोड़ रुपए कीमत, इस सीक्रेट जगह छुपाकर रखते थे मुगल