बोनस और स्प्लिट का डबल फायदा! इस हफ्ते फोकस में रहेंगे ये 5 शेयर, लिस्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म जैसी कंपनियां !

बोनस इश्यू में कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को फ्री में अतिरिक्त शेयर देती है. इससे निवेश की वैल्यू नहीं बदलती, लेकिन होल्ड किए गए शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. वहीं, स्टॉक स्प्लिट में एक शेयर को छोटे यूनिट्स में बांटा जाता है ताकि शेयर की कीमत कम होकर ज्यादा अफोर्डेबल हो और लिक्विडिटी बढ़े.

स्टॉक स्प्लिट और बोनस. Image Credit: Canva

Stock Split and Bonus share: शेयर बाजार में इस हफ्ते पांच कंपनियां बोनस और स्प्लिट का कॉर्पोरेट एक्शन करने जा रही हैं. इस हफ्ते होने वाले ये कॉर्पोरेट एक्शन शेयरों को ज्यादा अफोर्डेबल बना देंगे और मार्केट में लिक्विडिटी भी बढ़ाएंगे. स्प्लिट के बाद इन शेयर का भाव कम हो जाता है जिससे रिटेल निवेशकों के लिए खरीदना आसान हो जाता है. आइए जानते हैं किन स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए.

Godfrey Phillips India Limited

Godfrey Phillips India सिगरेट, तंबाकू प्रोडक्ट्स और चाय जैसे प्रोडक्ट्स में कारोबार करती है. कंपनी का मार्केट कैप 52,707.28 करोड़ रुपये है. इसका शेयर 10,137.20 रुपये पर बंद हुआ, जो 2.57 फीसदी नीचे रहा. कंपनी ने 2:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया है, यानी हर एक शेयर पर दो फ्री शेयर मिलेंगे. इसकी रिकॉर्ड डेट 16 सितम्बर 2025 तय हुई है.

GHV Infra Projects Limited

GHV Infra Projects इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करती है. कंपनी का मार्केट कैप 2,255.88 करोड़ रुपये है. इसका शेयर 1,564.95 रुपये पर बंद हुआ, जो 2 फीसदी ऊपर रहा. कंपनी ने 3:2 बोनस इश्यू का ऐलान किया है, यानी हर दो शेयर पर तीन फ्री शेयर मिलेंगे. साथ ही 1:2 स्टॉक स्प्लिट भी होगा, जिसके तहत हर एक शेयर दो हिस्सों में बंट जाएगा. इन दोनों कॉर्पोरेट एक्शन की रिकॉर्ड डेट 16 सितम्बर 2025 है.

Kesar Enterprises Limited

Kesar Enterprises शुगर, इंडस्ट्रियल अल्कोहल और कंट्री लिकर बनाने के अलावा लिक्विड बल्क कार्गो स्टोरेज का बिजनेस करती है. कंपनी का मार्केट कैप 108.36 करोड़ रुपये है. इसका शेयर 107.50 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, यानी एक शेयर दस हिस्सों में बंट जाएगा. इसकी रिकॉर्ड डेट 18 सितम्बर 2025 तय हुई है.

इसे भी पढ़ें- इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का जलवा! ऑर्डर बुक में धमाकेदार ग्रोथ, शेयर ने दिया 800% का रिटर्न

Zydus Wellness Limited

Zydus Wellness हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट्स बनाने और बेचने वाली कंपनी है, जिसके गुजरात, यूपी, उत्तराखंड और सिक्किम में पांच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. कंपनी का मार्केट कैप 16,150.47 करोड़ रुपये है. इसका शेयर 2,538.10 रुपये पर बंद हुआ, जो 0.46 फीसदी नीचे रहा. कंपनी ने 1:5 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, यानी एक शेयर पांच हिस्सों में बंट जाएगा. इसकी रिकॉर्ड डेट 18 सितम्बर 2025 तय हुई है.

इसे भी पढ़ें-

Tourism Finance Corporation of India Limited

Tourism Finance Corporation टूरिज्म सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को फाइनेंस देती है. इसमें होटल, ट्रैवल एजेंसी, एयर सर्विस और स्पोर्ट्स-रिक्रिएशन प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. कंपनी का मार्केट कैप 3,377.42 करोड़ रुपये है. इसका शेयर 364.75 रुपये पर बंद हुआ, जो 0.66 फीसदी ऊपर रहा. कंपनी ने 1:5 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, यानी एक शेयर पांच हिस्सों में बंट जाएगा. इसकी रिकॉर्ड डेट 19 सितम्बर 2025 तय हुई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.