Stocks in Focus: ब्रोकरेज हाउस के रडार पर ये स्टॉक्स, आने वाले दिनों में दिख सकता है एक्शन, बनाए रखें नजर

जेफरीज, नोमुरा, सिटी और सीएलएसए जैसे ब्रोकरेज हाउस ने 5 स्टॉक्स को फोकस में रखा है. ये स्टॉक अपने नतीजों, सौदों व समझौतों को लेकर चर्चा में है. आने वाले दिनों में इन स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन दिख सकता है. जानते हैं क्यों फोकस में हैं ये स्टॉक्स.

आज के पॉजिटिव स्टॉक्स. Image Credit: Getty image

ब्रोकरेज हाउस ने आने वाले दिनों के लिए कुछ ट्रेंडिंग स्टॉक्स को फोकस में रखा है. ये स्टॉक्स लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं. इनमें अप और डाउन दोनों तरफ के ट्रेड के मौके बन सकते हैं. मोटे तौर पर पांच स्टॉक्स और एक सेक्टर पर ब्रोकरेज हाउस ने राय जाहिर की है. स्टॉक्स में L&T, Tata Power, Cipla, Biocon और Dabur शामिल हैं, जबकि स्टील सेक्टर को लेकर भी राय दी गई है.

एलएंडटी

नोमुरा ने एलएंडटी को खरीदने की सलाह दी है और 4100 रुपये इसकी टार्गेट प्राइस रखी है. वहीं, एमएस ने एलएंडटी के लिए 3857 रुपये टार्गेट प्राइस रखी है. एलएंडटी पर सीएलएसए टार्गेट प्राइस 4151 रुपये रखी है. रिसर्च एनालिस्टों के मुताबिक इंफ्रा सेगमेंट मार्जिन में 60 आधार अंक का विस्तार आने वाले दिनों में बाजार को हैरान कर सकता है.

टाटा पावर

टाटा पावर को पर जेफरीज ने अंडर परफॉर्मर माना है. मौजूदा लेवल्स पर इसे नहीं खरीदने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही
340 रुपये टार्गेट प्राइस दी है. हालांकि, टाटा पावर पर एमएस की राय है कि यह स्टॉक ओवरवेटेड है. इसके लिए नेक्स्ट टार्गेट प्राइस 577 रुपये हो सकती है.

सिप्ला

सिटी ने सिप्ला को मौजूदा लेवल्स से खरीदने की सलाह दी है. गुरुवार को सिप्ला के स्टॉक में 9.50% का जोरदार उछाल आया है. आज इसका भाव 1,553 रुपये रहा है. सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक सिप्ला के लिए नेक्स्ट टार्गेट प्राइस 1830 रुपये हो सकती है. कंपनी को यूएसएफडीए ने गोवा की सुविधा को VAI के रूप में वर्गीकृत किए जाने के लिए मंजूरी दी है. इससे कंपनी जेनेरिक एब्राक्सेन अमेरिका में बेच पाएगी.

बायोकॉन

जीएस ने बायोकॉन को मौजूदा लेवल से खरीदने की सलाह देते हुए 350 रुपये की टार्गेट प्राइस दी है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के राजस्व में सालाना आधार पर 4% और EBITDA में 8% की बढ़ोतरी हुई है.

डाबर

सीएलएसए ने मौजूदा शेयर होल्डर को डाबर को फिलहाल होल्ड करने की सलाह दी है. इसके साथ ही टार्गेट प्राइस 582 रुपये रखी गई है. सीएलएसए के मुताबिक कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में कमी आई है. इसके चलते आने वाले वर्षों में कंपनी की आय में 7-8% की कमी आ सकती है.

स्टील सेक्टर

डीएम कैपिटल के मुताबिक आने वाले दिनों में देश के स्टील सेक्टर के स्टॉक्स में अच्छा एक्शन दिख सकता है. असल में चीन में स्टील सेक्टर का विस्तार कई वर्ष के निचले स्तर पर आ गया है. अब तक भारतीय कंपनियों ने रणनीतिक तरीके से आपूर्ति की है. चीन में स्टील सेक्टर में क्षमता विस्तार होने से इस सेक्टर की भारतीय कंपनियों को प्रॉफिट बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

Latest Stories