1611% चढ़ चुका है अडानी ग्रुप का ये स्टॉक, अब करेगी ₹26,482 करोड़ का निवेश; सोमवार को केंद्र में रहेंगे शेयर

अडानी ग्रुप की ये कंपनी बिहार के भागलपुर जिले में 2400 मेगावॉट का अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल पावर प्लांट लगाएगी. इस प्रोजेक्ट पर करीब 26,482 करोड़ रुपये का निवेश होगा. कंपनी ने 25 साल का पावर सप्लाई एग्रीमेंट (PSA) साइन किया है और अगले 5 सालों में प्रोजेक्ट चालू करने का लक्ष्य रखा है.

अडानी कंपनी का बड़ा प्रोजेक्ट Image Credit: @Canva/Money9live

Adani Power Project Bihar: बिजली प्रोडक्शन क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए अडानी पावर लिमिटेड ने बिहार में 2,400 मेगावॉट क्षमता का अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल पावर प्लांट लगाने की घोषणा की है. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 3 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 26,482 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. यह पावर प्लांट भागलपुर जिले के पीरपैंती में लगाया जाएगा और इससे पूरे राज्य की बिजली जरूरतों को लंबे समय तक पूरा करने में मदद मिलेगी.

25 साल के लिए पावर सप्लाई एग्रीमेंट

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस प्रोजेक्ट के लिए बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) के साथ 25 साल का पावर सप्लाई एग्रीमेंट (PSA) साइन किया गया है. इसके तहत अडानी पावर बिहार के लोगों को 25 सालों तक स्थायी रूप से बिजली की आपूर्ति करेगा. यह समझौता उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) की ओर से अगस्त में जारी किए गए लेटर ऑफ अवार्ड के बाद किया गया है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

सबसे कम दर पर मिला प्रोजेक्ट

अडानी पावर को यह प्रोजेक्ट इसलिए मिला क्योंकि कंपनी ने सबसे कम दर पर बिजली आपूर्ति की बोली लगाई. कंपनी ने 6.075 रुपये प्रति यूनिट (kWh) की दर से सप्लाई करने का प्रस्ताव रखा, जो सभी दावेदारों में सबसे कम था. यह प्लांट 800 मेगावॉट की 3 यूनिट्स (800MW x 3) के रूप में बनाया जाएगा. अडानी पावर इसे डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल पर विकसित करेगी. कंपनी का लक्ष्य है कि अगले 60 महीनों यानी करीब 5 साल के भीतर यह पावर प्रोजेक्ट चालू कर दिया जाए.

कोयला आपूर्ति का इंतजाम

पावर प्लांट के लिए कोयले की आपूर्ति सरकार की SHAKTI पॉलिसी के तहत सुनिश्चित की गई है. इससे यह तय होगा कि प्रोजेक्ट को ईंधन की कमी का सामना न करना पड़े और बिजली प्रोडक्शन लगातार चलता रहे. इस प्रोजेक्ट से रोजगार के क्षेत्र में भी बड़ा फायदा होगा. निर्माण के दौरान इसमें लगभग 10,000 से 12,000 लोगों को सीधा और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. वहीं, जब यह प्रोजेक्ट पूरी तरह ऑपरेशनल हो जाएगा तो करीब 3,000 लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा.

क्या है शेयरों का हाल?

कंपनी के इस विस्तार अपडेट के बाद सोमवार, 15 सितंबर को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं. मौजूदा समय में अडानी पावर लिमिटेड के शेयर शुक्रवार, 12 सितंबर को 3.88 फीसदी की तेजी के साथ 648.65 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. यानी एक दिन में कंपनी ने 24.20 रुपये प्रति शेयर का रिटर्न दिया. पिछले 1 सप्ताह में इसके शेयरों में 5.11 फीसदी की तेजी आई वहीं, महीनेभर में 10.63 फीसदी तक शेयर उछला है. लंबे समय में स्टॉक ने दमदार रिटर्न दिए है. 5 साल के दौरान अडानी पावर का स्टॉक 1,611 फीसदी तक चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 2,50,180 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- जिन स्टॉक्स का छोड़ा निवेशकों ने साथ, वही निकले असली हीरे; देखें कैसे भूली हुई कंपनियां कर रही जादू

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इस ज्वेलरी कंपनी का बड़ा दांव! सऊदी अरब के ₹69000 करोड़ वाले लग्जरी मार्केट में करेगी एंट्री, शेयर पर रखें नजर

जिस NBFC पर लगाया LIC ने दांव, सोमवार को उसे रखें फोकस में; FCCB कन्वर्जन, डिविडेंड रिकॉर्ड डेट से चर्चा में स्टॉक

जिन स्टॉक्स का छोड़ा निवेशकों ने साथ, वही निकले असली हीरे; देखें कैसे भूली हुई कंपनियां कर रही जादू

लॉजिस्टिक्स सेक्टर के इस कंपनी पर ब्रोकरेज का बड़ा दांव, Motilal Oswal ने दी खरीद की सलाह, 25% तेजी की संभावना

ये PSU कंपनी बांट रही है तगड़ा डिविडेंड, पहली तिमाही में 526 करोड़ कि की कमाई; जानें रिकॉर्ड डेट

D-Link vs Aditya Info: एक का ताइवान में मेन बिजनेस, दूसरे के पास अरबों में मुनाफा; ये CCTV स्टॉक है दमदार