जिस NBFC पर लगाया LIC ने दांव, सोमवार को उसे रखें फोकस में; FCCB कन्वर्जन, डिविडेंड रिकॉर्ड डेट से चर्चा में स्टॉक

NBFC Paisalo Digital के शेयर निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कंपनी ने FCCB कमेटी की 17 सितंबर 2025 को बैठक बुलाकर इक्विटी शेयर पर विचार करने की घोषणा की है. इसके साथ ही, प्रमोटर Equilibrated Venture Seaflo Pvt. Ltd. ने 45 लाख शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी 18.17 फीसदी तक बढ़ाई है. शेयर पिछले तीन महीनों में 19 फीसदी से अधिक चढ़ चुके हैं.

इस स्टॉक पर रखें नजर Image Credit: Money9live/Canva

Paisalo Digital: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Paisalo Digital के शेयर सोमवार को चर्चा में रह सकते हैं. इस कंपनी में LIC ने भी पैसा लगाया है. अब कंपनी ने फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCB) कमेटी की बैठक और प्रमोटर हिस्सेदारी में बढ़ोतरी के बारे में अपडेट दिया है. कमेटी की बैठक बुधवार, 17 सितंबर को होगी, जिसमें FCCB के बदलाव के बाद इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट पर चर्चा होगी. कंपनी ने शुक्रवार, 12 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “हम एक्सचेंज को सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल की FCCB कमेटी की बैठक बुधवार, 17 सितंबर 2025 को होगी, जिसमें फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स के बदलाव के लिए प्राप्त नोटिस के बाद इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट पर विचार किया जाएगा.”

प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी

कंपनी ने एक अलग स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि गुरुवार, 11 सितंबर 2025 को 45,00,000 इक्विटी शेयर (प्रत्येक का फेस वैल्यू 1 रुपये) खरीदकर प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़ाई गई है. Paisalo Digital के प्रमोटर, Equilibrated Venture Seaflo Private Limited ने ये शेयर खरीदे, जिससे कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 17.67 फीसदी से बढ़कर 18.17 फीसदी हो गई. विशेष रूप से, LIC के पास जून 2025 तिमाही तक Paisalo Digital के 77,59,511 शेयर हैं, जो 1.12 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.

डिविडेंड देने वाली है कंपनी

Paisalo Digital ने 22 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड तारीख डेट की है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 के लिए अंतिम डिविडेंड के लिए कौन से शेयरधारक योग्य होंगे. कंपनी ने मई में मार्च तिमाही की कमाई के साथ 1 रुपये फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 0.10 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था. यह डिविडेंड 29 सितंबर 2025 को होने वाली 33वीं वार्षिक आम सभा में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.

कैसा है शेयर का हाल

Paisalo Digital के शेयरों में पिछले कुछ समय से तेजी बनी हुई है. शुक्रवार को यह 0.05 फीसदी बढ़कर 38.04 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयरों में 9.03 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, कंपनी का शेयर बीते एक महीने में 22.74 फीसदी उछला है. इसके अलावा, पिछले तीन महीनों में इसमें 19.62 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: जिन स्टॉक्स का छोड़ा निवेशकों ने साथ, वही निकले असली हीरे; देखें कैसे भूली हुई कंपनियां कर रही जादू

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इस ज्वेलरी कंपनी का बड़ा दांव! सऊदी अरब के ₹69000 करोड़ वाले लग्जरी मार्केट में करेगी एंट्री, शेयर पर रखें नजर

1611% चढ़ चुका है अडानी ग्रुप का ये स्टॉक, अब करेगी ₹26,482 करोड़ का निवेश; सोमवार को केंद्र में रहेंगे शेयर

जिन स्टॉक्स का छोड़ा निवेशकों ने साथ, वही निकले असली हीरे; देखें कैसे भूली हुई कंपनियां कर रही जादू

लॉजिस्टिक्स सेक्टर के इस कंपनी पर ब्रोकरेज का बड़ा दांव, Motilal Oswal ने दी खरीद की सलाह, 25% तेजी की संभावना

ये PSU कंपनी बांट रही है तगड़ा डिविडेंड, पहली तिमाही में 526 करोड़ कि की कमाई; जानें रिकॉर्ड डेट

D-Link vs Aditya Info: एक का ताइवान में मेन बिजनेस, दूसरे के पास अरबों में मुनाफा; ये CCTV स्टॉक है दमदार