ये PSU कंपनी बांट रही है तगड़ा डिविडेंड, पहली तिमाही में 526 करोड़ कि की कमाई; जानें रिकॉर्ड डेट

हिंदुस्तान कॉपर ने निवेशकों को दी बड़ी खुशखबरी. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. जो निवेशक 18 सितंबर तक कंपनी के शेयरधारक रहेंगे, उन्हें यह लाभ मिलेगा. पिछले वर्षों की तुलना में यह लाभांश काफी अधिक है.

Hindustan Copper Dividend Image Credit: Canva/ Money9

Hindustan Copper Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Ltd) ने अपने शेयरधारकों के लिए एक सुखद खबर जारी की है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम लाभांश यानी Final Dividend की रिकॉर्ड तिथि (Record Date) की घोषणा कर दी है. इसका अर्थ यह है कि निर्धारित तारीख तक जिन निवेशक के पास कंपनी के शेयर होंगे उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा.

क्या है रिकॉर्ड डेड?

कंपनी के बोर्ड ने 29 अगस्त, 2025 को यह घोषणा को मंजूरी प्रदान की. 18 सितंबर, 2025 को हिंदुस्तान कॉपर की रिकॉर्ड डेड निर्धारित की गई है. यानी, जो भी निवेशक 18 सितंबर, 2025 तक कंपनी के शेयरधारक के रूप में रिकॉर्ड में मौजूद रहेंगे, उन्हें डिविडेंड का भुगतान प्राप्त होगा.

कितना मिलेगा डिविडेंड?

हिंदुस्तान कॉपर ने प्रति शेयर 1.46 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है. यह डिविडेंड शेयर के फेस वैल्यू (Face Value) 5 रुपये पर आधारित है.

उदाहरण – यदि किसी निवेशक के पास कंपनी के 1,000 शेयर हैं, तो उन्हें कुल 1,000 x 1.46 = 1,460 रुपये का डिविडेंड प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें: बिजली के तार बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, 18 सितंबर से बिडिंग, GMP भागा; 16800 मुनाफे का संकेत

पिछले वर्षों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन

यह घोषणा कंपनी के डिविडेंड हिस्ट्री में एक सकारात्मक रुझान को दर्शाती है.

इस प्रकार, इस वर्ष का लाभांश पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है.

शेयर की कीमत और रिटर्न

12 सितंबर, 2025 को बाजार बंद होने तक हिंदुस्तान कॉपर का शेयर 280.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. शेयर अपने 52 सप्ताह हाई (353.00 रुपये) से 71 रुपये कम पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) 27,096.01 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.

कंपनी ने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में शानदार रिटर्न प्रदान किया है. कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 636.97%का शानदार रिटर्न दिया है. इसी तरह, पिछले 3 वर्षों में 132% और महज 6 महीनों में 27% का रिटर्न दर्ज किया गया है.

कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?

हिंदुस्तान कॉपर ने वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 18 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की, जो बढ़कर 134.28 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून अवधि में 113.40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. हिंदुस्तान कॉपर की कुल आय पहली तिमाही में बढ़कर 526.65 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 500.44 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में इसका खर्च 346.32 करोड़ रुपये की तुलना में 347.29 करोड़ रुपये रहा.

यह भी पढ़ें: सरकार के नए प्लान से तेल कंपनियां कमाएंगी मुनाफा, BPCL समेत इन 4 शेयरों पर रखें नजर; दिख सकती है रफ्तार

Latest Stories

1611% चढ़ चुका है अडानी ग्रुप का ये स्टॉक, अब करेगी ₹26,482 करोड़ का निवेश; सोमवार को केंद्र में रहेंगे शेयर

जिस NBFC पर लगाया LIC ने दांव, सोमवार को उसे रखें फोकस में; FCCB कन्वर्जन, डिविडेंड रिकॉर्ड डेट से चर्चा में स्टॉक

जिन स्टॉक्स का छोड़ा निवेशकों ने साथ, वही निकले असली हीरे; देखें कैसे भूली हुई कंपनियां कर रही जादू

लॉजिस्टिक्स सेक्टर के इस कंपनी पर ब्रोकरेज का बड़ा दांव, Motilal Oswal ने दी खरीद की सलाह, 25% तेजी की संभावना

D-Link vs Aditya Info: एक का ताइवान में मेन बिजनेस, दूसरे के पास अरबों में मुनाफा; ये CCTV स्टॉक है दमदार

सरकार के नए प्लान से तेल कंपनियां कमाएंगी मुनाफा, BPCL समेत इन 4 शेयरों पर रखें नजर; दिख सकती है रफ्तार