बिजली का तार बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, 18 सितंबर से बिडिंग, GMP भागा; 16800 मुनाफे का संकेत
JD Cables लिमिटेड, जो वायर और केबल्स के निर्माण में अग्रणी है. यह 18 सितंबर से खुल रहा है, जो 22 सितंबर को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹95.99 करोड़ जुटाएगी, जिसमें फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल हैं. इसका GMP लिस्टिंग पर 14 फीसदी तक मुनाफे का संकेत दे रहा है.

JD Cables IPO: 18 सितंबर को वायर और केबल्स बनाने वाली कंपनी JD Cables का IPO खुल रहा है. इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 95.99 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें फ्रेश इश्यू के साथ ओएफएस भी शामिल है. यानी इश्यू के माध्यम से जुटाई जाने वाली कुल रकम कंपनी के पास नहीं जाएगी. कंपनी के प्रमोटर 0.08 करोड़ शेयर 11.58 करोड़ रुपये में बेच रहे हैं.
JD Cables IPO डिटेल्स
18 सितंबर से 22 सितंबर तक निवेशक इस इश्यू में निवेश कर पाएंगे. इसका प्राइस बैंड 144 से 152 रुपये है. 800 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है और रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट खरीदने होंगे. इसलिए उन्हें मिनिमम 2,43,200 रुपये निवेश करने होंगे.
विवरण | जानकारी |
---|---|
आईपीओ तिथि | 18 सितंबर 2025 से 22 सितंबर 2025 |
फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
इश्यू प्राइस बैंड | ₹144 से ₹152 प्रति शेयर |
इश्यू प्रकार | बुक बिल्डिंग आईपीओ |
कहां होगी लिस्टिंग | BSE SME |
यह भी पढ़ें: 108.98X सब्सक्राइब हुआ Urban Co IPO, इस दिन होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग, जानें आपको शेयर मिलने के कितने हैं चांस
GMP क्या कर रहा इशारा?
13 सितंबर की सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर इसका GMP 21 रुपये है. यानी यह लगभग 14 फीसदी लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है. मौजूदा जीएमपी के आधार पर कंपनी के शेयर 173 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. हालांकि इसमें बदलाव हो सकता है.
इन पैसों का क्या करेगी कंपनी?
डिटेल्स | अपेक्षित राशि (₹ करोड़ में) |
---|---|
कंपनी की वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं के लिए | 45.00 |
कंपनी द्वारा लिए गए सभी या कुछ कर्ज की पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान | 26.00 |
सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए | 24.99 |
क्या करती है कंपनी?
JD केबल्स लिमिटेड हाई क्वालिटी वाले केबल और कंडक्टर का निर्माण करती है. यह कंपनी बिजली के ट्रांसमिशन और वितरण क्षेत्र के लिए पावर केबल्स, कंट्रोल केबल्स, एरल बंच्ड केबल्स, सिंगल-कोर सर्विस वायर, और विभिन्न प्रकार के कंडक्टर जैसे कि ऑल एल्युमिनियम कंडक्टर (AAC), ऑल एल्युमिनियम एलॉय कंडक्टर (AAAC), और एल्युमिनियम कंडक्टर स्टील रीइन्फोर्स्ड (ACSR) बनाती है. ये उत्पाद बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए उपयोग किए जाते हैं.
Latest Stories

देश की दूसरी सबसे बड़ी CDMO कंपनी लाएगी IPO, लगातार 3 साल से मुनाफा हुआ दोगुना; 295 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

108.98X सब्सक्राइब हुआ Urban Co IPO, इस दिन होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग, जानें आपको शेयर मिलने के कितने हैं चांस

SEBI चेयरमैन ने किया बड़ा ऐलान, 2026 में आएगा NSE का IPO, NOC की प्रक्रिया शुरू, जानें कहां है इश्यू
