108.98X सब्सक्राइब हुआ Urban Co IPO, इस दिन होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग, जानें आपको शेयर मिलने के कितने हैं चांस
Urban Company के IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. 10 से 12 सितंबर तक चला यह IPO कुल 108.98 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें QIB, NII और रिटेल निवेशकों की बढ़िया भागीदारी रही. कंपनी ने ₹1,900 करोड़ जुटाए हैं. इश्यू का GMP भी जोरदार रिटर्न की ओर संकेत कर रहा है.

Urban Company IPO Allotment and Listing: होम सर्विस प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी के IPO को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. यह IPO 108.98 गुना सब्सक्राइब हुआ और GMP में भी शानदार उछाल देखने को मिला है. QIB, NII और रिटेल निवेशकों ने जबरदस्त रुचि दिखाई है. 10 से 12 सितंबर तक यह आईपीओ खुला रहा. इसके जरिए कंपनी बाजार से 1,900 करोड़ रुपये जुटाई है. इस आईपीओ में निवेशक के लिए रिटेल निवेशकों को कम से 14,935 रुपये निवेश करने पड़े.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
Urban Company के IPO को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. यह IPO कुल 108.98 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा डिमांड QIB कैटेगरी में देखने को मिली है और इसमें 147.35 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. वहीं NII कैटेगरी में 77.82 गुना और रिटेल कैटेगरी में 41.49 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.
आपको शेयर मिलने के कितने हैं चांस?
निवेशकों को शेयर मिलने के चास इस बात पर निर्भर करता है कि कितने निवेशकों ने उस आईपीओ में रुचि दिखाई है. इसलिए QIB कैटेगरी में 148 निवेशकों में से किसी एक निवेशको को कंपनी के शेयर मिलेंगे, NII कैटेगरी में 78 और रिटेल कैटेगरी में 42 निवेशकों में किसी एक निवेशक को शेयर मिलने के चांस हैं.
अर्बन कंपनी IPO GMP (Urban Company GMP)
13 सितंबर की सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर इस इश्यू का GMP 56 रुपये है. यानी मौजूदा जीएमपी के अनुसार ये 54.37 फीसदी लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है.

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
12 सितंबर को इसका आईपीओ बंद हो चुका है. सोमवार यानी 15 सितंबर को निवेशकों को कंपनी के शेयर की अलॉटमेंट होने की संभावना है. साथ ही 17 सितंबर, बुधवार को इसके शेयर बाजार में लिस्ट की उम्मीद है.
कैसी है वित्तीय स्थिति?
वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2025 के बीच का रेवेन्यू 34 फीसदी CAGR से बढ़ा है. वहीं, नेट ट्रांजैक्शन वैल्यू (NTV) में 25.5 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. वित्त वर्ष 25 में कंपनी ने 1144 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया था. वहीं, एडजस्टेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 240 करोड़ रुपये रहा था.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

बिजली का तार बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, 18 सितंबर से बिडिंग, GMP भागा; 16800 मुनाफे का संकेत

देश की दूसरी सबसे बड़ी CDMO कंपनी लाएगी IPO, लगातार 3 साल से मुनाफा हुआ दोगुना; 295 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

SEBI चेयरमैन ने किया बड़ा ऐलान, 2026 में आएगा NSE का IPO, NOC की प्रक्रिया शुरू, जानें कहां है इश्यू
