इस ज्वेलरी कंपनी का बड़ा दांव! सऊदी अरब के ₹69000 करोड़ वाले लग्जरी मार्केट में करेगी एंट्री, शेयर पर रखें नजर

कोलकाता की ज्वेलरी कंपनी अब खाड़ी देशों में अपने बिजनेस का विस्तार करने की तैयारी में है. कंपनी खासतौर पर सऊदी अरब के 8.3 अरब डॉलर के लग्जरी मार्केट पर फोकस कर रही है और वहां पार्टनरशिप तलाश रही है. साथ ही, भारत में भी कंपनी ने 20 फीसदी ग्रोथ का लक्ष्य रखा है और नए स्टोर्स के जरिए अपना विस्तार तेज किया है. इससे इसके शेयरों में तेजी भी देखने को मिल सकती है.

ज्वेलरी कंपनी Image Credit: @Canva/Money9live

Senco Gold & Diamonds Business Saudi Arab: कोलकाता की जानी-मानी ज्वेलरी कंपनी Senco Gold & Diamonds अब खाड़ी देशों यानी Gulf में अपने बिजनेस का विस्तार करने की तैयारी में है. PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी खासतौर पर सऊदी अरब के 8.3 अरब डॉलर (लगभग 69,000 करोड़ रुपये) के लग्जरी मार्केट पर फोकस कर रही है और वहां पार्टनरशिप के मौके तलाश रही है. कंपनी का घरेलू लक्ष्य भी मजबूत है, भारत में यह इस साल 20 फीसदी ग्रोथ हासिल करने का इरादा रखती है.

सऊदी अरब क्यों खास?

सऊदी अरब खाड़ी क्षेत्र का सबसे बड़ा ज्वेलरी उपभोक्ता बाजार माना जाता है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में यहां तुर्की और दूसरे देशों की ज्वेलरी ने बड़ी हिस्सेदारी ले ली है, जबकि भारतीय ज्वेलरी की पकड़ कमजोर हुई है. इस बार Senco Gold ने तीन दिन चले Saudi Arabia Jewellery Exhibition (SAJEX 2025) में हिस्सा लिया, जहां 200 से ज्यादा भारतीय कंपनियां शामिल हुईं. यह इवेंट भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मौका था, ताकि सऊदी अरब के बाजार में अपनी जगह दोबारा मजबूत की जा सके.

Vision 2030 और नए मौके

Senco Gold के MD और CEO सुवंकर सेन का कहना है कि SAJEX 2025 ने भारतीय ज्वेलर्स को सऊदी डिजाइनर्स के साथ मिलकर काम करने का प्लेटफॉर्म दिया है. यह सऊदी सरकार के Vision 2030 का हिस्सा है, जिसके तहत देश तेल पर निर्भरता घटाकर अर्थव्यवस्था को विविध बनाना चाहता है. कंपनी का मानना है कि सऊदी अरब की युवा पीढ़ी को हल्की, मॉडर्न और स्लीक डिजाइन वाली ज्वेलरी ज्यादा पसंद है. ऐसे में Senco इस डिमांड को पूरा करने के लिए नए कलेक्शन पर ध्यान दे रही है.

क्या है शेयरों का हाल?

कंपनी के इस बिजनेस विस्तार अपडेट का असर सोमवार, 15 सितंबर को शेयरों पर भी देखने को मिल सकता है. फिलहाल, शुक्रवार यानी 12 सितंबर को सेन्को गोल्ड के शेयर लाल निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी के शेयर 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 374.65 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. वहीं, 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 10.03 फीसदी की बढ़ोतरी भी दिखी है. हालांकि, सालभर के दौरान स्टॉक ने 40.24 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल के दौरान इसके शेयर केवल 73.85 फीसदी ही चढ़ पाए. कंपनी का मार्केट कैप 6,134 करोड़ रुपये दर्ज किया.

ई-कॉमर्स और ट्रेड डील का फायदा

Senco Gold को उम्मीद है कि आने वाले समय में क्रॉस-बॉर्डर ई-कॉमर्स के जरिए भारत से सऊदी अरब को ज्वेलरी एक्सपोर्ट करने के मौके बढ़ेंगे. अगर भारत का हाल ही में किया गया EFTA Free Trade Agreement जैसा समझौता सऊदी अरब के साथ भी होता है और टैक्स-टैरिफ घटते हैं, तो भारतीय ज्वेलरी को वहां बड़ी जगह मिल सकती है. हालांकि, फिलहाल सऊदी अरब ज्वेलरी इम्पोर्ट पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाता है, जो भारतीय कंपनियों के लिए चुनौती बना हुआ है.

टिकाऊ ज्वेलरी पर फोकस

बढ़ती मांग को देखते हुए Senco Gold ने अपनी Senes सब-ब्रांड के तहत लैब-ग्रोउन डायमंड ज्वेलरी लॉन्च की है. साथ ही कंपनी ने रीसाइकल्ड गोल्ड का इस्तेमाल भी बढ़ाया है. रिकॉर्ड गोल्ड प्राइस के बीच कंपनी यह कदम इसलिए उठा रही है ताकि ग्राहकों को किफायती और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प मिल सके. कंपनी अपने स्टोर्स और फैक्ट्रियों में सोलर पावर का इस्तेमाल कर रही है. CEO सुवंकर सेन का कहना है, “सस्टेनेबिलिटी सिर्फ पर्यावरण नहीं बल्कि सामाजिक और गवर्नेंस स्तर पर भी जरूरी है. हमारा बिजनेस लॉन्ग टर्म सोच पर आधारित है.”

घरेलू बाजार में भी विस्तार

भारत में भी Senco Gold आक्रामक विस्तार कर रही है. इस वित्त वर्ष में कंपनी ने 700-800 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 10-12 नए स्टोर खोले हैं. आगे 5-6 और स्टोर खोलने की तैयारी है. पिछले साल कंपनी का टर्नओवर 6,400 करोड़ रुपये था और इस साल 20 फीसदी ग्रोथ का लक्ष्य है. कंपनी की पहली तिमाही में 30 फीसदी साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज हुई, हालांकि दूसरी तिमाही थोड़ी धीमी रही. फिर भी सालाना आधार पर कंपनी 20 फीसदी ग्रोथ हासिल करने को लेकर आश्वस्त है. दिलचस्प बात यह है कि इस समय डायमंड ज्वेलरी की सेल्स गोल्ड ज्वेलरी से ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- 1611% चढ़ चुका है अडानी ग्रुप का ये स्टॉक, अब करेगी ₹26,482 करोड़ का निवेश; सोमवार को केंद्र में रहेंगे शेयर

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.