65 दिनों से लग रहा अपर सर्किट, टॉफी-चॉकलेट बनाने वाली इस कंपनी ने 5 साल में दिया 607% रिटर्न, फोकस में शेयर
स्टॉक मार्केट में कई बार छोटे स्टॉक्स बड़ी कमाई करा देते हैं. कुछ ऐसा ही हो रहा है Sampre Nutritions के साथ. टॉफी, चॉकलेट बनाने वाली इस कंपनी का शेयर पिछले कुछ महीनों में निवेशकों का पसंदीदा बन गया है. कंपनी के शेयर ने पिछले छह महीनों में 214 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में सोमवार, 15 सितंबर 2025 को यह स्टॉक मार्केट में निवेशकों के फोकस में रह सकता है.

Sampre Nutritions Stock Upper Circuit: स्टॉक मार्केट में कई बार छोटे स्टॉक्स (Small-cap) बड़ी कमाई करा देते हैं. कुछ ऐसा ही हो रहा है Sampre Nutritions के साथ. कन्फेक्शनरी यानी टॉफी, चॉकलेट बनाने वाली कंपनी का शेयर पिछले कुछ महीनों में निवेशकों का पसंदीदा बन गया है. इसका सबसे बड़ा कारण है लगातार बढ़ता शेयर प्राइस. कंपनी के शेयर ने न सिर्फ पिछले छह महीनों में 214 फीसदी का रिटर्न दिया है, बल्कि लगातार 65 ट्रेडिंग सेशंस से अपर सर्किट पर भी बंद हो रहा है. ऐसे में सोमवार, 15 सितंबर 2025 को यह स्टॉक मार्केट में निवेशकों के फोकस में रह सकता है. बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, Sampre Nutritions का शेयर शुक्रवार को 1.99 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 95.66 रुपये पर बंद हुआ.
वॉरंट्स कन्वर्जन कंपनी का बड़ा कदम
संपरे न्यूट्रिशन ने शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को घोषणा की कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5,50,000 यानी 5.50 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है. इन शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है और इन्हें प्रेफरेंशियल आधार पर जारी किए गए शेयर वॉरंट्स को कन्वर्ट करके शेयरहोल्डर्स को दिया गया है. इस आवंटन में प्रमोटर ब्रह्मा गुर्बानी को 5,00,000 शेयर और पब्लिक शेयरहोल्डर विशाल रतन गुर्बानी को 50,000 शेयर मिले हैं.

इस आवंटन के बाद कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल 21,00,68,550 से बढ़कर 21,55,68,550 रुपये हो गई है. यानी कुल इक्विटी शेयरों की संख्या अब 2,10,06,855 से बढ़कर 2,15,56,855 हो गई है, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये है.
कैसा है कंपनी का परफॉर्मेंस ?
निवेशकों के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है क्योंकि पिछले पांच सालों में इसने 607 फीसदी से अधिक रिटर्न दिए हैं. एक साल की अवधि में इसने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 19 फीसदी से ज्यादा का फायदा कराया है, जबकि सिर्फ छह महीने में इसमें लगभग 214 फीसदी की तेजी देखी गई है. पिछले एक महीने में 45 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.
इसके अलावा, पिछले पांच मार्केट सेशंस में भी इसने 8.21 फीसदी का उछाल दिखाया है. कंपनी के शेयर का 52-वीक हाई 101.17 रुपये और 52-वीक लो 20.90 रुपये दर्ज किया गया है. वहीं कंपनी का मार्केट कैप 201 करोड़ रुपये है. शुक्रवार यानी 12 सितंबर 2025 को Sampre Nutritions का शेयर 1.99 फीसदी बढ़कर 95.66 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछली क्लोजिंग यानी गुरुवार, 11 सितंबर को 93.79 रुपये रही.
इसे भी पढ़ें- इस ज्वेलरी कंपनी का बड़ा दांव! सऊदी अरब के ₹69000 करोड़ वाले लग्जरी मार्केट में करेगी एंट्री, शेयर पर रखें नजर
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

जर्मनी की इस कंपनी में टाटा टेक्नोलॉजीज खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी, ₹775 करोड़ में होगा सौदा; मंडे को दिखेगा असर!

ये PSU कंपनी देने वाली है 505% डिविडेंड, 5 साल में 1140% उछला शेयर; जानें रिकॉर्ड डेट

इस ज्वेलरी कंपनी का बड़ा दांव! सऊदी अरब के ₹69000 करोड़ वाले लग्जरी मार्केट में करेगी एंट्री, शेयर पर रखें नजर
