ये PSU कंपनी देने वाली है 505% डिविडेंड, 5 साल में 1140% उछला शेयर; जानें रिकॉर्ड डेट

एक प्रमुख PSU कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 505 फीसदी का डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 18 सितंबर 2025 तय की है और वार्षिक आम बैठक (AGM) 25 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इस डिविडेंड घोषणा के बाद निवेशकों में उत्साह देखने को मिला है. स्टॉक ने बीते 5 वर्षों में जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

GMDC डिविडेंड रिकॉर्ड डेट Image Credit: money9live.com

Gujarat Mineral Development Corporation Limited (GMDC) dividend record date: BSE 500 में शामिल Gujarat Mineral Development Corporation Limited (GMDC) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है. यह खबर उन निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है जो इस मल्टीबैगर Public Sector Undertaking (PSU) स्टॉक में रुचि रखते हैं. साथ ही, शुक्रवार को इसके शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. तो चलिए जानते हैं कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट क्या है, कितना डिविडेंड मिलेगा और Annual General Meeting (AGM) कब होने वाली है.

क्या है रिकॉर्ड डेट

GMDC ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 18 सितंबर 2025 (गुरुवार) तय की है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “SEBI (Listing Obligations and Disclosure Requirements) Regulations, 2015 के Regulation 42 के तहत, हम सूचित करते हैं कि कंपनी ने गुरुवार, 18 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है, ताकि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित की जा सके.”

कितना मिलेगा डिविडेंड

कंपनी के Board of Directors ने 15 मई 2025 को हुई बैठक में 505 फीसदी के डिविडेंड की सिफारिश की थी, जो प्रति इक्विटी शेयर (2 रुपये के फेस वैल्यू पर) 10.10 रुपये के बराबर है. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा, “हम यह भी सूचित करना चाहेंगे कि निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 10.10 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है.” यह डिविडेंड कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दिखा रहा है.

वार्षिक आम बैठक (AGM) की तारीख

Gujarat Mineral Development Corporation की वार्षिक आम बैठक 25 सितंबर 2025 (गुरुवार) को निर्धारित की गई है. इस बैठक में डिविडेंड की घोषणा को मंजूरी दी जाएगी. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में पुष्टि की, “25 सितंबर 2025 को होने वाली वार्षिक आम बैठक में डिविडेंड की घोषणा के बाद, भुगतान उन शेयरधारकों को किया जाएगा जो रिकॉर्ड डेट पर पात्र होंगे.”

शेयर में जोरदार तेजी

शुक्रवार को Gujarat Mineral Development Corporation Limited के शेयर में जोरदार तेजी दर्ज की गई. इसका शेयर शुक्रवार को 10.79 फीसदी चढ़कर 569.85 रुपये पर पहुंच गया. पिछले 6 महीनों में यह शेयर 125.28 फीसदी तक उछल चुका है. वहीं, पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 1140.15 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: 64 गुना सब्सक्राइब हुआ Dev Accelerator IPO, क्या आपने भी लगाया है दांव? जानें अलॉटमेंट का कितना है चांस

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.