जर्मनी की इस कंपनी में टाटा टेक्नोलॉजीज खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी, ₹775 करोड़ में होगा सौदा; मंडे को दिखेगा असर!

टाटा टेक्नोलॉजीज ने जर्मनी की ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग कंपनी ES-Tec Group को लगभग 775 करोड़ रुपये (75 मिलियन यूरो) में पूरी तरह से अधिग्रहित करने का ऐलान किया है. यह सौदा अगले दो साल में पूरा होगा और इसमें परफॉर्मेंस-आधारित अर्न-आउट भी शामिल हैं.

टाटा टेक्नोलॉजीज का बड़ा दांव! Image Credit: @canva/money9live

Tata Technologies Acquire Germany Company: ग्लोबल लेवल पर प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज देने वाली Tata Technologies ने जर्मनी की ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग कंपनी ES-Tec Group और इसकी सभी सब्सिडियरीज को पूरी तरह से खरीदने का ऐलान किया है. कंपनी यह डील करीब 75 मिलियन यूरो (लगभग 775 करोड़ रुपये) में करेगी. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह डील पूरी तरह कैश में होगी और भुगतान अगले दो साल में किया जाएगा. इसमें परफॉर्मेंस-आधारित अर्न-आउट भी शामिल हैं.

क्यों खास है यह अधिग्रहण?

टाटा टेक्नोलॉजीज के MD और CEO वॉरेन हैरिस ने कहा कि यह अधिग्रहण कंपनी के लिए एक बड़ा रणनीतिक कदम है. इससे कंपनी की क्षमता और बढ़ेगी ताकि वह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की पूरी वैल्यू चेन में एंड-टू-एंड प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस दे सके. उन्होंने कहा, “ES-Tec Group का जुड़ना हमारे लिए सिर्फ विस्तार नहीं, बल्कि हमारी वैश्विक मौजूदगी को और मजबूत करने और नई इंजीनियरिंग क्षमताओं तक पहुंच बनाने का कदम है.”

फोटो क्रेडिट- @BSE

ES-Tec Group की खासियत

कंपनी की शुरुआत 2006 में हुई थी. इएस-टेक ग्रुप का मुख्यालय वोल्फ्सबर्ग, जर्मनी में है. मौजूदा समय में कंपनी के पास 300 से ज्यादा स्किल्ड प्रोफेशनल्स कार्यरत हैं. कंपनी की खास बातों की बात करें तो-

  • Driver Assistance Systems (ADAS)
  • Connected Driving
  • Digital Engineering

यह कंपनी यूरोप में जानी-मानी ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर है और जटिल सिस्टम इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस देने में माहिर मानी जाती है.

क्या है शेयर मार्केट में स्टॉक का हाल?

कंपनी की ओर से किए गए इस घोषणा के बाद सोमवार, 15 सितंबर को स्टॉक में बड़ी हलचल दिख सकती है. शुक्रवार, 12 सितंबर को स्टॉक हरे रंग में कारोबार करते हुए बंद हुआ. शेयर 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 701.85 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. सप्ताहभर में इसमें 4.57 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. हालांकि, पिछले 1 साल के दौरान स्टॉक में गिरावट दिखी है. इस दौरान शेयर ने 35.55 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 28,473 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

दोनों कंपनियों के लिए फायदे

टाटा टेक्नोलॉजीज का कहना है कि ES-Tec Group की तकनीकी विशेषज्ञता, ग्राहक-केंद्रित अप्रोच और क्षेत्रीय मजबूती उनकी स्ट्रैटेजिक विजन के साथ बिल्कुल फिट बैठती है. वॉरेन हैरिस ने कहा कि दुनिया के बड़े ऑटोमोबाइल निर्माताओं (OEMs) को आज इंटेलिजेंट, कनेक्टेड और सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में जाना है और ES-Tec इस बदलाव में मददगार साबित होगी. वहीं, ES-Tec Group के MD और CEO मार्क विल्ले ने कहा- “टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ जुड़ना हमारे लिए बहुत अहम कदम है. इससे हमें अपनी क्षमताओं का विस्तार करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी को मजबूत करने का मौका मिलेगा.”

ये भी पढ़ें- इस ज्वेलरी कंपनी का बड़ा दांव! सऊदी अरब के ₹69000 करोड़ वाले लग्जरी मार्केट में करेगी एंट्री, शेयर पर रखें नजर

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.