D-Link vs Aditya Info: एक का ताइवान में मेन बिजनेस, दूसरे के पास अरबों में मुनाफा; ये CCTV स्टॉक है दमदार
भारत का CCTV इंडस्ट्री आने वाले वर्षों में और मजबूत होने की संभावना है. D Link इंडिया स्थिरता और नेटवर्किंग सपोर्ट के साथ आगे बढ़ रही है, जबकि Aditya Infotech बड़े स्केल और घरेलू प्रोडक्शन की वजह से प्रतिस्पर्धी बढ़त बनाए हुए है. निवेशकों के लिए यह सेक्टर लंबे समय में अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, हालांकि जोखिम और रेगुलेटरी बदलावों को ध्यान में रखना जरूरी होगा.
CCTV Market: भारत का CCTV और सर्विलांस मार्केट लगातार तेजी से विस्तार कर रहा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, शहरी सुरक्षा की जरूरत और रेजिडेंशियल और कमर्शियल डिमांड में बढ़ोतरी ने इस सेक्टर को मजबूत रफ्तार दी है. इस इंडस्ट्री में D Link इंडिया और Aditya Infotech दो प्रमुख कंपनियां मानी जाती हैं. जहां D Link नेटवर्किंग और सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स पर ध्यान देती है, वहीं Aditya Infotech अपने ब्रांड सीपी प्लस के साथ घरेलू मैन्युफैक्चरिंग और बड़े स्केल पर काम कर रही है.
D Link इंडिया की स्थिति
D Link इंडिया ताइवान स्थित D Link कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी है. कंपनी भारत में नेटवर्किंग और सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स बेचती है. इसके पोर्टफोलियो में वाई फाई राउटर, सिक्योरिटी कैमरे, स्विच और सर्विलांस सिस्टम शामिल हैं. कंपनी के 15,000 से ज्यादा रिसेलर और 30 से अधिक स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पार्टनर के रूप में काम करते हैं.
D Link इंडिया का वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय वर्ष 2025 में D Link इंडिया ने कुल 13.83 अरब रुपये का रेवेन्यू हासिल किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.04 अरब रुपये रहा. इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 10.65 और नेट प्रॉफिट मार्जिन 7.53 फीसदी दर्ज किया गया. कंपनी अपनी बिक्री पर लगभग 1.5 फीसदी रॉयल्टी ताइवान की मूल कंपनी को देती है.
Aditya Infotech की स्थिति
Aditya Infotech भारत की प्रमुख वीडियो सेफ्टी कंपनी है और यह खासकर अपने ब्रांड सीपी प्लस के लिए जानी जाती है. इसके अलावा यह दहुआ टेक्नोलॉजी की भारत में एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर है. कंपनी के पास CCTV कैमरे, एनवीआर, डीवीआर और पीटीजेड कैमरे जैसे प्रोडक्ट मौजूद हैं. इसकी एनु्अल प्रोडक्शन कैपेसिटी 17.2 मिलियन यूनिट है.
ये भी पढ़ें- सोने में तूफानी तेजी से इन 3 NBFC को फायदा, लिस्ट में Muthoot Finance भी शामिल; 5 साल में दिया 205% तक रिटर्न
Aditya Infotech का वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय वर्ष 2025 में Aditya Infotech ने 31.11 अरब रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट 35.13 अरब रुपये रहा. इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 8.27 फीसदी और नेट प्रॉफिट मार्जिन 11.25 फीसदी रहा. कंपनी ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के अधिग्रहण से लगभग 7.78 अरब रुपये का पाया है.
वित्तीय तुलना D Link इंडिया बनाम Aditya Infotech
Particulars | Company | FY23 | FY24 | FY25 |
---|---|---|---|---|
Operating Profit (Rs m) | D-Link | 122.13 | 131.50 | 147.37 |
Aditya Infotech | 1,810.45 | 2,364.77 | 2,583.87 | |
Net Profit (Rs m) | D-Link | 86.36 | 92.63 | 104.26 |
Aditya Infotech | 1,083.11 | 1,151.72 | 3,513.69 | |
Operating Profit Margin (%) | D-Link | 10.34 | 10.64 | 10.65 |
Aditya Infotech | 7.89 | 8.46 | 8.27 | |
Net Profit Margin (%) | D-Link | 7.32 | 7.50 | 7.53 |
Aditya Infotech | 4.72 | 4.12 | 11.25 |
इंडस्ट्री के जोखिम और चुनौतियां
इस सेक्टर में तेजी के बावजूद कई चुनौतियां भी मौजूद हैं. AI और नई निगरानी तकनीकों के चलते पुराने उत्पाद जल्द अप्रचलित हो सकते हैं. चीन से इंपोर्ट होने वाले पार्ट पर निर्भरता सप्लाई चैन को प्रभावित कर सकती है. इसके अलावा कीमतों पर दबाव और सरकारी नीतियों के चलते निवेश बढ़ सकता है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.